जब पूर्व भारत में सितंबर में घूमने की बात होती है, तो दार्जिलिंग का नाम जरूर लिया जाता है। पूर्वी हिमालय की तलहटी पर समुद्र तल से लगभग 2 हजार से भी अधिक की मीटर की ऊंचाई पर स्थित दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल का एक बेहद ही खूबसूरत हिल्स स्टेशन है।
हिमालय की आकर्षित चोटियां और मंत्रमुग्ध कर देने वाली अद्भुत सुन्दरता इस जगह की सबसे बड़ी खासियत है। दार्जिलिंग में दोस्तों, परिवार या फिर पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यहां आप टाइगर हिल, सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान, हिमालयन रेलवे और बतासिया लूप जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।
वहीं, अगर आपके पास टाइम ज्यादा है तो इसके आसपास मौजूद इन हसीन जगहों का दौरा करना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। तो देर किस बात की आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
आप टाइगर हिल को एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं। यह लगभग दार्जिलिंग से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां से सूर्योदय काफी अच्छा लगता है, जहां कुछ दिन रहने का प्लान बनाया जा सकता है।
इसजरूर पढ़ें- दार्जिलिंग-सिक्किम से भी शानदार है जीरो वैली का नजारा, सस्ते में इस तरह करें ट्रैवल प्लान
यहां से आप कंचनजंगा और एवरेस्ट की चोटियों को सूर्योदय के समय सुनहरी रंग में रंगे देख सकते हैं। यह नजारा इतना मनमोहक होता है कि इसे एक बार देखना जीवन भर की यादों में शामिल हो जाता है। ठंडी हवा और चारों ओर बिछी वादियां आपकी यात्रा को और भी खास बना देती हैं।
मिरिक एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जो दार्जिलिंग से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह अपने शांत झीलों, चाय के बागानों और घने देवदार के पेड़ों के लिए जानी जाती है। मिरिक झील यहां का प्रमुख आकर्षण है, जहां आप बोटिंग का लुत्फ ले सकते हैं।
इसके अलावा, यहां का शांत वातावरण और खूबसूरत वादियां इसे एक हसीन स्थान बनाती हैं, जहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां पर रहने के लिए आपके ज्यादा पैसे भी खर्च भी नहीं होंगे।
कलिम्पोंग, दार्जिलिंग से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह अपनी पुरानी ब्रिटिश काल की इमारतों, बौद्ध मठों और सुंदर बगीचे के लिए जाना जाता है। कालिम्पोंग में कई ऐसी जगहें हैं जहां जाकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा।
इसके अलावा, यहां का कैक्टस नर्सरी दुनियाभर से आए हुए कैक्टस की दुर्लभ प्रजातियों को देखने का मौका देती है। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति आपको दार्जिलिंग के सफर को और भी खास बनाएगी।
अगर आपको ट्रेकिंग का शौक है, तो संदकफू आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यह दार्जिलिंग से सिर्फ 58 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची चोटी के लिए प्रसिद्ध है। संदकफू की चोटी से आप कंचनजंघा, एवरेस्ट, ल्होत्से और मकालू जैसी दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों का शानदार नजारा देख सकते हैं।
यहां की प्राकृतिक खूबसूरती, शांति और ट्रेकिंग का एक्सपीरियंस आपके सफर को और यादगार बना सकता है। अगर आप चाहें तो यहां जाने का भी प्लान बना सकते हैं, यकीनन 3 से 4 दिन यहां बिताकर आपको अच्छा लगेगा।
दार्जिलिंग के पास स्थित लावा और लोलेगांव जैसे छोटे हिल स्टेशन भी मौजूद हैं, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाने जाते हैं। लावा से आपको हिमालय की सुंदर वादियों का नजारा देखने को मिलता है, जबकि लोलेगांव अपने ट्रेकिंग रूट्स और कैनोपी वॉक के लिए मशहूर है।
इसे जरूर पढ़ें- मानसून में दार्जिलिंग की किन जगहों पर जाना सुरक्षित नहीं, ट्रैवल से पहले पढ़ लें यह आर्टिकल
अगर आप जंगल सफारी का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए सही है। यहां पर कुछ दिन रहकर अपने पार्टनर के साथ रोमांस भी किया जा सकता है, यकीनन आपको मजा आएगा।
रिम्बिक दार्जिलिंग से लगभग 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा-सा गांव है। यह जगह ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है और यहां से संदकफू की यात्रा की जा सकती है। यह गांव हरे-भरे जंगलों, पहाड़ों और नदी से घिरा हुआ है, जो इसे एक शानदार ट्रेकिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं।
यहां की सुकून भरी हवा और आपको तरोताजा कर देगी। यहां जाने के लिए आपको हवाई जहाज का इस्तेमाल करना होगा, वहीं अगर आप चाहें तो दार्जिलिंग से ट्रेन भी ले सकते हैं। यहां आपकी बजट पर निर्भर करता है।
ये जगहें आपके सफर को और भी यादगार बना देंगे। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।