मानसून के दिनों में अपने पार्टनर के साथ रोमांस से भरे यादगार लम्हे बिताना चाहती हैं तो इसके लिए गोवा से बढ़कर कोई और जगह नहीं हो सकती। यहां बारिश की फुहारों में समंदर किनारे आपको अपने पार्टनर के साथ इतना स्पेशल फील होगा कि बाकी सबकुछ भूल जाएंगी। इन खुशगवार लम्हों को आप हमेशा के लिए अपनी यादों का हिस्सा बना सकती हैं। यहां के खूबसूरत बीच पर अपने पार्टनर के साथ-साथ कई तरह की एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकती हैं-
गोवा कार्निवल
गोवा कार्निवल के फेस्टिव फील में आपको हर तरह के रंग देखने को मिलते हैं। इस समय में यहां हजारों लोग जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं। इस दौरान लोग जमकर मस्ती करते हैं, लजीज डिशेस का मजा लिया जाता है और सड़क पर लोगों का सेलिब्रेशन नजर आता है। इस मस्ती में आप भी अपने पार्टनर के साथ शामिल हो सकती हैं।
कायाकेइंग का मजा
नॉर्थ गोवा में हरे-भरे माहौल में आप कायाकेइंग का मजा उठा सकती हैं। यहां आपको किंगफिशर, मड क्रैब, इग्रेट्स, हेरॉन्स और फ्रूट बैट जैसी कई अनोखी प्रजातियां देखने को मिल सकतीं, जिससे आपका एक्साइटमेंट बढ़ जाएगा।
आरंबोल में ड्रम सर्कल का मजा
अगर आपको गोवा के हिप्पी कल्चर में मजा आता है तो इसके लिए यहां का आरंबोल बीच पूरी तरह मुफीद है। इसमें यहां कुछ लोग एक गोला बनाकर खड़े हो जाते हैं और ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स बजाकर सुनाते हैं, जिन्हें आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। इस म्यूजिक का आप पूरा लुत्फ उठा सकती हैं। आप चाहे तो डांस कर सकती हैं या फिर दूरी से कलाकारों को परफॉर्म करते देख सकती हैं।
डाइवर आइडैंल
अगर आपको डाइविंग करना एक्साइटिंग लगता है तो यहां का डाइवर आइलैंड आपके लिए स्वर्ग है। पणजी से 20 मिनट की दूरी पर है यह जगह। यहां की कुदरती खूबसूरती, पुर्तगाली शैली में बने विला और बार आपको एक अनूठी जगह पर होने का अहसास दिलाएंगे।
कंबरजुआ में मगरमच्छों को देखने का रोमांच
अगर आप वाइल्ड एडवेंचर का मजा लेना चाहती हैं तो आप कंबरजुआ का रुख कर सकती हैं। यहां मांडोवी और जुआरी नदियां मिलती हैं। इस जगह पर आपको मगरमच्छ अपने नेचुरल स्पेस में नजर आएंगे। इन मगरमच्छों को पानी में तैरते और शिकार करते देखकर यकीनन आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों