आप सभी ने दुनिया के सात अजूबों के बारे में सुना और पढ़ा होगा। हर कोई इन अजूबों को देखने की चाहत रखता है। मगर, इसके लिए अलग-अलग देश ट्रैवल करना आसान नहीं है। मगर, दिल्ली वालों के लिए एक साथ सातों अजूबों को देखना अब मुमकिन है। इसके लिए उन्हें रोम, फ्रांस, इजिप्ट या फिर उन जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जहां पर यह अजूबे मौजूद हैं।
इतना ही नहीं इन अजूबों को देखने के लिए लोगों न तो ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी और न ही पासपोर्ट वीजा की। दरअसल, दिल्ली के सराय काले खां में एक पार्क तैयार किया गया है जिसका नाम ‘वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड’ है। इस पार्क में दुनिया के सातों अजूबों की रैप्लिका तैयार की गई हैं। इनकी सबसे खास बात यह है कि इन्हें कबाड़ से तैयार किया गया है। आइए आज आपको इस पार्क की सैर कराते हैं और इसके बारे में खास बातें बताते हैं।
ताज महल से लेकर आइफिल टावर तक सब कुछ है इस यहां
साउथ ईस्ट दिल्ली के सराय काले खां बस टर्मिनल के पास एक पार्क तैयार कराया गया है। इस पार्क की बेस्ट बात यह है कि आपको यहां पर आगरा के ताजमहल से लेकर, गीजा का ग्रेट पिरामिड, पैरिस का आइफिल टावर और दूसरे सभी अजूबे देखने को मिल जाएंगे। हां यह बात अलग है कि हू-ब-हू दिखने वाले यह अजूबे असल अजूबों की तरह विशाल नहीं है। इन्हें उस तरह से बनाया भी नहीं गया है, जिस तरह से असल अजूबों को बनाया गया है।
जैसे यहां बना तज महल संगमरमर के पत्थरों से नहीं बना, लेकिन खूबसूरती के मामले में यह किसी से कम नहीं है। ताज महल 4 मिनारों को साइकल के स्पेयर पार्ट्स से बनाया गया है। यह पार्क वीकेंड्स पर फैमिली के साथ समय बिताने के लिए बहुत ही अच्छा है। यहां पर आप आकर पिकनिक मना सकती हैं और तस्वीरें भी क्लिक करा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें :दिल्ली के इन अम्यूजमेंट पार्कों में घूमने जाएं और वीकेंड का भरपूर मजा लें
कबाड़ से बना है पार्क
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस पार्क में मौजूद सभी अजूबों की रैप्लिका को कबाड़ से बनाया गया है। यह कबाड़ सराय काले खां के पास राजीव गांधी स्मृति वन में मेटल स्क्रैप से लाया गया है।
Recommended Video
बच्चों के लिए है खास
इस पार्क में सात अजूबों की रेप्लिका को देखने के अलावा मॉर्निंग वॉक भी की जा सकती है। यहां वॉक करने के लिए लंबा वॉकिंग ट्रैक बनाया गया है। बच्चों के खेलने के लिए भी यहां काफी झूले लगाए गए हैं। यहां पर रबड़ का प्लेइंग जोन भी बनाया गया है। यहां बच्चे आराम से खेल भी सकते हैं। यदि खेलते वक्त बच्चे गिर जाए तो यहां पर उनको चोट लगने का डर नहीं है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों