बर्फीली चादर के अलावा इन वजहों से भी बेहद खूबसूरत लगता है शिमला, आप भी करें एक्सप्लोर

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो शिमला जाएं क्योंकि यहां पर बर्फ के अलावा कई ऐसी चीजें हैं जिनसे यकीनन आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी। 
image

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला न केवल अपनी बर्फीली चादर के लिए जाना जाता है, बल्कि अपनी खूबसूरत वादियों, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और शांत माहौल भी लोकप्रिय है। यह एक पहाड़ी शहर है, जहां पर हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं। वैसे तो ज्यादातर लोग यहां पर बर्फ देखने के लिए आते हैं।

मगर शिमला की खूबसूरती सिर्फ यही पर खत्म नहीं होती, क्योंकि यहां की ऐतिहासिक इमारतें, हरियाली से भरी हरी-भरी पहाड़ियां, स्वादिष्ट पहाड़ी व्यंजन और रोमांचक एडवेंचर एक्टिविटीज इसे और खास जगह बना देते हैं।

अगर आप शिमला का दौरा करने का सोच रहे हैं, तो बर्फ के अलावा भी यहां ढेर सारी ऐसी वजहें हैं जो इस खूबसूरत शहर को और भी आकर्षक बनाती हैं। तो देर किस बात की, आइए विस्तार से जानते हैं उन वजहों के बारे में जो शिमला को एक अच्छी जगह बनाते हैं।

शिमला की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर

Best time to visit Shimla for snowfall (2)

शिमला न केवल प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी इसे एक अनोखी पहचान देता है। ब्रिटिश काल में शिमला को समर कैपिटल के रूप में स्थापित किया गया था, और तब से लेकर अब तक यह शहर भारतीय इतिहास और संस्कृति का अहम हिस्सा बन चुका है।

इसे जरूर पढ़ें-क्रिसमस पर कहां देखने जा सकते हैं बर्फ का नजारा, जानें

यहां की ऐतिहासिक इमारतें, चर्च और अन्य स्थल शिमला की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक हैं। अगर आप यहां पर आए हैं, तो एक बार क्राइस्ट चर्च, रिज और मॉल रोड, ब्रिटिश वास्तुकला को एक्सप्लोर करें।

शिमला में एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ

यह तो हम सभी को पता है कि शिमला अपनी खूबसूरत वादियों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। मगर यहां आपको सिर्फ शांति ही नहीं मिलेंगी, बल्कि यह एडवेंचर के शौकीनों के लिए भी बहुत अच्छी जगह है। यहां के पहाड़ी इलाके, बर्फ से ढके ग्लेशियर और प्राकृतिक सुंदरता के बीच, शिमला एक शानदार एक्सपीरियंस देने का काम करता है।

अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं, तो शिमला में आपको रोमांचक एक्टिविटीज का एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। आप यहां पर स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग, ट्रैकिंग और हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइंबिंग या फिर सफारी और घुड़सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं।

स्वादिष्ट पहाड़ी खाना

Shimla is famous for which food

यह जगह सिर्फ पहाड़ों या बर्फ के लिए ही नहीं जानी जाती, बल्कि यहां का खान-पान भी इसे खास बनाता है। खाने के शौकीनों को पहाड़ी खाना भी बहुत आकर्षित करता है। इसलिए वो घूमने के साथ-साथ इस जगह को एक्सप्लोर करनानहीं भूलते। बता दें पहाड़ी खाने में जहां मसालेदार और ताजे स्वाद का मेल होता है, वहीं यह सेहतमंद भी होता है।

हिमाचल प्रदेश का खाना गर्मियों के दिनों में ठंडक और सर्दियों में एनर्जी का अहसास कराता है। खासकर, यहां की दाल-चावल, मटन की सब्जी, चना दाल के पकोड़े और आलू के पराठे जैसे व्यंजन हर किसी को लुभाते हैं। इसलिए आप जब भी यहां पर जाएं, तो यहां के व्यंजन को जरूर एक्सप्लोर करें।

रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन

Shimla destination

अगर आप अपनी हनीमून यात्रा के लिए एक रोमांटिक और खूबसूरत स्थान की तलाश में हैं, तो शिमला आपके लिए अच्छी जगह हो सकती है। शिमला न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ठंडी हवाओं के लिए मशहूर है, बल्कि यहां का रोमांटिक माहौल इसे एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी बनाता है।

बर्फ से ढकी पहाड़ियां, घने जंगल, शांत झीलें और शांति से भरी हवा इस जगह को रोमांटिक स्थल बनाते हैं। अगर आप यहां पर हैं, तो यकीनन कुफरी, मॉल रोड और नालदेहरा को एक्सप्लोर करें। वहीं, शिमला के पास कई सुंदर झीलें हैं जैसे चैल, झील के किनारे पिकनिक मनाना आपके लिए अच्छा रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें-Shimla Travel: इन भुतहा जगहों के बारे में क्या जानते हैं आप?

अगर आप चाहें को लग्जरी रिजॉर्ट्स को भी बुक कर सकते हैं। यहां पर रहना यकीनन आपको लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि यहां स्पा, स्विमिंग पूल और कई तरह की लग्जरी एक्टिविटीका भी लुत्फ उठा सकते हैं। इन रिजॉर्ट्स में प्राइवेट डाइनिंग और रोमांटिक केबिन भी मौजूद होते हैं, जो आपकी हनीमून ट्रिप को और भी खास बना सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP