आपने गिर नेशनल पार्क के बारे में तो सुना ही होगा। गुजरात की वो शान जहां शेर-चीते और दुनिया भर के जानवर मौजूद हैं। गिर नेशनल पार्क में बहुत सी खूबियां हैं। तभी तो आमिर खान और किरण राव ने अपनी शादी की सालगिराह गिर नेशनल पार्क में बिताई है। यहां उन्होंने तीन दिनों की वाइल्ड लाइफ सफारी की और प्रकृति के बीच कुछ मनमोहक पल बिताए।
हिंदुस्तान में वैसे तो कई मनमोहक जगह हैं, लेकिन आज हम आपको गिर नेशनल पार्क के बारे में कुछ जानकारियां देने जा रहे हैं। गिर नेशनल पार्क गुजरात में स्थित है और यहां एशिया के फेमस शेर मौजूद हैं। गिर नेशनल पार्क दुनिया के कुछ गिने-चुने नेशनल पार्क्स में से एक है जहां वाइल्ड लाइफ के संरक्षण का काम इतनी अच्छी तरह से होता है।
गिर नेशनल पार्क दुनिया भर में प्रसिद्ध एशियाटिक शेरों (Asiatic lion (Panthera leopersica)) का घर है। यहां कुल 523 एशियाटिक शेर हैं और इस कारण ही दुनिया भर से लोग गिर आते हैं। आपको बता दें कि ये शेर दुनिया भर की कई विलुप्त होने वाली प्रजातियों में से एक हैं और इनका संरक्षण ही गिर नेशनल पार्क का प्रमुख उद्देश्य है।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मी की छुट्टियों में हिल स्टेशन घुमाने की जगह बच्चों को कराएं जंगल सफारी
ये पूरा इलाका 1412 स्क्वेयर किलोमीटर में फैला हुआ है और ये वेरावल और जूनागढ़ के बीच स्थित है। इस जंगल के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है और यहां शेरों के अलावा कई जानवरों और पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी।
यहां जाने से पहले आपको बुकिंग्स करवानी होंगी। यहां पर अगर आप जंगल सफारी करना चाहें तो ये सिर्फ सफारी परमिट से होती है जिसे एडवांस में बुक करना होता है।
इसके लिए आप गिर ऑनलाइन परमिट बुकिंग सिस्टम का लाभ उठाएं। यहां से बुकिंग के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा।
https://girlion.gujarat.gov.in/GirJungleTrailBooking.aspx
अगर आपने यहां जाने के लिए बुकिंग परमिट नहीं लिया तो आप देवालिया सफारी पार्क में भी शेर देख सकते हैं। ये बहुत हद तक एक ज़ू की तरह ही होगा जहां शेर तो दिखेंगे, लेकिन ये स्टेज पर शेर देखने जैसा होगा।
इसे जरूर पढ़ें- जिम कॉर्बेट के बारे में 5 बातें जहां मोदी जी ने शूट किया है Man vs Wild
गिर नेशनल पार्क में सफारी का चार्ज 800 रुपए से शुरू होकर 7000 रुपे तक जा सकता है। यहां वीकडेज में चार्ज अलग और वीकएंड्स पर अलग होता है। आपको अगर गाइड लेना है तो उसके चार्ज अलग होंगे।
गिर नेशनल पार्क में सफारी के अलावा बहुत कुछ देखने लायक है। हालांकि, सफारी ही सबसे अनोखा एक्सपीरियंस होगा, लेकिन आप पास में ही नालसरोवर लेक और सैंचुरी देख सकते हैं। ये गिर का ही हिस्सा है और इस सेंचुरी में दुनिया भर के पक्षियों की प्रजातियां उपलब्ध हैं। इसके साथ ही, लिटिल रण ऑफ कच्छ जहां आपको कई जानवर मिलेंगे और ये काफी मनमोहक जगह है। इसके अलावा फ्लेमिंगो आइलैंड भी गिर नेशनल पार्क के पास ही मौजूद है।
ये तीनों जगह बहुत मनमोहक हैं और अगर आप गिर जाएं तो कम से कम 3 दिन का प्लान जरूर बनाएं।
गिर नेशनल पार्क 16 जून से 15 अक्टूबर तक हर साल बंद रहता है। वैसे यहां जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्क तक का हो सकता है। हालांकि, टूरिस्ट अप्रैल और मई में भी गिर जाते हैं, लेकिन उस समय काफी गर्मी होती है। हालांकि, उस समय भी कई शेर आपको दिखेंगे और फोटोग्राफी के लिए ये अच्छा समय होगा।
तो अब आप जान ही गए होंगे कि गिर नेशनल पार्क की खासियत क्या है। अपनी नेक्स्ट ट्रिप में इस पार्क को घूमने जरूर जाएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।