राजस्थान का नाम सुनते ही आपके दिमाग में ऐतिहासिक किले और सुंदर सांस्कृतिक झलक घूमने लगती है। राजस्थान पर्यटकों के लिए एक बेहद पसंदीदा जगह है। यह अपने शानदार महलों, संस्कृति और विशाल रेगिस्तानों के लिए ही जाना जाता है। इतना ही नहीं यहां का पहनावा और खान-पान भी देश-विदेश में फेमस है। यही कारण है कि इस राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और वास्तुकला को देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं। इस समय देश में करवा चौथ का क्रेज देखने को मिल रहा है।
इस दिन लोग राजस्थान में कुछ फेमस जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी राजस्थान में करवा चौथ का पर्व इस बार सेलिब्रेट करना चाह रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ फेमस जगहों के बारे में बताएंगे, जहां से सुंदर चांद का नजारा आपको दिखेगा।
जैसलमेर किला
राजस्थान में 'गोल्डन सिटी’ के नाम से जाना जाने वाला शहर जैसलमेर, करवा चौथ पर घूमने के लिए बेस्ट है। वैसे तो यह शहर अपनी ऐतिहासिक हवेलियों और रंगीन हस्तशिल्पों के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां का खाना भी पूरे देश में फेमस है। आप करवाचौथ की रात किसी ऐसी जगह होटल ले सकते हैं, जहां से जैसलमेर किले के साथ-साथ सुंदर चांद का नजारा भी नजर आए। किले की खूबसूरती के साथ चांद का सुंदर नजारा, वाकई आपके करवा चौथ ट्रिप को यादगार बना देगा।यहजयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।
हवा महल
अपनी रंग-बिरंगी संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में मशहूर जयपुर अपने ऐतिहासिक किलों के लिए भी जाना जाता है। जैसे आप रंग-बिरंगे सुंदर हवा महल का नजारा देख सकते हैं। हवा महल के सामने करवा चौथ का व्रत तोड़ना और सुंदर चांद का नजारा देखना, आपके लिए यादगार हो जाएगा। आप यहां अपने पार्टनर के साथ सुंदर तस्वीरें भी करवा सकते हैं। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि किसी ऐसी जगह पर जाया जाए, जहां खाना भी अच्छा हो और सस्ते में ट्रिप भी पूरा हो जाए, तो जयपुर जाने का प्लान बना सकते हैं।
आमेर किला
जयपुर में स्थित आमेर किला भी आपके करवा चौथ के ट्रिप को यादगार बना देगा। करवा चौथ की रात आमेर किले के ऊपर चांद का नजारा देखना और व्रत तोड़ने का मौका अगर किसी को मिलेगा, तो वह वाकई खुश हो जाएगा। जयपुर में ऐसे कई किले हैं, जहां से आमेर किले का सुंदर नजारा देखा जा सकता है। ऐसे में करवा चौथ का रात आप आमेर किले के सुंदर नजारे के साथ व्रत तोड़ें और सुंदर तस्वीरें अपने होटल से ही करवाएं। यहपार्टनर के साथ जयपुर में घूमनेके लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसके अलावा जल महल, सिटी पैलेस और जय गढ़ फोर्ट के पास भी होटल लेकर आप किले के सुंदर नजारे के साथ अपना करवा चौथ का व्रत सेलिब्रेट कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों