herzindagi
top pre wedding shoot locations in varanasi

प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है यादगार तो वाराणसी की इन हसीन जगहों पर पहुंचें

Pre Wedding Shoot Locations: उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर पौराणिक जगहों के लिए दुनिया भर में फेमस है। वाराणसी की इन हसीन जगहों पर यादगार प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवा सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-10-26, 15:20 IST

Pre Wedding Shoot Locations In Varanasi: एक कहावत है कि 'एक खूबसूरत तस्वीर हजारों साल तक कई हसीन यादों को ताजा करती है'। इसलिए कई कई यादगार और प्यारी-प्यारी तस्वीरों को जीवन भर संभाल कर रखते हैं।

आजकल कई कपल्स प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना पसंद करते हैं, ताकि खूबसूरत और यादगार तस्वीरों को जीवन भर के लिए संभाल कर रखा जा सकें। इसलिए कई कपल्स हिल स्टेशन, ऐतिहासिक फोर्ट या समुद्री तट के किनारे प्री-वेडिंग शूट के लिए पहुंचते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको वाराणसी की कुछ हसीन और खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप यादगार तस्वीरों को लेकर जीवन भर के लिए यादों में कैद कर लेंगे।

अस्सी घाट, वाराणसी (Assi Ghat Varanasi)

Assi Ghat Varanasi

वाराणसी रेलवे स्टेशन से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अस्सी घाट वाराणसी की सबसे चर्चित जगहों में एक है। अस्सी घाट और गंगा नदी का संगम काशी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। अस्सी घाट की आरती भी दुनिया भर  में फेमस है।

अस्सी घाट जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए भी फेमस है। अगर आप प्री-वेडिंग फोटो को एक धार्मिक एंगल देना चाहते हैं, तो फिर आपको अस्सी घाट तस्वीर लेने जरूर पहुंचना चाहिए। शाम के समय होने वाली आरती को बैकग्राउंड में रखकर भी यादगार तस्वीरें ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है यादगार तो Delhi-NCR की इन रोमांटिक जगहों पर पहुंचें

रामनगर फोर्ट, वाराणसी (Ramnagar Fort & Museum, Varanasi)

Ramnagar Fort & Museum, Varanasi

वाराणसी की तुलसी घाट के किनारे स्थित रामनगर वाराणसी का एक ऐतिहासिक स्थल है। इस फोर्ट का निर्माण 1750 में राजा बलवंत सिंह ने मुगल शैली की वास्तुकला द्वारा करवाया था।

अगर आप प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरों में वाराणसी की ऐतिहासिक धरोहर को शामिल करना चाहते हैं, तो रामनगर फोर्ट पहुंच सकते हैं। यहां फोर्ट को तस्वीरों में शामिल करने के अलावा तुलसी घाट को भी शामिल कर सकते हैं। यकीनन यहां ली गई तस्वीरें जीवन भर के लिए यादगार हो जाएंगी।

मणिकर्णिका घाट, वाराणसी (Manikarnika Ghat Varanasi)

Manikarnika Ghat Varanasi    

मणिकर्णिका घाट ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत का एक बेहद चर्चित स्थल है। इस से गंगा नदी को निहारने का जो अनुभव मिलता है, वो शायद ही किसी स्थान पर मिल सकें। इसलिए जब भी कोई वाराणसी घूमने के लिए जाता है, वो यहां तस्वीर जरूर क्लिक करवाता है।

अगर वाराणसी की असल पहचान को तस्वीरों में कैद करना चाहते हैं, तो फिर आपको मणिकर्णिका घाट जरूर पहुंचना चाहिए। घाट से नव लेकर गंगा नदी के बीच में भी फोटोशूट करवा सकते हैं। मणिकर्णिका घाट की सीढ़ियों पर बैठकर भी यादगार तस्वीरें कैद कर सकते हैं।

 

सारनाथ मंदिर, वाराणसी (Sarnath Mandir, Varanasi)

Sarnath Mandir, Varanasi

वाराणसी से करीब 13 किमी की दूरी पर मौजूद सारनाथ मंदिर सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए एक बेहद ही प्रमुख तीर्थ स्थल है। सारनाथ प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थलों में से एक है।

अगर आप भी प्री-वेडिंग फोटो के बैकग्राउंड में भगवान बौद्ध से जुड़े धार्मिक स्थलों को शामिल करना चाहते हैं, तो फिर आपको सारनाथ जरूर पहुंचना चाहिए। सारनाथ के प्राचीन और ऐतिहासिक स्थल आपकी तस्वीर को जीवन भर के लिए यादगार बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Pre-Wedding Shoot: प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है यादगार तो कानपुर की इन हसीन जगहों पर पहुंचें

 


प्री-वेडिंग के लिए वाराणसी में मौजूद अन्य जगहें 

वाराणसी में ऐसी अन्य कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा सकते हैं। इसके लिए चुनार फोर्ट, तुलसी मानसा मंदिर, आलमगीर मस्जिद, गोडोवालिया मार्केट और दशाश्वमेध घाट जैसी बेहतरीन जगहों पर पहुंच सकते हैं।         

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।