रॉक क्लाइंब का शौक रखते हैं, तो देश की इन शानदार जगहों पर पहुंचें

Rock Climbing Places: अगर आप भी घूमने के साथ-साथ रॉक क्लाइंबिंग का शौक रखते हैं, तो परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ देश की इन जगहों पर पहुंच सकते हैं।

 

top rock climbing destinations in india

Top rock climbing places in india: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, तो किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।

घूमने-फिरने के साथ-साथ कई लोग एडवेंचर एक्टिविटी का भी खूब शौक रखते हैं। इसलिए जब भी कोई घूमने के लिए निकलता है, तो ट्रेकिंग, हाईकिंग, बोटिंग, पैराग्लाइडिंग, स्नो राइड जैसी गतिविधियों का शौक जरूर पूरा करते हैं।

रॉक क्लाइंब भी एक मजेदार और साहसिक एक्टिविटी है, जिसे कई लोग खूब पसंद करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप रॉक क्लाइंबिंग का बेहतरीन और शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

सर पास ट्रेक (Sar pass trek)

Sar pass trek

देश में रॉक क्लाइंबिंग करने के लिए किसी शानदार जगह की बात होती है, सबसे टॉप पर सर पास ट्रेक का नाम जरूर शामिल रहता है। सर पास ट्रेक हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद पार्वती वैली में स्थित है। गर्मियों के मौसम में कई पर्यटक पार्वती वैली की खूबसूरती देखने के साथ-साथ रॉक क्लाइंबिंग करने पहुंचते हैं।

सर पास ट्रेक में रॉक क्लाइंबिंग करने के लिए सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। ऊंचे-ऊंचे चट्टान या टीले पर चढ़ाना यहां कई मजेदार एक्टिविटी माना जाता है। सर पास ट्रेक ट्रेकिंग के लिए भी खूब प्रसिद्ध है। पार्वती वैली में बाइक राइडर्स भी एक्टिविटी करते हुए खूब दिखाई देते हैं।

इसे भी पढ़ें:Agra Travel: ताजमहल के अलावा आगरा की ये धार्मिक जगहें हैं बेहद खास, क्या आपने घूमा?

हम्मी (Hampi adventures)

Hampi adventures

हम्पी कर्नाटक का एक खूबसूरत और चर्चित शहर है। इस खूबसूरत शहर को मंदिरों का घर भी बोला जाता है। यह स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों को देखने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

हम्पी जिस तरह मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां कई पर्यटक मंदिर देखने के साथ-साथ रॉक क्लाइंब, ट्रेकिंग, हाईकिंग और पैराग्लाइडिंग करने के लिए पहुंचते हैं। हम्पी में रॉक क्लाइंब एक बेस्ट और चर्चित साहसिक खेल माना जाता है। यहां स्थित चट्टानों और पहाड़ों में हर दिन दर्जन से अधिक लोग रॉक क्लाइंब करते नजर आ जाएंगे।

मालशेज घाट (Malshej Ghat)

Malshej Ghat

मालशेज घाट महाराष्ट्र में पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित एक खूबसूरत दर्रा है। मालशेज घाट की प्रकृति खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मानसून के समय इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

मालशेज घाट की प्रकृति खूबसूरती जिस तरह प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह यह साहसिक खेलों के लिए भी प्रसिद्ध है। यह कर पर्यटक सिर्फ और सिर्फ क्लाइंब, ट्रेकिंग, हाईकिंग और पैराग्लाइडिंग करने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि मालशेज घाट में हर साल रॉक क्लाइंबिंग सेशन भी होता है। यहां आप गर्मियों में भी रॉक क्लाइंब करने पहुंच सकते हैं।

मियर वैली (Where is Miyar Valley located)

Where is Miyar Valley located

मियर वैली लाहौल-स्पीति जिले एक अद्भुत और मनमोहक जगह है। यह वैली किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

मियर वैली जिस तरह अपनी प्रकृति खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध है। इस खूबसूरत घाटी में कई लोग रॉक क्लाइंबिंग के अलावा ट्रेकिंग, हाईकिंग और स्नो राइड का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि, बर्फबारी के मुकाबले गर्मी के मौसम में यहां अधिक संख्या में पर्यटक रॉक क्लाइंबिंग करने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:पहली बार Parasailing करने जा रहे हैं, तो इन टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर

इन जगहों पर भी पहुंचें

where is rock climbing most popular

देश में ऐसी अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां आप रॉक क्लाइंबिंग का मजेदार लुत्फ उठाने के लिए पहुंच सकते हैं। जैसे- कश्मीर में स्थित शे रॉक, बेंगलुरु में स्थित रामनगर और कर्नाटक में स्थित बादामी में भी रॉक क्लाइंबिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@miyaradventures,freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP