हनीमून शादी के बाद एक ऐसा टाइम होता है, जब दो लोग एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जान व समझ पाते हैं। इस दौरान वे एक-दूसरे की पसंद-नापसंद व व्यक्तित्व को समझने की कोशिश करते हैं। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि हनीमून के लिए ऐसे डेस्टिनेशन को चुनना चाहिए, जो कहीं ना कहीं उनके व्यक्तित्व व पसंद के अनुसार हो। जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ किसी रोमांटिक प्लेस पर ही जाएं।
कोशिश करें कि आप अपनी पसंद के अनुसार डेस्टिनेशन को चुनें, जिससे आप मिलकर कई एक्टिविटीज का हिस्सा बन सकें और ऐसे में आपको अपने पार्टनर को समझने में अधिक आसान होगी। मसलन, अगर आप दोनों की ही रुचि हिस्ट्री में हैं तो आपको ऐसी कुछ खास जगहों का चयन करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जो एक हिस्ट्री लवर कपल के लिए अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं-
जैसलमेर
अगर आप दोनों की ही इतिहास में खास रुचि है तो ऐसे में जैसलमेर में हनीमून प्लॉन करना आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। जैसलमेर भारत के सबसे प्यारे शहरों में से एक है। एक समय यह राजाओं का निवास स्थान हुआ करता था। आज भी यहां पर ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जो आपको दोबारा इतिहास में ले जाती हैं। फिर चाहे वह शानदार पटवों की हवेली या फिर राजस्थान (राजस्थान टूर) का विशाल जैसलमेर किला, आप अपने पार्टनर के साथ कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसलमेर में आप इन जगहों को देखने के साथ-साथ रेगिस्तानी सफारी का लुत्फ भी उठाएं। इसके अलावा, गड़ीसर झील के किनारे पार्टनर के साथ कुछ वक्त बिताना यकीनन आपको अच्छा लगेगा।
हम्पी
हिस्ट्री लवर कपल के लिए हम्पी घूमना भी यकीनन एक अच्छा विचार है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ पुराने समय के महकों और स्मारकों को देखने में रुचि रखते हैं तो यकीनन यह जगह आपको निराश नहीं करेगी। यहां पर कई खंडहर मंदिर स्थित हैं और इसे यूनेस्को द्वारा हेरिटेज साइट घोषित किया गया है। एक समय 14वीं सदी के विजयनगर साम्राज्य का शाही केंद्र रहे इस शहर में कई प्राचीन स्मारक हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी-अपनी कथाएं हैं। इतना ही नहीं, यहां पर देखने लायक कई धार्मिक स्थान भी हैं, जैसे विजया विट्ठल मंदिर और श्री विरुपाक्ष मंदिर। आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ शॉपिंग का मजा भी उठा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें -हनीमून मनाने के लिए नहीं है पैसे तो इस तरह बनाएं अपने घर के आसपास घूमने की प्लानिंग
खजुराहो
जब इतिहास और कला प्रेमियों की बात हो तो खजुराहो से बेहतर शायद ही घूमने की कोई दूसरी जगह हो। अपनी कामुक मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध खजुराहो (खजुराहो टूर) के मंदिर आपको यकीनन बहुत पसंद आएंगे। कई हजार मूर्तियों और आर्टवर्क के साथ, आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। 12वीं शताब्दी में यहां पर 85 मंदिर थे। हालांकि, आज केवल 25 बचे हैं, जो 6 किलोमीटर में फैले हुए हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Honeymoon Destinations: विदेश में हनीमून बनाने की योजना बना रहे हैं? तो कम बजट वालों के लिए बेस्ट है ये 3 जगह
महाबलेश्वर
अगर आप अपने हनीमून पर किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, जहां पर आप इतिहास से भी जुड़ सकें तो आपको महाबलेश्वर में अपना हनीमून प्लॉन करना चाहिए। यहां की वेन्ना झील में बोटिंग करने का अपना एक अलग ही मजा है। इतना ही नहीं, यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ हाइकिंग भी कर सकते हैं। हिस्ट्री लवर कपल के लिए राजपुरी गुफाएं आकर्षण का केंद्र हैं। इसके अलावा पंचगनी, जिसे ब्रिटिश राज के दौरान अंग्रेजों द्वारा ग्रीष्मकालीन रिसॉर्ट के रूप में खोजा गया था, महाबलेश्वर के सबसे आकर्षक स्थलों में से एक है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों