New Year Celebration: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने इन हसीन वादियों में दोस्तों संग पहुंचें

अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं तो इन हिल स्टेशन की हसीन वादियों में आप भी पहुंचें।

 

best hill station to celebrating new year

'मुझे आज भी याद हैं कि 31 दिसंबर 2019 को शिमला के स्कैंडल पॉइंट पर कुछ दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचा था। जैसे ही घड़ी की सुई 12 बजे पर पहुंची चारों तरफ से हैप्पी न्यू ईयर-हप्पी न्यू ईयर की आवाज आने लगी। लोगों के अंदर जो उत्साह और जोश था उसे शब्दों में लिखना आसान नहीं है।'

जी हां, हिल स्टेशन्स पर न्यू ईयर को लेकर कुछ इस कदर उमंग देखने को मिलता है कि उसे जीवन भर समेट कर रखने का मन करता है।

ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर पर दोस्तों के साथ हिल स्टेशन की हसीन वादियों में नया साल मनाना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको कुछ हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी दोस्तों के साथ जा सकते हैं। आइए जानते हैं।

मसूरी (Mussoorie)

Mussoorie

वैसे तो न्यू ईयर पर मैं कभी मसूरी नहीं घूमने नहीं गया, लेकिन शिमला के बाद किसी स्थान पर न्यू ईयर को लेकर जोश देखा जाता तो उसका नाम है मसूरी। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि शहरों के लोग यहां सबसे अधिक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

न्यू ईयर के मौके पर मसूरी मॉल रोड़ पर हजारों सैलानी मौजूद रहते हैं और जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंचती है तो हर तरफ से हैप्पी न्यू ईयर की आवाजे आनी लगती हैं। मॉल रोड़ पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ-साथ आप लाल डिब्बा, कैंप्टी फॉल, मसूरी झील और नाग टिब्बा जैसी जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। कहा जाता है कि न्यू ईयर पर यहां पार्टी का भी आयोजन होता है।

इसे भी पढ़ें:बिना वीजा के आप भी इन देशों में सेलिब्रेट कर सकते हैं न्यू ईयर

खाज्जिअर (Khajjiar)

Khajjiar

हिमाचल में ऐसे कई हिल स्टेशन हैं जहां न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं, लेकिन नया साल सेलिब्रेट करने का जो मज़ा डलहौजी के खाज्जिअर में होता है शायद वो किसी और स्थान पर देखने को नहीं मिलेगा।

डलहौजी मॉल रोड़ की तरह खाज्जिअर में भी सैलानी 31 दिसंबर की शाम को ही पहुंच जाते हैं और देर रातन्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद रूम के लिए लौटते हैं। कहा जाता है कि न्यू ईयर को लेकर खाज्जिअर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और म्यूजिक का भी आयोजन होता है। आपको बता दें कि खाज्जिअर को भारत का स्विट्जरलैंड भी बोला जाता है।

नैनीताल (Nainital)

Nainital

इस जगह की खूबसूरती के बारे में जितना जिक्र करें उतना कम है। जी हां, हाल में ही मैं यहां घूमने पहुंचा था और यह यक़ीनन बोल सकता हूं कि दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए इससे बेहतरीन हिल स्टेशन कोई और नहीं हो सकता है।(मॉल रोड की कहानी)

नैनी झील के पास हर मसय सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं और न्यू ईयर पर भी भीड़ देखने को मिल सकती हैं। नैनी चौक पर हर मसय चहल पहल होती है। ऐसे में अगर आप दिल्ली, हरियाणा या पंजाब शहर में रहते हैं तो आप आसानी से न्यू ईयर मनाने नैनीताल पहुंच सकते हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के अलावा यहां आप नैना देवी मंदिर, इको केव गार्डन, स्नो व्यू प्वाइंट और टिफिन टॉप जैसी जगहों घूमने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिसंबर में परिवार संग इन बेहतरीन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान


घनसाली (Ghansali)

Ghansali

चर्चित जगहों पर घूमने या फिर न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने लगभग हर कोई जाता है, लेकिन आप ऐसे हिल स्टेशन जाना चाहते हैं जहां भीड़ कम हो तो फिर आपको घनसाली पहंचना चाहिए।

समुद्र तल से लगभग हज़ार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद घनसाली शहर में न्यू ईयर को लेकर बेहद रौनक होती है। घनसाली की वादियों में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के अलावा यहां मौजूद गर्कोट गांव और ग्वील गांव जैसी अद्भुत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstocks,tripinvites)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP