हिल स्टेशन घूमने का मजा तब चार गुणा अधिक बढ़ जाता है जब कोई उस हिल स्टेशन की मॉल रोड की रौनक से रूबरू होता है। एक तरह से मॉल रोड किसी भी हिल स्टेशन की जान होती है। मॉल रोड के बिना हिल स्टेशन की रौनक खराब लगती है।
मॉल रोड से शॉपिंग करना, किनारे-किनारे मौजूद फूड स्टॉल पर स्वाद चखना और शाम के समय हसीन नजारों के बीच टहलना लगभग हर को पसंद करना चाहेगा। ऐसे में अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि उत्तराखंड में मौजूद किस मॉल रोड पर सबसे अधिक रौनक रहती है तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड की उन मॉल रोड के बताने जा रहे हैं, जगह सुबह से लेकर शाम तक रौनक ही रौनक रहती है। आइए जानते हैं।
उत्तराखंड में मौजूद सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय मॉल रोड की बात होती है, तो सबसे पहले मसूरी मॉल रोड का जिक्र होता है। यहां सुबह से लेकर शाम तक सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं।
मसूरी मॉल रोड पर शाम होते हैं हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचने लगाते हैं और देर रात तक मॉल रोड पर ही घूमते रहते हैं। रात के समय जब स्ट्रीट लाइट्स और दुकानों की लाइट्स जलती हैं रोड की रौनक और भी हसीन हो जाती है। कई लोग मॉल रोड के किनारे-किनारे म्यूजिक लगाकर डांस भी करते हैं। मसूरी मॉल रोड की रौनक से लेखक भी अवगत हो चुका है।
इसे भी पढ़ें: इस बार किरंदुल की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बनाएं, मन झूम उठेगा
उत्तराखंड का लैंसडाउन एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां हर मौसम में घूमने घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। हसीन पहाड़ों, ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ और घास के मैदान इस हिल स्टेशन में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
लैंसडाउन की मॉल रोड की किसी हसीन जगह से कम नहीं है। यहां मौजूद खाने-पीने की दुकान से लेकर शॉपिंग करने की दुकान भरे पड़े हैं। सूरज ढलते ही यहां सैलानियों की भीड़ लगने लगती है और देर रात तक रोड पर घूमते रहते हैं।
उत्तराखंड की फेमस और लोकप्रिय मॉल रोड का जिक्र हो रहा हो और नैनीताल मॉल रोड की बात न ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। एक साइड खाने-पीने और कपड़े की हजारों दुकान और दूसरे साइड स्थित नैनी झील के चलते मॉल रोड की खूबसूरती और ही अधिक बढ़ जाती है।
नैनीताल मॉल रोड पर सुबह से ही चहल-पहल स्टार्ट हो जाती है और सूरज ढलते ही मॉल रोड की इसका नजारा एक हसीन दृश्य में तब्दील हो जाता है। हजारों लोग मॉल पर हाथों में हाथ डालें घूमते रहते हैं, तो वहीं हजारों लोग रोड के किनारे लजीज स्ट्रीट फ़ूड स्वाद चख रहे होते हैं।
इसे भी पढ़ें: शिमला नहीं, अब यह जगह बन रही है सैलानियों की पहली पसंद
समुद्र तल से लगभग 1 हजार मीटर से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद अल्मोड़ा उत्तराखंड का एक बेहद ही खूबसूरत और हसीन हिल स्टेशन है। यहां हर मौसम में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
अल्मोड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम मॉल मॉल रोड भी करती है। रात में जब मॉल रोड की स्ट्रीट लाइट्स जलती है, तो रोड की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है। यहां देर रात तक कई लोग परिवार, पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमते रहते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।