पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी अपने अद्भुत और मनोरम दृश्यों की लिए जानी जाती है। देहरादून से लगभग 33 किलोमीटर दूर इस हिल स्टेशन में ऐसी कई जगह हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं। यहां कई एडवेंचर एक्टिविटीज की जा सकती हैं। मॉल रोड की छोटी-बड़ी दुकानों से शॉपिंग कर सकते हैं। मोमोज और थुपका जैसे व्यंजनों का मजा लिया जा सकता है और पहाड़ों वाली स्पेशल मैगी को कैसे भूला जा सकता है?
गर्मी की छुट्टियां पड़ते ही लोग पहाड़ों की ओर भागने लगते हैं। देहरादून और मसूरी क्योंकि दिल्ली से पास पड़ते हैं, इसलिए लोगों की भीड़ मसूरी में बहुत ज्यादा देखी जा सकती है। अगर आप मसूरी घूमने का प्लान कर भी रहे हैं, तो आपको इसके आसपास ऐसी जगहों की तलाश करनी चाहिए, जिसे लोगों ने कम एक्सप्लोर किया हो। मसूरी के आसपास ऐसी बहुत-सी अनएक्सप्लोर्ड जगहें हैं, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए। इस आर्टिकल के जरिए उनके बारे में जानें और अगली ट्रिप अपनी प्लान कर लें।
चार दुकान
क्या आपने इस जगह के बारे में सुना है? यह लंडौर के राजमंडी एरिया के पास स्थित है। इसे अपर मसूरी भी कहा जाता है और एक बहुत सुंदर चर्च से यह सटा हुआ है। इस जगह के नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी यह है कि यहां 4 दुकानें एक-दूसरे से लगकर बनी हुई हैं। ये चारों दुकानें एक लंबे वक्त से लोगों को स्नैक्स और चाय सर्व करती आ रही हैं। इस जगह का महत्व भी यह दुकानें बढ़ाती हैं। बन अंडे से लेकर स्पाइसी मैगी का मजा यहां पर लिया जाता है।
वहीं यहां एक छोटा-सा बाजार भी है, जिसे आप घूम सकते हैं। आसपास का खूबसूरत व्यू और चाय की चुस्की का मजा लेते हुए इस एरिया को एक्सप्लोर करें। इसी के पास छोटा-सा झरना भी है, जहां पिकनिक के लिए भी जाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की इन फेमस मॉल रोड पर होती है सबसे अधिक रौनक
सैंजी गांव
इसका नाम तो यकीनन आपने नहीं सुना होगा। इसे सैंजी-भटौली के नाम से जाना जाता है और यह पिछले कुछ समय में पर्यटकों के लिए हॉट-स्पॉट बना जा रहा है। यह गांव अपनी एक परंपरा के कारण काफी चर्चित हुआ है। गांव के घरों में भुट्टे टांगने की परंपरा के कारण इसे कॉर्न विलेज के नाम से भी जाना जाता है। वे लोग घर के बाहर मक्के इसलिए टांगते हैं, ताकि उसे सुखाकर अगली फसल की बुवाई के लिए बीज तैयार की जा सके (मसूरी की खूबसूरत जगहें)।
यही कारण है कि धीरे-धीरे लोग इस कॉर्न विलेज को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। यहां अब धीरे-धीरे होमस्टे और गेस्ट हाउस की सुविधा की जाने लगी है। केंप्टी फॉल से लगभग 5 किलोमीटर दूर इस गांव की खूबसूरती देखने लायक है। स्वच्छता के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं और ऑथेंटिक गांव का खाना खाने के लिए आपको यहीं रुकना चाहिए। आप इसके आसपास केंप्टी फॉल, जुनू और किमाड़ी वॉटरफॉल आदि जगहों पर भी जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के बेहद पास बसा है भारत का पहला हिल स्टेशन, जानें इसे किसने बसाया
जबरखेत नेचर रिजर्व
अगर आपको प्रकृति के और करीब जाना है और सुकून से रहना है, तो मसूरी से लगभग 8 किलोमीटर जबरखेत नेचर रिजर्व जरूर घूमें। भीड़भाड़ से अलग और दूर इस जगह में आप हाइकिंग और ट्रेकिंग कर सकते हैं। इस रिजर्व में आपको फ्लोरा और फौना की तमाम वैरायटी देखने को मिलेंगी। इतने मशरूम आपने कहीं देखने को नहीं मिलेंगे, जो इस रिजर्व को एक्सप्लोर करते आप देख सकेंगे। जानवरों के देखना यहां भले ही थोड़ा मुश्किल हो, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद हो सकता है आपको बाघ, काले भालू, लंगूर, वाइल्ड कैट्स और जंगली सुअर देखने को मिल सकते हैं (भारत की हाइकिंग डेस्टिनेशन)।
अब बताइए, आपने भी इन जगहों के बारे में नहीं पता था न? अगली दफा अपनी ट्रिप प्लान करें, तो मसूरी से आगे इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। अगर लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों