दिल्‍ली के इस पार्क में एक साथ देख सकते हैं दुनिया के 7 अजूबे

दुनिया के सात अलूबों के बारे में आपने सुना होगा मगर, दिल्‍ली में एक ऐसा पार्क जहां आप इन सातों अजूबों को एक साथ देख सकती हैं। आइए इस पार्क के बारे में आपको बताते हैं। 

Wonders of world park, delhi monuments

आप सभी ने दुनिया के सात अजूबों के बारे में सुना और पढ़ा होगा। हर कोई इन अजूबों को देखने की चाहत रखता है। मगर, इसके लिए अलग-अलग देश ट्रैवल करना आसान नहीं है। मगर, दिल्‍ली वालों के लिए एक साथ सातों अजूबों को देखना अब मुमकिन है। इसके लिए उन्‍हें रोम, फ्रांस, इजिप्‍ट या फिर उन जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जहां पर यह अजूबे मौजूद हैं।

इतना ही नहीं इन अजूबों को देखने के लिए लोगों न तो ज्‍यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी और न ही पासपोर्ट वीजा की। दरअसल, दिल्‍ली के सराय काले खां में एक पार्क तैयार किया गया है जिसका नाम ‘वंडर्स ऑफ द वर्ल्‍ड’ है। इस पार्क में दुनिया के सातों अजूबों की रैप्लिका तैयार की गई हैं। इनकी सबसे खास बात यह है कि इन्‍हें कबाड़ से तैयार किया गया है। आइए आज आपको इस पार्क की सैर कराते हैं और इसके बारे में खास बातें बताते हैं।

Wonders of world park travel delhi

ताज महल से लेकर आइफिल टावर तक सब कुछ है इस यहां

साउथ ईस्‍ट दिल्‍ली के सराय काले खां बस टर्मिनल के पास एक पार्क तैयार कराया गया है। इस पार्क की बेस्‍ट बात यह है कि आपको यहां पर आगरा के ताजमहल से लेकर, गीजा का ग्रेट पिरामिड, पैरिस का आइफिल टावर और दूसरे सभी अजूबे देखने को मिल जाएंगे। हां यह बात अलग है कि हू-ब-हू दिखने वाले यह अजूबे असल अजूबों की तरह विशाल नहीं है। इन्‍हें उस तरह से बनाया भी नहीं गया है, जिस तरह से असल अजूबों को बनाया गया है।

जैसे यहां बना तज महल संगमरमर के पत्‍थरों से नहीं बना, लेकिन खूबसूरती के मामले में यह किसी से कम नहीं है। ताज महल 4 मिनारों को साइकल के स्‍पेयर पार्ट्स से बनाया गया है। यह पार्क वीकेंड्स पर फैमिली के साथ समय बिताने के लिए बहुत ही अच्‍छा है। यहां पर आप आकर पिकनिक मना सकती हैं और तस्‍वीरें भी क्लिक करा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें :दिल्ली के इन अम्यूजमेंट पार्कों में घूमने जाएं और वीकेंड का भरपूर मजा लें

Wonders of world park delhi tourism

कबाड़ से बना है पार्क

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस पार्क में मौजूद सभी अजूबों की रैप्लिका को कबाड़ से बनाया गया है। यह कबाड़ सराय काले खां के पास राजीव गांधी स्मृति वन में मेटल स्क्रैप से लाया गया है।

7 वंडर पार्क को तैयार करने में लगभग 4.7 करोड़ रपए खर्च किए गए हैं। यह पार्क 10 एकड़ में बनाया गया है, जिसमें 5 एकड़ में केवल अजूबों की रेप्लिका ही बनाई गई हैं।

Wonders of world park places in delhi

Recommended Video

Embed Code:

बच्‍चों के लिए है खास

इस पार्क में सात अजूबों की रेप्लिका को देखने के अलावा मॉर्निंग वॉक भी की जा सकती है। यहां वॉक करने के लिए लंबा वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है। बच्‍चों के खेलने के लिए भी यहां काफी झूले लगाए गए हैं। यहां पर रबड़ का प्‍लेइंग जोन भी बनाया गया है। यहां बच्‍चे आराम से खेल भी सकते हैं। यदि खेलते वक्‍त बच्‍चे गिर जाए तो यहां पर उनको चोट लगने का डर नहीं है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP