उत्तराखंड की इन मॉल रोड पर जमकर रहती है लोगों की भीड़, देखने को मिलती है रौनक

Best Mall Roads In Uttarakhand: अगर आप भी हसीन पहाड़ों में घूमने का शौक रखते हैं, तो आइए उत्तराखंड की कुछ फेमस मॉल रोड के बारे में जानते हैं।

 

famous mall roads in uttarakhand

हिल स्टेशन घूमने का मजा तब चार गुणा अधिक बढ़ जाता है जब कोई उस हिल स्टेशन की मॉल रोड की रौनक से रूबरू होता है। एक तरह से मॉल रोड किसी भी हिल स्टेशन की जान होती है। मॉल रोड के बिना हिल स्टेशन की रौनक खराब लगती है।

मॉल रोड से शॉपिंग करना, किनारे-किनारे मौजूद फूड स्टॉल पर स्वाद चखना और शाम के समय हसीन नजारों के बीच टहलना लगभग हर को पसंद करना चाहेगा। ऐसे में अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि उत्तराखंड में मौजूद किस मॉल रोड पर सबसे अधिक रौनक रहती है तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड की उन मॉल रोड के बताने जा रहे हैं, जगह सुबह से लेकर शाम तक रौनक ही रौनक रहती है। आइए जानते हैं।

मसूरी मॉल रोड (Mussoorie Mall Road)

Mussoorie Mall Road

उत्तराखंड में मौजूद सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय मॉल रोड की बात होती है, तो सबसे पहले मसूरी मॉल रोड का जिक्र होता है। यहां सुबह से लेकर शाम तक सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं।

मसूरी मॉल रोड पर शाम होते हैं हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचने लगाते हैं और देर रात तक मॉल रोड पर ही घूमते रहते हैं। रात के समय जब स्ट्रीट लाइट्स और दुकानों की लाइट्स जलती हैं रोड की रौनक और भी हसीन हो जाती है। कई लोग मॉल रोड के किनारे-किनारे म्यूजिक लगाकर डांस भी करते हैं। मसूरी मॉल रोड की रौनक से लेखक भी अवगत हो चुका है।

इसे भी पढ़ें:इस बार किरंदुल की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बनाएं, मन झूम उठेगा

लैंसडाउन मॉल रोड (Lansdowne Mall Road)

Lansdowne Mall Road

उत्तराखंड का लैंसडाउन एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां हर मौसम में घूमने घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। हसीन पहाड़ों, ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ और घास के मैदान इस हिल स्टेशन में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

लैंसडाउन की मॉल रोड की किसी हसीन जगह से कम नहीं है। यहां मौजूद खाने-पीने की दुकान से लेकर शॉपिंग करने की दुकान भरे पड़े हैं। सूरज ढलते ही यहां सैलानियों की भीड़ लगने लगती है और देर रात तक रोड पर घूमते रहते हैं।

नैनीताल मॉल रोड (Nainital Mall Road)

Nainital Mall Road

उत्तराखंड की फेमस और लोकप्रिय मॉल रोड का जिक्र हो रहा हो और नैनीताल मॉल रोड की बात न ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। एक साइड खाने-पीने और कपड़े की हजारों दुकान और दूसरे साइड स्थित नैनी झील के चलते मॉल रोड की खूबसूरती और ही अधिक बढ़ जाती है।

नैनीताल मॉल रोड पर सुबह से ही चहल-पहल स्टार्ट हो जाती है और सूरज ढलते ही मॉल रोड की इसका नजारा एक हसीन दृश्य में तब्दील हो जाता है। हजारों लोग मॉल पर हाथों में हाथ डालें घूमते रहते हैं, तो वहीं हजारों लोग रोड के किनारे लजीज स्ट्रीट फ़ूड स्वाद चख रहे होते हैं।

इसे भी पढ़ें:शिमला नहीं, अब यह जगह बन रही है सैलानियों की पहली पसंद


अल्मोड़ा मॉल रोड (Almora Mall Road)

Almora Mall Road

समुद्र तल से लगभग 1 हजार मीटर से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद अल्मोड़ा उत्तराखंड का एक बेहद ही खूबसूरत और हसीन हिल स्टेशन है। यहां हर मौसम में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अल्मोड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम मॉल मॉल रोड भी करती है। रात में जब मॉल रोड की स्ट्रीट लाइट्स जलती है, तो रोड की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है। यहां देर रात तक कई लोग परिवार, पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमते रहते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP