herzindagi
spending time in nature beauty

प्रकृति के बीच अधिक समय बिताने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

अगर आप नियमित रूप से अपना कुछ समय प्रकृति के बीच बिताती हैं तो इससे आपकी हेल्थ को बहुत अधिक लाभ मिलता है।
Editorial
Updated:- 2022-07-31, 11:04 IST

शहरी क्षेत्रों में लोगों के पास प्रकृति के बीच रहकर समय बिताने के ऑप्शन बेहद ही सीमित होते जा रहे हैं। आज के समय में लोग अपना अधिकतर समय एसी के कमरों में बिताना पसंद करते हैं। यह भले ही एक कंफर्टेबल ऑप्शन हो, लेकिन वास्तव में इसे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि कुछ समय प्रकृति के बीच रहकर भी बिताया जाए।

अधिकतर लोगों को भले ही प्रकृति में समय बिताना समय की बर्बादी लगता हो, लेकिन थोड़ी ताजी हवा, हमारी त्वचा पर सूरज की किरणें, रेत में नंगे पैर चलने से आपको बहुत सारे छोटे-छोटे सुख मिल सकते हैं, जिससे हम और भी अधिक तरोताजा महसूस कर सकते हैं। भले ही आपके लिए कहीं दूर जाना संभव ना हो, लेकिन आप अपने एरिया के गार्डन एरिया में ही कुछ वक्त बिताएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको प्रकृति के बीच समय बिताने के कुछ हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं-

शॉर्ट टर्म मेमोरी में होता है सुधार

short term memory

सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन फूलों और पेड़ों के साथ थोड़ा सा समय वास्तव में आपकी याददाश्त में सुधार कर सकता है। जी हां, मिशिगन विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह पाया गया कि प्रकृति के बीच समय बिताना व्यक्ति की शॉर्ट टर्म मेमोरी में सुधार करता है। तो अब आप भी कुछ वक्त प्रकृति के बीच बिताएं और अपनी याददाश्त को बेहतर बनाएं।

इसे जरूर पढ़ें-प्रकृति के करीब रहने से नहीं होती आपको ये बीमारियां, तनाव भी होता है दूर

तनाव को करे कम

स्क्रीन से भरी इस दुनिया में हर व्यक्ति किसी ना किसी तरह के तनाव(तनाव मुक्त रहने का तरीका) से गुजर ही रहा है। लेकिन कभी-कभी खुद को अनप्लग करने और बाहर जाने के लिए समय निकालना तनाव को कम करने में किसी चमत्कार की तरह काम कर सकता है। दरअसल, प्रकृति में समय बिताने पर हमारे दिमाग पर शांत प्रभाव पड़ता है, भले ही इसका मतलब हर दिन सिर्फ पांच मिनट के लिए बाहर जाना हो। आप चाहें तो कुछ वक्त पार्क में ही बिताएं। इस दौरान टहलना या कुछ एक्सरसाइज करने से आपको अतिरिक्त लाभ मिल सकता है।

विटामिन डी के लेवल को करे बूस्ट अप

vitamin d

यकीनन बहुत अधिक धूप त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है और संभवतः कैंसर का कारण बन सकती है। लेकिन अगर सुबह की धूप में 15 से 20 मिनट तक समय बिताया जाए तो ऐसे में आपका शरीर विटामिन डी को अवशोषित कर सकेगा, जिससे हड्डियों को मजबूत करने, कैंसर, टाइप 1 मधुमेह और मल्टीपल स्केलेरोसिस के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।

आंखों के लिए लाभदायक

हम अपना अधिकतर समय स्क्रीन के आगे बिताते हैं, जिससे आंखों की रोशनी खराब हो सकती है। बाहर जाने से हमारी आंखों को कंप्यूटर, टेलीविजन या स्मार्टफोन देखने से आराम मिलता है। ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि जो बच्चे बाहर समय बिताते हैं, वे जीवन में बाद में मायोपिया विकसित करने के जोखिम को कम करते हैं।

नींद में सुधार

sleep

प्राकृतिक प्रकाश में समय बिताने से हमारे शरीर को नींद के पैटर्न को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इसलिए कुछ वक्त प्रकृति के बीच अवश्य बिताना चाहिए। जब सूरज ढल जाता है, तो हमारा दिमाग रात की अच्छी नींद लेने में मदद करने के लिए मेलाटोनिन का सही स्तर छोड़ता है।

मजबूत होती है प्रतिरक्षा प्रणाली

सिर्फ खान-पान का ही प्रतिरक्षा प्रणाली पर सकारात्मक असर नहीं पड़ता है, बल्कि आपका लाइफस्टाइल भी इसमें अहम् भूमिका निभाता है। शोध से पता चला है कि बाहर जाने और पर्याप्त धूप लेने से प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है। इसलिए, बीमारी से लड़ने और स्वस्थ रहने के लिए थोड़ी देर बाहर अवश्य टहलें या बाहर थोड़ी मस्ती का आनंद लें।(कमजोरप्रतिरक्षा प्रणालीके लक्षण)

इसे जरूर पढ़ें-प्राकृतिक भंडार की असीम खूबसूरती से भरपूर हैं भारत की ये जगहें


तो अब आप भी इन फायदों को जानने के बाद अपने दिन का कुछ वक्त प्रकृति के बीच अवश्य बिताएं और खुद को अधिक हेल्दी बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।