Google Year in Search 2023: भारत में इन जगहों पर सबसे ज्यादा घूमने पहुंचे स्टार्स, साल खत्म होने से पहले आप भी बनाएं ट्रैवल का प्लान

भारत में घूमने के लिए ऐसी कई जगहें है, जहां बॉलीवुड स्टार्स को भी घूमना काफी पसंद है। अक्सर उन्हें यहां शूटिंग से फ्री होने के बाद घूमने जाते हुए देखा जाता रहा है। 

 

celebs favorite travel destination  in india

फिल्म की शूटिंग की बात हो या चाहे एड की शूटिंग हो, सभी चीजों के लिए बॉलीवुड स्टार्स किसी खास जगह ही जाते हैं। लोगों को लगता है कि अगर इन स्टार्स को कहीं घूमना हो, तो यह विदेश चले जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, भारत में ऐसी कई जगह है, जहां बॉलीवुड स्टार्स जाना बेहद पसंद करते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड स्टार्स के भारत में स्थित फेवरेट ट्रैवल प्लेस के बारे में बताएंगे। आप भी साल खत्म होने से पहले इन जगहों पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।

लोनावाला

india best place for travel

मुंबई के नजदीक स्थित, सेलेब्स को अक्सर शूटिंग के बीच ब्रेक में लोनावाला जाते देखा जाता है। देखा जाए अजय देवगन से लेकर आमिर खान तक, इन जगहों पर संपत्तियां हैं। लेकिन इसके बावजूद वह यहां घूमने के मकसद से यहां जाते हैं।

हरी-भरी वादियों के बीच स्थित ये जगह वाकई प्रकृति की सबसे सुंदर जगह में से एक है। टाइगर लीप, भुशी बांध, ड्यूक्स नोज, पावना झील, राजमाची किला और कुने फॉल्स जैसी फेमस जगहें आप देख सकते हैं। ट्रैकिंग के लिए भी यह जगह सबसे खास मानी जाती है।

गोवा

bollywood stars  favorite travel destinations in india

समुद्र तटों के लिए गोवा सबसे पसंदीदा जगह है। यहां कई बार बॉलीवुड स्टार्स को जाते हुए देख गया है। इमरान हाशमी, पूजा बेदी, आफताब शिवदासानी और अभय देओल जैसे कई स्टार्स का अपना घर भी है। बिपाशा बसु से लेकर अमिताभ बच्चन और मलायका अरोड़ा तक अक्सर इंटरव्यू में गोवा की वकालत करते नजर आते हैं।

यदि आप किसी विदेशी स्थान पर नए साल की पार्टी की योजना बना रहे हैं, तो गोवा सबसे अच्छी जगह है जिसे आप चुन सकते हैं। यहां आपकी स्टार्स से मुलाकात भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-Year Ender: पूर्व भारत की इन हसीन और मनमोहक जगहों की सैर पर कब निकल रहे हैं आप


लद्दाख

sonu sood in laddakh

अगर आप प्रकृति की सारी खूबसूरती एक साथ कहीं तलाशेंगे तो वो सारी खूबसूरती आपको लद्दाख में मिलेगी। हाल ही में सोनू सूद को लद्दाख में बाइक चलाते हुए देखा गया था। यह देश की सबसे खूबसूरत और आरामदायक जगहों में से एक है। (दक्षिण भारत के इन शानदार हिल स्टेशन पर जरूर जाएं)

लद्दाख में घूमने लायक कई जगहें हैं। यहां बर्फीले पहाड़ हैं तो ठंडी झीलें भी हैं। इसके अलावा, आप मठों की शांति का आनंद ले सकते हैं और सड़क यात्राओं का आनंद ले सकते हैं। यहां भी बॉलीवुड स्टार्स को जाना बेहद पसंद होता है। लद्दाख में कई फिल्मों की शूटिंग होती है।

राजस्थान

sara in rajasthan

इस लिस्ट में जयपुर का नाम तो आएगा ही। पिंक सिटी कहलाने वाली इस जगह पर अक्सर बॉलीवुड स्टार घूमने जाते हैं। हाल ही, में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी भी यहां पहुंचे थे। साथ ही, एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में आर्टिफिशियल लेक्स और रॉयल फोर्ट गई थीं।

किलों और महलों तक अपनी ऊंट की सवारी के साथ, जयपुर न केवल बॉलीवुड हस्तियों को बल्कि दुनिया भर की हॉलीवुड हस्तियों को भी आकर्षित करता है। यह जगह केवल घूमने के लिए ही नहीं बल्कि,स्टार्स की वेडिंग डेस्टिनेशन की लिस्ट में भी शामिल रहती है। कई स्टार्स ने राजस्थान को अपनी शादी स्पॉट के रूप में चुना है।

इसके सिवा रणथम्भौर जगह भी बॉलीवुड स्टार्स की फेवरेट जगह है। रणथम्बोर नेशनल पार्क सफारी के जरिए घूमने और सफारी के जरिए वाइल्डलाइफ को करीब से देखने के लिए बेस्ट जगह है।

इसे भी पढ़ें: New Year Celebration: भीड़-भाड़ से दूर उत्तराखंड की इन मनमोहक जगहों पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर

मनाली

kangana in manali

हाल ही, में कृति सेनन मनाली में मस्ती करते हुए देखा गया था। अरबाज खान , सोनू सूद और काजोल की तो यह जगह फेवरेट है। सबसे खास बात तो यह है कि कंगना रनौत का अपना घर ही मनाली में है। वह समय-समय पर यहां घूमने के लिए आती रहती है।

आप भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप नए साल पर यहां जाना चाहते हैं, तो आपको इस मौसम में अधिक मजा आने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिसंबर से जनवरी के महीने में आप स्नोफॉल का मजा उठा सकते हैं।

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग भी एक ऐसी जगह है जहां बॉलीवुड स्टार्स की अक्सर तस्वीरें सामने आती रहती हैं। अक्सर देखा जाता है कि कई स्टार्स जब भी शूट से फ्री होते हैं, तो वह दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना लेते हैं। दार्जिलिंग एक खूबसूरत जगह है, जहां हर किसी को घूमना पसंद आएगा। आप भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। (नए साल के मौके पर दिल्ली से 3 दिन मुनस्यारी घूमने का प्लान ऐसे बनाएं)

करीना कपूर को भी यहां पूरे परिवार के साथ ट्रिप मनाते हुए देखा गया है। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपना हनीमून विदेश में नहीं बल्कि दार्जिलिंग में बनाया था।

चेन्नई

अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं, तो चेन्नई जाने का प्लान बना सकते हैं। हालांकि, इस समय चेन्नई जाना सेफ नहीं कह सकते, क्योंकि चक्रवाती तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) के कारण वहां हालत खराब चल रहे हैं। हाल ही, में बॉलीवुड स्टार आमीर खान चेन्नई में हुई मूसलाधार बारिश में फंस गए थे। जिससे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP