Hill stations near bathinda: पंजाब देश का एक चर्चित राज्य होने के साथ-साथ एक खूबसूरत और लोकप्रिय राज्य भी है। इस राज्य की खूबसूरती देखने हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
पंजाब के अमृतसर, चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला और जालंधर शहर के बारे लगभग हर कोई चर्चा करते रहता है, लेकिन बठिंडा भी एक ऐसा शहर है, जिसके बारे में कोई चर्चा नहीं करता है।
हालांकि, बठिंडा में घूमने के लिए कुछ अधिक चर्चित जगहें नहीं है, लेकिन शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद कुछ ऐसे शानदार हिल स्टेशन्स हैं, जिन्हें आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कसौली (Why is Kasauli famous)
बठिंडा के आसपास में स्थित किसी खूबसूरत और चर्चित हिल स्टेशन का नाम लिया जाता है, तो कसौली का नाम जरूर शामिल रहता है। पंजाब में जब भीषण गर्मी पगड़ी है, तो कसौली की हसीन वादियों के कई लोग मौज-मस्ती करने पहुंच जाते हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे जंगल, घास के मैदान और झील-झरने कसौली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। कसौली में आप क्राइस्ट चर्च, सनसेट प्वाइंट, मंकी पॉइंट और श्री बाबा बालक नाथ मंदिर जैसी खूबसूरत और ठंडी जगहों पर मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
- दूरी-बठिंडा से कसौली की दूरी करीब 272 किमी है।
नाहन (Nahan tourism)
समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद नाहन हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत मनमोहक हिल स्टेशन है। यह हिमाचल प्रदेश का एक छिपा हुआ खजाना भी कहा जाता है।
नाहन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ रोमांटिक और प्राकृतिक दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां के सड़के आपको एकदम साफ दिखाई देंगे। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। नाहन में आप चूड़धार, रेणुका झील, रेणुका जी और हबन घाटी जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी- बठिंडा से नाहन की दूरी करीब 272 किमी है।
सोलन (Solan is famous for)
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद सोलन सोलन एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यहां सिर्फ बठिंडा से नहीं, बल्कि पंजाब के लगभग हर शहर में सैलानी मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के हरे-भरे पेड़ और झील-झरने सोलन की खुब्सुर्तिमे चार चांद लगाने का काम करते हैं। सोलन एक रोमांटिक और हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। यहां की ठंडी हवाएं आपको चांद मिनटों में आपको अपना दीवाना बना लेंगी। सोलन में आप मशोबरा, कल्पा, परवाणू और नालदेहरा जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- दूरी-बठिंडा से सोलन की दूरी करीब 283 किमी है।
चैल (Why is Chail famous)
समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद चैल हिमाचल प्रदेश का एक चर्चित और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां देश के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।
शिवालिक की पहाड़ियों में मौजूद चैल की ठंडी हवाओं में आप खूब मस्ती और धमाल कर सकते हैं। चैल में आप चैल वन्यजीव अभयारण्य, पैलेस होटल, काली का टिब्बा और पहाड़ी की चोटी पर मौजूद सिद्ध बाबा का मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। चैल में आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
दूरी- बठिंडा से चैल की दूरी करीब 322 किमी है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों