गर्मियों में चेरापूंजी घूमने जाएं तो जरूर करें ये चीजें

गर्मियों के मौसम में हम सभी तपती धूप से दूर जाना चाहते हैं। ऐसे में आप चेरापूंजी जा सकते हैं और इस मौसम में कई बेहतरीन चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

What is special in Cherrapunji

गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग बाहर घूमने से बचते हैं, क्यांकि तपती धूप उन्हें परेशान करती है। ऐसे में आपको उन जगहों पर घूमने की प्लानिंग करनी चाहिए, जो आपको गर्मी और धूप से कुछ राहत पहुंचा सके। ऐसे में चेरापूंजी घूमना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। यह पृथ्वी पर सबसे अधिक नमी वाले स्थानों में से एक है। यहां पर घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, जो आपको प्रकृति की खूबसूरती का अहसास करवाती हैं। यह स्थान जंगलों, प्राकृतिक गुफाओं और समृद्ध वनस्पतियों और जीवों से भी प्रचुर है। अगर आप धरती पर स्वर्ग देखना चाहते हैं तो आपको मेघालय में चेरापूंजी जरूर जाना चाहिए।

खासतौर से, गर्मी के मौसम में आप यहां पर बहुत कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको चेरापूंजी में स्थित कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आपको गर्मी के मौसम में जरूर जाना चाहिए-

डेनथलेन वॉटरफॉल को करें एक्सप्लोर (Dainthlen Waterfall)

डेनथलेन वॉटरफॉल चेरापूंजी में देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह चेरापूंजी के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, जिसके पास प्राकृतिक चट्टानों पर नक्काशी एक ’थलेन’ या अजगर की कहानी बताती है, जिसे वॉटरफॉल के शीर्ष पर मार दिया गया था। यह चेरापूंजी में सबसे अच्छे ऑफबीट स्थानों में से एक हैं। आप यहां पर पिकनिक का मजा ले सकते हैं या फिर स्विमिंग, ट्रैकिंग और फोटोग्राफी का आनंद भी लिया जा सकता है।

देखें नोहकलिकाई फॉल्स (Nohkalikai Falls)

Nohkalikai Falls in Cherrapunji

गर्मी के मौसम में अगर आप मेघालय जा रहे हैं तो आपको नोहकलिकाई फॉल्स जरूर देखना चाहिए। यह फॉल्स भारत का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है और यह चेरापूंजी में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यह वॉटरफॉल एक बार में 1,115 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है। साथ ही, हरे-भरे जंगल इस वॉटरफॉल की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाते हैं। यहां पर आपक नेचर वॉक से लेकर ट्रैकिंग, कैंपिंग, स्विमिंग और फोटोग्राफी का आनंद उठा सकते हैं।

जाएं इको पार्क (Eco Park)

मेघालय में आप इको पार्क घूमने की प्लानिंग भी कर सकते हैं इको पार्क आसपास की पहाड़ियों और मैदानों का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। हरे-भरे परिदृश्य को निहारते हुए यहां पर आराम करने और टहलने के लिए यह एक बेहद ही खूबसूरत जगह है।

मावसमाई गुफा को करें एक्सपीरियंस (Mawsmai Cave)

Mawsmai Cave

मावसमाई गुफा वास्तव में एक चूना पत्थर की गुफा है जो आपको एक बेहद ही थ्रिलिंग अंडरग्राउंड एक्सपीरियंस देती है। आप यहां पर स्टैलेक्टाइट और स्टैलेग्माइट फोरमेशन का पता लगा सकते हैं। चूंकि गुफा में अच्छी रोशनी है, इसलिए आप यहां पर बिना किसी परेशानी के घूम सकते हैं।

थंगखारंग पार्क (Thangkharang Park)

थंगखारंग पार्क शिलांग और चेरापूंजी में घूमने लायक कई बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां का मुख्य आकर्षण एक चट्टान है जो एक शिवलिंग जैसा दिखता है और साथ ही साथ किनरेम झरना है। आप गर्मी व मानसून के दौरान इस जगह पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप यहां पर प्रकृति की सैर कर सकते हैं और साथ ही साथ फोटोग्राफी का आनंद उठा सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह भी पढ़ें- चिलचिलाती गर्मी में भारत की इन ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाएं

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP