herzindagi
hyderabad pune best cities

इंडिया के इन दो शहरों में रहने से आपका जीवन बन सकता है आरामदायक

क्या आप जानती हैं इंडिया में रहने के लिए सबसे बेस्ट शहर कौन से हैं अगर नहीं तो यह सर्वे आपको इस सवाल का जवाब देगा।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-03-21, 17:27 IST

क्या आप जानती हैं इंडिया में रहने के लिए सबसे बेस्ट शहर कौन से हैं अगर नहीं तो यह सर्वे आपको इस सवाल का जवाब देगा। 

साल 2018 का Mercer's Annual Survey कहता है कि इंडिया में रहने के लिए बल्कि एक नहीं दो सिटी बेस्ट हैं। एक है हैदराबाद और एक है पुणे। 

साल 2018 के Mercer's Annual Survey के मानदंड में राजनीतिक स्थिरता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, अपराध, मनोरंजन और परिवहन शामिल हैं। इस आधार पर ही हैदराबाद और पुणे को इंडिया के बेस्ट शहरों का दर्जा दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप हैदराबाद या फिर पुणे में रहती हैं तो आपकी लाइफ ज्यादा आरामदायक बन सकती हैं। 

hyderabad pune best cities inside

इस बार हैदराबाद को दी पुणे ने टक्कर 

हैदराबाद लगातार चार सालों से इंडिया की बेस्ट सिटी का दर्जा लेता आया है और इस बार भी हैदराबाद ने यह दर्जा बनाए रखा लेकिन फस्ट स्लॉट पर एक और सिटी भी हैदराबाद के साथ रही। इस बार पुणे और हैदराबाद दोनों ही इंडिया में रहने के लिए बेस्ट शहर हैं। 

Read more: जिंदगी जीने के लिए पूरे वर्ल्ड में सबसे बेस्ट है यह सिटी

पुणे लगातर पीछले दो वर्षों से अपने ग्राफ को ऊपर करता आया है और इस बार इंडिया की बेस्ट सिटी बन गया जहां लोग एक अच्छी लाइफ इस्पेंड कर सकते हैं। 

hyderabad pune best cities inside

'सिटी ऑफ पर्ल्स' नाम से मशहूर हैदराबाद में अपराध कम है और यहां का मौसम खुशनुमा है। इसी कारण मर्सर क्वॉलिटी ऑफ लिविंग रेटिंग 2018 में हैदराबाद को देश का सबसे अच्छा रहने लायक शहर चुना गया है। मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों में हैदराबाद भारत के रहने लायक शहरों में सबसे टॉप पर है।

Read more: ये 11 जगहें देखे बिना ना कहें इस खूबसूरत नवाबों के शहर को अलविदा

इस सर्वे में इंडिया के टॉप 7 शहर भी हुए शामिल 

भारत के टॉप 7 शहरों बेंगलुरु, चेन्नै, मुंबई, कोलकाता और दिल्ली सर्वे में शामिल किए गए।  नई दिल्ली इन शहरों में सबसे निचले पायदान पर है। दिल्ली की रैंकिंग कम होने का सबसे बड़ा कारण यहां का खराब ट्रैफिक और एयर क्वॉलिटी रही। मुंबई, कोलकाता, चेन्नै और बेंगलुरु भी लिविंग इंडेक्स में नीचे हैं। हैदराबाद और पुणे नए टेक्नॉलजी हब्स के दौर पर उभर रहे हैं। इन दोनों ही आईटी सिटी को अच्छी रैंक मिली है। 

शहरों की साफ-सफाई को लेकर अलग से रैंकिंग की गई। इसमें शहर के एयर, प्रदूषण, मैनेजमेंट, सीवेज इंफ्रास्ट्रक्चर, जल उपलब्धता और उसकी गुणवत्ता सहित शहर में होने वाली संक्रमित बीमारियों की स्थिति को शामिल किया गया। इस सर्वे में बेंगलुरु को वैश्विक स्तर पर 194वां स्थान मिला है जो भारत की टॉप लिस्ट में है। चेन्नई को 199 रैंक मिली है। पुणे 206 रैंक पर है। नई दिल्ली और कोलकाता नीचे से पांच शहरों में हैं। जिन्हें 228 और 227 रैंक मिली है। 

vienna world most liveable city

वर्ल्ड में है वियना बेस्ट शहर 

ऑस्ट्रिया की राजधानी ‘वियना’ शहर को जिंदगी जीने के लिए पूरे वर्ल्ड में सबसे बेस्ट सिटी माना गया है। Mercer's Annual Survey ने वियना शहर को जिंदगी जीने के लिए वर्ल्ड की बेस्ट सिटी बताया है जबकि इराक की राजधानी बगदाद को वर्ल्ड की सबसे खराब सिटी का दर्जा दिया है। Mercer's Annual Survey में 231 शहरों को शामिल किया गया था। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।