रोम दुनिया के सबसे पुराने और खूबसूरत शहरों में शुमार किया जाता है। इटली की राजधानी रोम का इतिहास 2500 साल से भी ज्यादा पुराना है। पुराने समय में रोम सत्ता, राजनीति और संस्कृति का केंद्र रहा है। इस शहर से जुड़े कई लीजेंड आज भी सुनने को मिलते हैं। अगर आपकी इतिहास में रुचि है तो आप इस खूबसूरत शहर को घूमने की प्लानिंग कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि यूरोप के इस बेहद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन में आप कौन-कौन सी जगहें विजिट करने जा सकती हैं।
कोलोसियम
कोलोसियम दुनिया की सबसे चर्चित इमारतों में शुमार की जाती है। इसे Flavian Amphitheatre के नाम से भी जाना जाता है। 70-80 ईस्वी के बीच बनी यह इमारत इतनी विशाल है कि इसमें एक बार में प्राचीन काल में 80,000 लोग एक साथ बैठ कर कार्यक्रम देखने का मजा ले सकते थे। यहां पर खेल आयोजित किए जाते थे और ग्लेडिएटर टूर्नामेंट का मजा लिया जाता था। मुख्य टर्मिनस ट्रेन स्टेशन के नजदीक स्थित होने की वजह से इस इमारत तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। यह ऐतिहासिक इमारत देखने में भव्य लगती है और इसे देखते हुए गुजरे हुए समय के स्वर्णिम अतीत को याद किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: दिल्ली हाट में Enchanting Ladakh Exhibition में हैंडीक्राफ्ट्स की शॉपिंग के साथ Authentic लद्दाखी कुजीन्स का मजा उठाइए
सेंट पीटर्स स्क्वेयर
रोम के भीतर एक छोटा सा स्वतंत्र देश भी स्थित है 'वेटिकन सिटी'। यहां पर सेंट पीटर्स स्क्वायर ऐसी आईकॉनिक जगह है, जो कई महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए प्रसिद्ध रही है। वेटिकन स्टेट में स्थित इस बिल्डिंग में खूबसूरत प्रतिमाएं देखने को मिलते हैं। केंद्र में नीरो की प्रतिमा भव्य लगती है। स्क्वायर के आखिर में सेंट पीटर्स बेसिलिका स्थित है।
इसे जरूर पढ़ें:Taj Mahotsav 2020: वीकेंड में आगरा के ताज महोत्सव का मजा लीजिए, जानिए इस बार इस मेले में क्या है खास
St. Peter’s Basilica
रोम में स्थित यह दुनिया की सबसे चर्चित और भव्य धार्मिक इमारतों में से एक है। यह सत्ता और ताकत का प्रतीक रही है। कैथोलिक धर्म का जब बोलबाला हुआ करता था, तब यह बहुत शक्तिशाली हुआ करता था। सेंट पीटर्स स्क्वायर के आखिर में स्थित इस इमारत का मुख्य द्वार बेहद खूबसूरत है। इसके आर्किटेक्चर की सुंदरता देखते ही बनती है। माइकल एंजेलो और Bernini को इसे बनाने का श्रेय दिया जाता है। इस इमारत के शीर्ष पर जाकर सेंट पीटर्स स्क्वायर का टॉप व्यू देखना ना भूलें।
The Pantheon
यह प्राचीन रोम की सबसे ज्यादा खूबसूरत इमारतों में से एक है, जिसका संरक्षण बेहतरीन तरीके से किया गया है। 118 ईस्वी में एड्रियन राजा ने इसका निर्माण कराया था और इससे पहले यहां एक मंदिर हुआ करता था। सामने से देखने पर इसमें बड़े-बड़े कॉलम्स नजर आते हैं, जो अग्रिप्पा को समर्पित हैं। यहां पर स्टोंस का भी एक खूबसूरत पैटर्न देखने को मिलता है।
Trevi Fountain
आमतौर पर फव्वारे सैलानियों का मन मोह लेते हैं, लेकिन यह दुनिया के सबसे ज्यादा भव्य फाउंटेन्स में से एक है। 1762 ईस्वी में निकोला सालवी ने इसे बनवाया था। यह रोमन गॉड Oceanus को समर्पित है, जिन्हें घोड़ों पर सवारी करते हुए देखा जा सकता है। इस फव्वारे के आसपास के आर्टवर्क को देखना भी अपने आप में बेहतरीन एक्सपीरियंस है। यहां पर लोग पानी में सिक्के डालकर जाते हैं। माना जाता है कि इससे लोगों की जिंदगी में गुड लक आता है और उनकी मुश्किलें आसान हो जाती हैं।
All Images Courtesy:thecrazytourist
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों