बस 30 हजार में कर सकेंगे विदेश यात्रा, ये इंटरनेशनल ट्रिप्स हैं एकदम सस्ती

सुनिए, विदेश घूमना चाहेंगे? सिर्फ तीस हजार रुपये लगेंगे और आपको मिलेंगी लाइफटाइम के लिए यादगार पल, जिन्हें आप हमेशा याद करेंगे। चलिए आपको ऐसी डेस्टिनेशन के बारे में बताएं जो भारत से सस्ती हैं। 

 
international trips from india under thirty thousand rupees

मेरी सहेली सोलो ट्रैवलर है और वह भारत ही नहीं, विदेश भी घूम चुकी है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज मेरे साथ साझा करती रहती है और मुझे भी घूमने के लिए प्रेरित करती है। एक दिन हम विदेश यात्रा की चर्चा कर रहे थे, तब उसने बताया कि कुछ ऐसे देश हैं, जहां की करेंसी भारत से कम है। उन जगहों को एक्सप्लोर करना हमारे लिए आसान है।

मुझे यकीन है यह ख्याल हममें से कई लोगों के मन में आया होगा कि एक विदेश ट्रिप प्लान की जाए, लेकिन बजट के चलते वो प्लान कभी पूरे नहीं हुए। आज आपको बता दूं कि विदेश ट्रिप प्लान करना इतना मुश्किल भी नहीं है। अगर आप सही तरह से अपनी प्लानिंग करें। टिकट्स और आइटिनरेरी को पहले ही तैयार करेंगे, तो आप भी विदेश ट्रैवल कर सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं उन देशों के बारे में जहां आप भारत से सिर्फ तीस हजार रुपये में ट्रैवल कर सकते हैं। टूर पैकेज के अलावा आप खुद भी अपनी आइटिनरेरी को बजट में प्लान कर सकते हैं।

नेपाल

places to visit in nepal

इस देश की खूबसूरती के क्या कहने! बड़े-बड़े पर्वतों से घिरा यह देश अपने कल्चर और टेंपल्स के लिए काफी लोकप्रिय है। आप यहां काठमांडू, पोखरा, नगरकोट आदि जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां की राउंड ट्रिप के लिए आपको लगभग 10 रुपये खर्च करने होंगे और वहां पहुंचकर आप सस्ते होस्टल या डॉर्म देख सकते हैं।

खाने की बात की जाए, तो यहां स्ट्रीट फूड से लेकर अच्छे और बड़े कैफेज में आप नेपाली कुजीन का मजा ले सकते हैं। टूरिस्ट प्लेसेस को देखने से लेकर आपकी एडवेंचर एक्टिविटीज भी 30 हजार रुपये के अंदर आराम से हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: भारत के पास की सबसे सस्ती इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स

श्री लंका

places to visit in sri lanka

श्री लंका का नाम सुनते ही आपके जेहन में भी रामायण आती होगी। यह नगरी रावण की नगरी कहलाई जाती है और इस सुंदर देश में ऐसे कितने शहर हैं, जो अपनी खूबसूरती से आपको हैरान कर सकते हैं। आप जहां भी जाना चाहें, वहां के लिए एक बजट प्लान 2 महीने पहले से कर लें। आप अगर पहली बार श्री लंका जा रहे हैं तो आपको कोलंबो जाना चाहिए। यहां पर टेंपल्स, पार्क, बीच, नाइटलाइफ, म्यूजियम और खाना सब जबरदस्त है (श्री लंका में घूमने की जगह)।

भारत से कोलंबो के लिए रिटर्न टिकट्स आपको 16 से 17000 रुपये के बीच मिल जाएंगी और एक डिसेंट होटल का किराया 1000 रुपये से शुरू होगा। यहां ट्रैवल करने के लिए आप लोकल बस और टैक्सी चुनेंगे और अपनी एक्टिविटीज का भरपूर मजा सिर्फ 30 हजार के अंदर ले सकेंगे।

भूटान

places to visit in paro bhutan

साउथ एशिया के बेहद खूबसूरत और छोटा-सा देश, जहां के नियम और कानून भी एकदम अलग हैं। यहां की हसीन वादियां ही नहीं, बल्कि सड़कों की साफ-सफाई और नियमों का पालन करते लोग आपको भी प्रेरित करेंगे। भूटान का सबसे प्यारा शहर पारो को कहा जाता है और अपने प्राचीन आर्किटेक्चर और हरे-भरे लैंडस्केप के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें: बजट में करना है इंटरनेशनल ट्रिप प्लान तो नोट करें ये आसान हैक्स


आप ट्रेन और फ्लाइट के जरिए यहां पहुंच सकते हैं। आप कोलकाता से हासीमारा की ट्रेन ले सकते हैं और वहां से जीप के जरिए भूटान पहुंचा जा सकता है। इसमें आपकी पूरी कॉस्ट लगभग 8-10 हजार रुपये की होगी। यहां आपको होटल्स और होम स्टे भी आराम से मिल जाएंगे और आप अपनी 5 दिन की यात्रा को 30 हजार रुपये में पूरा कर सकते हैं (भूटान का पारंपरिक खाना)।

अरे, तो अब देर किस बात की, बजट देखकर कर लीजिए अपनी एक विदेश की यात्रा की तैयारी! इस साल की एक विदेश यात्रा तो आप भी डिजर्व करते ही हैं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें और इसी तरह की गजब ट्रैवल डेस्टिनेशन्स के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik & Unsplash

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP