Offbeat places near delhi for weekend: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है वो अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने पसंदिता जगह पहुंच जाते हैं।
दिल्ली के लोग भी घूमने-फिरने का खूब शौक रखते हैं, इसलिए वो भी हिल स्टेशन घूमने का प्लान बनाते रहते हैं। हिल स्टेशन घूमने की बात होती है, तो दिल्ली वाले शिमला या कुल्लू-मनाली की ही बात करते हैं।
लेकिन, अगर आप दिल्ली-एनसीआर के आसपास में स्थित किसी शानदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ टॉप ऑफबीट हिल स्टेशन के बारे जा रहे हैं, जिन्हें आप वीकेंड डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
पंगोट हिल स्टेशन (Why is Pangot famous)
दिल्ली-एनसीआर के आसपास में स्थित सबसे खूबसूरत और टॉप ऑफबीट हिल स्टेशन का जिक्र होता है, तो पंगोट का नाम जरूर लिया जाता है। यह उत्तराखंड की हसीन वादियों में स्थित एक शानदार और मनमोहक वीकेंड डेस्टिनेशन हो सकता है।
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित पंगोट में आप ठंडी हवाओं का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने पंगोट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। पंगोट पक्षी प्रेमियों लिए काफी लोकप्रिय स्थान माना जाता है।
- दूरी- दिल्ली एनसीआर से पंगोट की दूरी करीब 304 किमी है।
कनाताल हिल स्टेशन (Kanatal places to visit)
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद कानातल टेहरी गढ़वाल जिले का एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत ऑफबीट हिल स्टेशन माना जाता है। यहां दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के लोग समय-समय पर घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल फूलों के बाग और देवदार के पेड़ कानातल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां की हरियाली पर्यटकों को खूब लुभाती है। कानातल को हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। यहां आप टिहरी लेक, न्यू टिहरी डैम, सुरकंडा देवी मंदिर और कोडिया जंगल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी- दिल्ली एनसीआर से कनाताल की दूरी करीब 308 किमी है।
परवाणू हिल स्टेशन (Parwanoo places to visit)
अगर आप उत्तराखंड की हसीन वादियों से निकलकर हिमाचल की हसीन वादियों में पहुंचना चाहते हैं, तो परवाणु हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। परवाणु दिल्ली एनसीआर के आसपास में स्थित एक शानदार वीकेंड डेस्टिनेशन भी माना जाता है।
परवाणू हिल स्टेशन जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह शांतिपूर्ण वातावरण के लिए भी प्रसिद्ध है। इसलिए कई लोग दिल्ली की भाग-दौड़ भरी जिंदगी से दूर यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं। परवाणु में आप टिम्बर ट्रेल, फलों के बाग़, गुरुद्वारा नाडा साहिब और पिंजौर गार्डन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर सकते हैं।
- दूरी- दिल्ली एनसीआर से परवाणु की दूरी करीब 260 किमी है।
सिरमौर हिल स्टेशन (Why is Sirmaur famous)
हिमाचल प्रदेश के परवाणु से निकलकर अब सिरमौर की हसीन वादियों में घूमने के लिए पहुंचते हैं। सिरमौर नाहन जिले में पड़ता है, जो ऑफबीट हिल स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है। दिल्ली, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पंजाब जैसी जगहों से हर दिन हजारों लोग यहां घूमने पहुंचते हैं।
समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद सिरमौर में आप ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप चूड़धार, हब्बान घाटी, हरिपुरधार, भूरेश्वर महादेव और शिवालिक पर्वत जैसी शानदार जगहों को परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। सिमौर में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-दिल्ली एनसीआर से सिरमौर की दूरी करीब 260 किमी है।
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
दिल्ली एनसीआर के आसपास ऐसे अन्य कई बेहतरीन और शानदार ऑफबीट हिल स्टेशन हैं, जिन्हें आप परिवार, दोस्त या पार्टनर एक साथ एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं। जैसे-
दिल्ली एनसीआर से करीब 377 किमी की दूरी पर मौजूद चकराता, करीब 292 किमी की दूरी पर मौजूद नौकुचियाताल और करीब 255 किमी की दूरी पर मौजूद नाहन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta,kanatalkutir
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों