शाहरुख ऐसे घूमते हैं अनुष्का और कैट के साथ मुंबई

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के साथ भला कोई भी लड़की राइड पर जाने से मना कर सकती है क्या! ऐसा ही कुछ हाल कैट और अनुष्का का भी रहता है। शाहरुख खान के साथ मुंबई घूमने का मौका हो तो भला बॉलीवुड की टॉप 2 एक्ट्रेस्स कैसे मना कर सकती हैं।

shahrukh khan travel

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के साथ भला कोई भी लड़की राइड पर जाने से मना कर सकती है क्या! ऐसा ही कुछ हाल कैट और अनुष्का का भी रहता है। शाहरुख खान के साथ मुंबई घूमने का मौका हो तो भला बॉलीवुड की टॉप 2 एक्ट्रेस्स कैसे मना कर सकती हैं।

शाहरुख खान के साथ हाल ही में अनुष्का और कैट मुंबई घूमने के लिए निकल पड़ी जिसकी कुछ दिलचस्प फोटो दोनों ही एक्ट्रेस्स ने अपने इंस्टा पर शेयर की है। दरअसल शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा एक साथ आनंद एल. पाय की फिल्म ‘Zero’ में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें कि आनंद एल राय के साथ शाहरुख की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख बौने का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही जमकर वायरल हुआ था जिस कारण शाहरुख के लुक लेकर लोगों में क्युरोसिटी बढ़ी थी।

shahrukh khan travel inside

अब कैटरीना और अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें किंग खान रिक्शा चला रहे हैं, कैट और अनुष्का उसमें बैठी हुई हैं। बॉलीवुड के किंग खान के लिए भले ही साल 2017 कुछ खास नहीं रहा। साल की आखिरी रिलीज फिल्म ‘Jab Herry Met Sejal’ बॉक्स ऑफिस पर खासा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

Read more: देखिए कितना खूबसूरत दिखता है शाहरुख खान का अलीबाग वाला बंगला

shahrukh khan travel inside

शाहरुख खान के ट्रेवल से जुड़ी कुछ खास बातें

आप शाहरुख खान का यह इंस्टाग्राम पोस्ट देखिए जिसमें साफ पता लग रहा है कि वो कैट और अनुष्का के साथ मुंबई राइड कितना ज्यादा एंजॉय करते हैं।

वैसे शाहरुख खान की इंस्टाग्राम स्टोरी यही बताती हैं कि वो किसी भी लोकेशन को हद से ज्यादा एंजॉय करते हैं। जैसे जनवरी में Crystal Award Ceremony के लिए शाहरुख स्विट्ज़रलैंड गए हुए थे और उन्होंने अपने DDLJ स्टाइल में पोज करते हुए फोटो क्लिक कराई थी। DDLJ के बाद शाहरुख खान की पहचान यह पोज बन गया था।

shahrukh khan travel inside

Image Courtesy: @iamsrk/Instagram

साथ ही शाहरुख ने इस फोटो के लिए लिखा था, “स्विट्ज़रलैंड में आके यह नहीं किया तो क्या किया...?

Read more: Bigg Boss 11 contestant प्रियांक किसके साथ कर रहे हैं स्विट्ज़रलैंड की वादियों में रोमांस?

बॉलीवुड के किंग खान की यह फोटो बताती हैं कि उन्हें Davos कितना ज्यादा पसंद है। स्विट्ज़रलैंड का यह टाउन वैसे बेहद ही खूबसूरत है और इसकी सुन्दरता का अंदाजा शाहरुख की इंस्टाग्राम फीड को देखकर लगाया जा सकता है।

shahrukh khan travel inside

Image Courtesy: @iamsrk/Instagram

वैसे शाहरुख खान का स्विट्ज़रलैंड की वादियों को हद से ज्यादा पसंद करना तो बनता ही है क्योंकि उनके बॉलीवुड करियर की सुपरहिट फिल्म DDLJ की शूटिंग यहां जो हुई थी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP