Tips For Valentine's Day Trip: फरवरी साल एक ऐसा महीना होता है, जिसे प्यार करने वाले बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो जाती है।
वैलेंटाइन डे वीक एक ऐसा समय होता है, जब कपल्स एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं। यह समय एक-दूसरे को करीब से जानने और मोहब्बत करने का बेस्ट समय माना जाता है।
वैलेंटाइन डे वीक के खास मौके पर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए कई कपल्स घूमने का भी प्लान भी बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो सफर को यादगार और हसीन बनाने के लिए इन ट्रैवल टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
टिकट पहले से बुक करें
सफर पर निकलने से कुछ दिन पहले टिकट बुक करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप जाने और आने, दोनों का साइड का टिकट बुक कर लें। ऐसा नहीं कि जिस दिन जाना होगा उसी दिन ही टिकट बुक करेंगे।
आप ट्रिप में अकेले नहीं जा है कि एक दिन पहले बुक कर करें। ट्रिप पर आपके साथ आपका पार्टनर भी जा रहा है, इसलिए पहले टिकट बुक करना सही होता है। फरवरी के महीने में थोड़ी बहुत सर्दी भी पड़ती है, इसलिए पहले टिकट बुक करते हैं, तो अपनी पसंद की ट्रेन या बस सीट बुक कर सकते हैं।
रोमांटिक जगह को सेलेक्ट करें
वैलेंटाइन वीक यानी रोमांटिक पल। ऐसे में वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने के लिए रोमांटिक जगह का होना बहुत जरूरी है। अगर ट्रिप के लिए रोमांटिक डेस्टिनेशन को सेलेक्ट करते हैं, तो प्यार का रंग और भी अधिक गहरा हो जाता है। इसलिए ट्रिप पर जाने से पहले आपको रोमांटिक डेस्टिनेशन को ही सेलेक्ट करना चाहिए।
भारत में ऐसी कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जो रोमांटिक डेस्टिनेशन के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। इसके लिए आप जयपुर, उदयपुर, आगरा, कुल्लू-मनाली, डलहौजी, नैनीताल या मसूरी का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके अलावा आप दक्षिण भारत में कुमारकोम, मुन्नार या कूर्ग जैसी हसीन जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।
होटल की लोकेशन रोमांटिक होनी चाहिए
वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए रोमांटिक जगह सेलेक्ट करने के बाद बारी है, होटल की लोकेशन। कई बार होटल की लोकेशन ही कपल्स के बीच का प्यार चार गुणा अधिक बढ़ा देती है।
अगर आप पहाड़ों में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए जा रहे हैं, तो आप रूम ऐसी जगह बुक कीजिए, जहां से पहाड़ों का खूबसूरत और मनमोहक नजारा देख सकें। सामने पहाड़ और पहाड़ों पर उमड़ते बादल प्यार की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। आप पहाड़ों के अलावा समुद्र के किनारे भी रूम बुक करके वैलेंटाइन दे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
सेफ्टी का ध्यान जरूर रखें
किसी भी ट्रिप पर निकलने से पहले सेफ्टी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। खासकर, जब कपल्स एक साथ अपने शहर से दूर किसी पहाड़, रेगिस्तान या समुद्र किनारे घूमने जा रहे हैं, तो सेफ्टी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
कभी भी ट्रिप का प्लान ऐसी जगह नहीं करनी चाहिए, जहां सुरक्षा की गारंटी न हो। इसके अलावा आप कभी भी ऐसी जगहों का ट्रिप प्लान करें, जहां सुविधाओं की कमी है। पहाड़ों में अक्सर दूर-दूर तक कई चीजें आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं। कई बार पुलिस चौकी भी पास में नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें:कपल्स के लिए IRCTC का बड़ा तोहफा, Valentine Week के लिए लाया खास पैकेज
इन चीजों का भी ध्यान रखें
वैलेंटाइन ट्रिप पर पार्टनर के साथ निकलने से पहले आपको अन्य कई टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करने की जरूरत है। जैसे-
- फरवरी महीने के शुरुआती दिनों में सुबह और शाम को ठंड कुछ अधिक ही ठंड पड़ती है, ऐसे में मौसम के हिसाब में पकडे पैक करना कतई न भूलें।
- ट्रिप पर जाने से पहले कुछ जरूरी दवाइयां-जैसे सर्दी, बुखार, सिर दर्द, पेड़ दर्द, उल्टी आदि बीमारी की दवाइयां पैक करना न भूलें।
- सफर को यादगार और हसीन बनाने के लिए आप पार्टनर के लिए कुछ गिफ्ट भी पैक कर सकते हैं।
Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों