शादी के बाद अकेले समय बिताने के लिए कपल हनीमून पर जाने का प्लान बनाते हैं। यहां उनके साथ परिवार का कोई सदस्य नहीं होता, बस वह अकेले होते हैं। इस ट्रिप के जरिए ही कपल को एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है।
लेकिन कई कपल ऐसे होते हैं, जो पैसों की कमी के वजह से कहीं जाने का प्लान नहीं बना पाते। क्योंकि अगर कहीं भी ट्रैवल करने का प्लान बनाना है, तो 20 से 30 हजार का खर्चा तो होता ही है।
ऐसे में कई कपल होते हैं, जो हनीमून मनाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने होमटाउन में ही हनीमून की प्लानिंग कर पाएंगे।
अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप अपने शहर से बाहर कहीं हनीमून के लिए जा सके, तो आज आप अपने घर के आसपास इसकी तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने परिवार से दूर रहना है। हनीमून प्लान का मतलब ही यह होता है कि कपल अकेले समय बिताएंगे।
इसलिए आप अपने घर से थोड़ा दूर किसी होटल में कमरा बुक करें। अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं, तो आप गुरुग्राम में होटल बुक कर सकते हैं। यहां आपको सस्ते में एक रात के लिए 500 से 600 रुपये तक की रेंज के होटल आसानी से मिल जाएंगे। (प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाएं यादगार)
इसे भी पढ़ें- Honeymoon Destinations: विदेश में हनीमून बनाने की योजना बना रहे हैं? तो कम बजट वालों के लिए बेस्ट है ये 3 जगह
इसके बाद आप हर दिन अलग-अलग जगह घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप सस्ते में अपनी पत्नी के साथ हनीमून प्लान करना चाहते हैं, तो इससे अच्छा ऑप्शन आपके लिए क्या होगा। (80 हजार से कम में ऐसे प्लान करें मालदीव ट्रिप)
गुरूग्राम में आपको दमदमा झील (Damdama Lake), किंगडम ऑफ ड्रीम्स (Kingdom of Dreams), पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) और सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान (Sultanpur National Park) जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- IRCTC Honeymoon Package: विदेश में हनीमून बनाने का है सपना, तो भारतीय रेलवे लेकर आया है इन 3 देशों का सस्ता ट्रिप प्लान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।