तमिलनाडु की ये रोमांटिक जगहें हनीमून के लिए हैं परफेक्ट डेस्टिनेशन

दक्षिण-भारत में हनीमून मनाने का प्लान बना रहे हैं तो इधर-उधर नहीं बल्कि तमिलनाडु की इन रोमांटिक जगहों पर पहुंचें।

 

best honeymoon places in tamilnadu

दक्षिण-भारत के कुछ राज्य को हमेशा से देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पसंद करते रहे हैं। जैसे- केरल, आंध्र प्रदेश या फिर कर्नाटक जैसे राज्यों में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। खासकर केरल राज्य में हनीमून मामने के लिए हर समय कपल्स जाते रहते हैं।

दक्षिण-भारत का तमिलनाडु राज्य भी एक ऐसा राज्य है जहां एक से एक बेहतरीन और खूबसूरत जगहें हैं जहां हनीमून के लिए जा सकते हैं। अगर आप भी हनीमून के लिए तमिलनाडु की कुछ रोमांटिक जगहों की तलाश कर रहे हैं तो आपको इधर-उधर सर्च करने की ज़रूरत नहीं है।

इस लेख में हम आपको तमिलनाडु की कुछ ऐसी रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी हनीमून के लिए पहुंच सकते हैं। यक़ीनन इन जगहों की यादे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। आइए जानते हैं।

कोडाइकनाल (Kodaikanal)

Kodaikanal

कोडाइकनाल तमिलनाडु की एक ऐसी जगह है जिसे सैलानी बहुत पसंद करते हैं। दक्षिण-भारत में इसे प्रसिद्ध हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। कई लोग इसे 'वनों का उपहार' या हिल स्टेशन की राजकुमारी के नाम से भी जानते हैं।

ऐसे में अगर आप तमिलनाडु में हनीमून का प्लान बना रहे हैं तो कोडाइकनाल जा सकते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ कोडाइकनाल झील, कोकर्स वॉक, ब्रायंट पार्क जैसे सिल्वर कास्केड वॉटरफॉल जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। पहाड़ों के बीच में मौजूद होटल्स या गेस्ट हाउस में आप बहुत कम पैसे में रूम भी बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है हसीन तो मुंबई की इन रोमांटिक जगहों पर पहुंचें

कुन्नूर (Coonoor)

Coonoor

तमिलनाडु में हनीमून मनाने के लिए इससे बेहतरीन कई और जगह नहीं हो सकती है। जी हां, निलगिरी हिल स्टेशन्स में शामिल यह स्थान चुनिंदा हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है। निलगिरी पहाड़ियों और यहां मौजूद कैथरीन वॉटरफॉल के मनोरम दृश्य के बीच हनीमून मनाने का एक अलग ही मज़ा होगा।

समुद्र तल से लगभग 1 हजार से अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यह स्थान यक़ीनन आपके हनीमून में चार चांद लगाने के लिए काफी है। कुन्नूर में आप पार्टनर के साथ सिम्स पार्क, हिडन वैली, कट्टी वैली व्यू पॉइंट और डॉल्फिन नोज जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने भी जा सकते हैं। आपको बता दें कि कट्टी वैली में आप बहुत कम पैसे में रूम भी बुक कर सकते हैं।

ऊटी (Ooty)

Ooty

तमिलनाडु की इस जगह से लगभग हर कोई वाकिफ होगा। अगर आप वाकिफ नहीं है तो आपको बता दें कि प्रेमियों के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है। शायद इसलिए ऊटी को 'पहाड़ियों की रानी' भी कहा जाता है।

ऊटी कपल्स और हनीमून के लिए भी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। ऊटी में चलने वाली टॉय ट्रेन कपल्स के लिए मनोरम दृश्यों का आनंद लेने की भी सुविधा देती है। यहां की वादियों में पार्टनर संग यादगार पल बिता सकते हैं। ऊटी की वादियों में घूमने के साथ-साथ यहां आप कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। ऊटी में ठहरने के लिए कॉटेज या होटल्स भी बहुत कम पैसे में मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:New Year Celebration: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने इन हसीन वादियों में दोस्तों संग पहुंचें

येलागिरी हिल्स (Yelagiri hills)

Yelagiri hills

बेंगलुरु से लगभग 178 किसी दूरी पर मौजूद येलागिरी हिल्स हनीमून मनाने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है। अन्य जगहों के मुकाबले यहां बहुत शांति रहती है इसलिए कपल्स भी सबसे अधिक पहुंचते रहते हैं। येलागिरी हिल्स की हरियाली और सुहावना आपके हनीमून में चार चांद लगाने का काम कर सकते हैं।

इन 4 जगहों के अलावा तमिलनाडु में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप हनीमून के लिए जा सकते हैं। जैसे-कोटागिरी हिल स्टेशन, कोल्ली हिल्स, चेन्नई, यरकौड और कन्याकुमारी जैसी रोमांटिक जगहों भी जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Recommended Video

Image Credit-tusktravel,cntraveller

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP