दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जो आपको यात्रा का बेहतरीन अनुभव देती हैं। खुला आसमान, ऊंचे पहाड़, दूर तक फैला सागर और भी बहुत कुछ, मगर इसके साथ साथ कुछ ऐसी जगहें भी हैं जिसके साथ कई सारे अनसुलझे रहस्य जुड़े होते हैं, यहां जाकर आपको कुदरत की सुन्दरता के एहसास के साथ कुछ ऐसे एहसास भी होंगे जिन्हें आप शब्दों में बयां नहीं कर पाएंगे। ऐसी ही एक जगह है कैलाश मानसरोवर, जहां जाना चाहती हैं इशिता दत्ता!
बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता ने हाल ही में एक्टर वत्सल सेठ से शादी की है। इशिता ने हमसे ख़ास बातचीत में यह बताया कि वो अब दुनिया देखना चाहती हैं। बहन और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की तरह वो भी दुनिया की छोटी-मोटी गलियों को एक्सप्लोर करना चाहती हैं। इशिता ने कहा कि उनकी बहन हर जगह अकेले घूमती हैं, वहां के लोकल लोगों के साथ रहती हैं और वहां की भाषा भी सीखती हैं। इशिता ने कहा कि उनकी बहन ने उन्हें कैलाश मानसरोवर की बहुत सी बाते बताई हैं और इसलिए वो सबसे पहले यहीं जाना चाहती हैं।
‘वत्सल हो या नहीं मैं तो जाउंगी’
इशिता ने कहा कि अब उन्होंने मन बना लिया है कि वो ट्रैवलिंग करना शुरू करे और इसके लिए वो वत्सल का भी इंतज़ार नहीं करना चाहती। “एक्टर्स होने के नाते हम दोनों काफी बिजी रहते हैं। एक साथ हॉलिडे मनाने के लिए बहुत सारी प्लानिंग करनी पड़ेगी इसलिए, मैं वत्सल का इंतजार नहीं करना चाहती। हम एक साथ जाने के लिए ही प्लान करेंगे मगर, एस नहीं हो पाया तो मैं अकेले ही चली जाउंगी,” इशिता ने कहा।
‘कैलाश मानसरोवर की रहस्यमयी कहानियां’
इशिता ने कहा कि उनकी बहन तनुश्री कैलाश मानसरोवर जाकर आ चुकीं हैं। इशिता ने बताया कि तनुश्री जब भी कहीं जाती हैं तो वहां की कहानियां और उसका अनुभव उन्हें बहुत ही मज़ेदार तरीके से सुनाती हैं। इशिता ने कहा कि तनुश्री ने अब तक जो भी कहानियां सुनाई हैं उसमें से सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग उन्हें कैलाश मानसरोवर की कहानी लगी। इशिता ने कहा, “तनुश्री ने मुझे बताया कि यह जगह जितनी सुन्दर और आत्मा को शांत करने वाली है उतनी ही रहस्यमयी भी है। यहां के लोगों का कहना है कि इन्हें कई बार शिवजी दिखाई देते हैं। कहा जाता है कि यहाँ 500 आत्माएं हैं जो अपनी मुक्ति के लिए यहां भटक रही हैं। रात को आसमान में कई बार ये चमकती भी हैं...ऐसी कई बातें तनुश्री ने मुझे सुनाई है। इसी वजह से मुझे यहां जाने का बड़ा मन है”
बैग पैक करने में जान चली जाती है
इशिता ने बताया कि उन्हें बैग पैक करना बिलकुल पसंद नहीं है और इस बारे में सोच कर ही उनकी जान निकल जाती है। “मैं हमेशा डरी रहती हूँ कि आखिर मैं बैग पैक करना कब सीखूंगी। मुझे लगता है सारे कपड़े ज़रूरी है, क्या पता कब किस चीज़ की ज़रूरत पड़ जाए। मुझे शूज़ का भी बहुत शौक है तो लगता है, यह भी ले लूँ...वह भी ले लूँ। मुझे आप जितना समय दोगे मैं उतनी ज्यादा बैग्स पैक करुँगी,” इशिता ने कहा। इशिता ने यह भी बताया कि उनके पति वत्सल भी ऐसे ही हैं, बल्कि वो तो इशिता से ज्यादा कपड़े कैरी करते हैं।
कहीं भी घूम लूँ मगर मुंबई ही मेरा घर है
इशिता ने कहा कि उन्हें मुंबई बहुत पसंद है। “सबसे पहले तनुश्री मुंबई आई थी और एक बार मैं अपनी छुट्टियां मनाने यहां आई और मुझे इस जगह से प्यार हो गया। मैं दुनिया भर घूम लूँ मगर मुंबई ही मेरा घर होगा। यह सपनों का शहर है और अच्छी बात यह है कि सपने यहां सच भी होते हैं। यहाँ आपको कोई नहीं रोकेगा, आपको आधी रात को घूमना है...आप आराम से घूम सकते हैं। मुझे लगता है कि यह भारत की सबसे सेफ सिटी है,” इशिता ने कहा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों