मसूरी जाने का सबसे सही तरीका, जानें कैसे कर सकते हैं सस्ते में प्लान?

मसूरी में आप मात्र 10 हजार में 2 रातें गुजार सकते हैं। यहां होटल और खाने का खर्चा काफी कम होता है।

mussoorie trip from delhi

दोस्तों अगर आपको ऑफिस से बस 2 दिनों की छुट्टी मिली है और आप कहीं ट्रैवल करना चाहते हैं, तो आज हम आपको मसूरी जाने का सबसे सस्ता तरीका बताने वाले हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप मात्र 10 हजार में मसूरी की खूबसूरत वादियों का मजा ले पाएंगे।

दिल्ली से देहरादून कैसे जाएं?

अगर आप दिल्ली से मसूरी जा रहे हैं, तो सबसे पहले दिल्ली से देहरादून के लिए बस की टिकट लें। आप AC बस से ट्रैवल करना पसंद करते हैं, तो आपको 800 से 900 रुपये की टिकट मिलेगी।

कोशिश करें कि आप उत्तराखंड रोडवेज बस से ट्रैवल करें, क्योंकि ये टिकट आपको बस 300 - 350 तक में ही मिल जाएगी। भले ही इसमें आप AC का मजा नहीं उठा पाएंगे, लेकिन अगर आप पहाड़ों की खुशबू में घुलना चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट चॉइस है। बस से देहरादून पहुंचने में आपको 5 से 6 घंटे लग जाएंगे, इसलिए आप सुबह जल्दी बस पकड़ें।

रेंट पर कैसे लें स्कूटी?

bike rental in mussoorie

देहरादून बस स्टैंड पहुंचने के बाद, आपको स्कूटी रेंट पर लेनी है। अगर आप गर्लफ्रेंड के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये आपके लिए सबसे सही ऑप्शन है। बस स्टैंड के बाहर ही आपको कई शॉप नजर आएंगी, जहां से आप स्कूटी रेंट पर ले सकेंगे। अगर आप कैब बुक करते हैं, तो आपको एक दिन के लिए 2500-3000 रुपए कैब के लिए देने होंगे। इसलिए स्कूटी से ट्रैवल करना आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। (मसूरी में घूमने की जगह)

मसूरी में स्कूटी के लिए एक दिन का किराया?

स्कूटी का एक दिन का किराया 600 - 700 रुपये हैं। स्कूटी के बदले आपको शॉप मालिक को अपना ओरिजनल आधार कार्ड देना होगा। स्कूटी में पेट्रोल का खर्चा आपको खुद देना होगा, लेकिन इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप 500-1000 के पेट्रोल में 2 दिन मसूरी आसानी से घूम सकते हैं।

स्कूटी के अलावा आप बाईक भी रेंट पर ले सकते हैं, लेकिन बाइक का किराया 900 से 1000 हजार तक है। अगर आप स्कूटी पर मसूरी में घूमने के लिए निकलते हैं, तो आपके लिए ये काफीकंफर्टेबल रहेगा।

इसे भी पढ़ें-देहरादून जाएं तो इन जगहों से खरीदारी करना न भूलें

मसूरी में होटल का किराया?

cheapest hotels in mussoorie

मसूरी में होटल 800 से 1000 हजार की रेंज में आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप 5 से 6 लोगों के ग्रुप के साथ ट्रैवल कर रहे हैं, तो आपके लिए हॉस्टल सबसे सही ऑप्शन है, क्योंकि यहां 400-500 रुपये में एक रात का स्टे मिल जाता है। अगर आपने ये ट्रिप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्लान किया है तो आपके लिए होटल में रुकना ही बेस्ट है। इसके अलावा आपको यहां शॉपिंग के लिए भी काफी यूनिक चीजें देखने को मिलेंगी, लेकिन अगर आप कोई चीज खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको काफी मोल-भाव करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां आपको एक छोटा पर्स भी 300 रुपये के नीचे नहीं मिलेगा। (देहरादून के फेमस शॉपिंग प्लेस)

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड की इन मॉल रोड पर जमकर रहती है लोगों की भीड़, देखने को मिलती है रौनक

स्कूटी वापस करने का प्रोसेस?

दो दिन मसूरी में गुजारने के बाद आपको देहरादून आकर वापस स्कूटी जमा कराना होगा। स्कूटी पूरी तरह से जांच के बाद ही वापस ली जाएगी। अगर स्कूटी का कोई भी हिस्सा टूटा हुआ होगा, तो आपको इसके अलग से चार्ज भरने होंगे। इसलिए कोशिश करें कि स्कूटी लेने से पहले चारो तरफ से फोन में वीडियो बना लें, ताकि दुकानदार आप पर झूठा इल्जाम न लगा सके।

इसके अलावा अगर आप कुछ और दिन मसूरी में बिताना चाहते हैं, तो आप स्कूटी के मालिक से फोन पर बात करके स्कूटी रेंट की डेट आगे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको वापस देहरादून जाने की जरूरत नहीं है। दोस्तों देहरादून से मसूरी का रास्ता स्कूटी पर कवर करने में आपको काफी मजा आने वाला है, क्योंकि इसमें आपको कोई रोक-टोक नहीं होगी। आप अपनी मर्जी से कहीं भी घूम-फिर सकते हैं।

आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP