भारत की इन सस्ती जगहों पर साल 2023 में घूमने का आप भी बनाएं प्लान

अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की इन खूबसूरत और सस्ती जगहों पर घूमने का प्लान ज़रूर बनाएं।

budget friendly places to visit in india

हम और आप जब भी घूमने का प्लान बनाते हैं तो बजट का ज़रूर ध्यान रखते हैं, क्योंकि बजट के अनुसार घूमना काफी किफायती होता है। वैसे नया साल बहुत जल्द आने वाला है और ऐसे में लगभग हर कोई घूमने का प्लान बना रहा होगा। ऐसे में कई लोग सस्ती जगहों की भी तलाश कर रहे होते हैं जहां कम खर्च में आसानी से घूम सकें।

अगर आप भी नए साल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको इधर-उधर सर्च करने की ज़रूरत नहीं है। जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ सस्ती जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 2023 में घूमने के लिए परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ जा सकते हैं। आइए जानते हैं।

गोवा (Goa)

Goa

भारत का गोवा एक ऐसी जगह है जहां नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए पूरी दुनिया पहुंचती है। ऐसे में अगर आप भी नए साल को एक अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आपको गोवा घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए।

कहा जाता है कि इस शहर को क्रिसमस के दिन से ही दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। नए साल के मौके पर यहां जगह-जगह म्यूजिक पार्टी का भी आयोजन होता है।

गोवा में नए साल को सेलिब्रेट करने के साथ-साथ आप पालोलेम बीच, बागा बीच, दुधसागर वॉटरफॉल और अंजुना बीच जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:तमिलनाडु की ये रोमांटिक जगहें हनीमून के लिए हैं परफेक्ट डेस्टिनेशन

ऊटी (Ooty)

Ooty in hindi

दक्षिण-भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित ऊटी एक ऐसी जगह है जहां घूमने के लिए देश के हर होने से सैलानी पहुंचते हैं। यह एक बेहद ही खूबसूरत और अद्भुत हिल स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है। आपको बता दें कि नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए यह एक सस्ती जगह हो सकती है।

नीलगिरी की पहाड़ियों में बसे ऊटी में आप नीलगिरि पर्वत रेलवे यानी टॉय ट्रेन का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके अलावा ऊटी झील, डोड्डाबेट्टा चोटी, प्यकारा वॉटरफॉल, बोटैनिकल गार्डन और कामराज सागर झील जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

पुष्कर (Pushkar)

Pushkar

राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य जगह जहां भारत के हर कोने से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। सिर्फ भारतीय सैलानी ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप साल 2023 में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं यह जगह आपके लिए सस्ती हो सकती है।

शाही मेहमान नवाजी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध पुष्कर कई खूबसूरत फोर्ट्स, महल और झील के लिए जाना जाता है। पुष्कर में आप पुष्कर झील, पुष्कर पशु मेला, मेड़ता सिटी, नाग पहाड़ और मान महल जैसी जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:हिमालय की गोद में मौजूद एक बेहद ही खूबसूरत और अलौकिक जगह

वाराणसी ( Varanasi)

Varanasi

भारत के सबसे पवित्र शहरों में शामिल उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर भी साल 2023 में घूमने के लिए एक सस्ती जगह हो सकती है। पौराणिक कथा और पारंपरिक संस्कृति के लिए वाराणसी दुनिया भर में फेमस है।

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अस्सी घाट, रामनगर किला और हनुमान मंदिर जैसी पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इस जगहों पर घूमने के साथ-साथ गंगा नदी में आप नाव की भी सवारी कर सकते हैं।

इन चार जगहों के अलावा भारत की कुछ ऐसी भी जगहें हैं जो साल 2023 में घूमने के लिए एक सस्ती जगह हो सकती है। जैसे-पुदुचेरी, गोकर्ण, दीव, कोडाइकनाल, भीमताल और मनाली जैसी जगहें शामिल हैं।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP