Night Beauty In India: कला और संस्कृति से भरपूर भारत एक बेहद ही खूबसूरत देश है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और दार्शनिक स्थल का लुत्फ उठाने देश-विदेश से लोग आते हैं। भारत के खूबसूरत नजारे हर किसी का मन मोह लेते हैं। वैसे तो घूमने के लिए कई जगहें हैं और इसमें कुछ पर्यटन स्थल ऐसे भी हैं जिनकी खूबसूरती दिन के मुकाबले रात के अंधेरे में ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में, अगर आप भी नाइट के नजारे लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ जगहों पर जरूर जाना चाहिए। बेशक आपको तमाम जगहें बेहद पसंद आएंगे और आप रात में इन जगहों पर अच्छे से एन्जॉय भी कर पाएंगे। तो चलिए आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही जगहों के बारे में बताते हैं, जहां की कूल नाइटलाइफ का आप खुलकर और बेफिक्र होकर मजा ले सकते हैं।
रात में खूबसूरत दिखती हैं भारत की ये 3 जगहें
हर की पौड़ी, हरिद्वार
उत्तराखंड में कई खूबसूरत जगहें हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश की यात्रा करने वालों के लिए हर की पौड़ी प्राथमिक आकर्षणों में से एक है। यहां पहाड़, नदी, झरने और कई धार्मिक स्थलों के कॉम्बिनेशन मिलते हैं, जो कि इस जगह को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है। रात में जो चीज इसे और भी बेहतर बनाती है, वह है- शाम के दीये और गंगा आरती। वैसे तो यहां घूमने के लिए आपको कई विकल्प मिलेंगे लेकिन हरिद्वार की हर की पौड़ी का रात का दृश्य देखने लायक होता है। अगर हरिद्वार जाएं तो रात के समय हर की पौड़ी की गंगा आरती और जगमगाते दिये जरूर देखें। ये नजारा बेहद खूबसूरत होता है।
इसे भी पढ़ें-जयपुर में ऐतिहासिक किले देखने के बाद लेना है एडवेंचर एक्टिविटी का मजा, तो इन 3 जगहों पर जाएं
मरीन ड्राइव, मुंबई
मुंबई में स्थित मरीन ड्राइव क्वीन्स नेकलेस के नाम से मशहूर है। इस जगह का नजारा रात में देखने लायक होता है। लोग मरीन ड्राइव पर रात में घूमना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि दिन के मुकाबले रात के समय मरीन ड्राइव की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। ऐसे में, अगर आप भारत में रात के नजारे के लिए कोई जगह सर्च कर रहे हैं, तो मुंबई का मरीन ड्राइव आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-जिंदगी गुलजार हो जाएगी, बस एक बार जम्मू कश्मीर के इन गांवों का दीदार कर लीजिए
कोल्वा बीच, गोवा
कोल्वा बीच साउथ गोवा के बेस्ट बीचों में से एक है। यह अपने बेहतरीन नाइटलाइफ और स्वादिष्ट सी फूड के लिए काफी मशहूर है। यहां आप अलग-अलग कॉकटेल लेने के साथ डांस का भी पूरा मजा ले सकते हैं। अगर आप मस्तीबाज मिजाज के हैं तो गोवा के इस जगह पर आपको जरूर विजिट करना चाहिए। यदि आपको शांति पसंद है तब भी गोवा की ये जगह आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। क्योंकि गोवा हर तरह के लोगों के लिए एक बेहतर टूरिस्ट स्पॉट है। यह एक ऐसा शहर है, जहां रात में भी लोगों की चहल-पहल रहती है।
इसे भी पढ़ें-इस बार पहाड़ों पर मनाएं पत्नी के साथ Karwa Chauth, यहां से दिखेगा सुंदर चांद का नजारा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों