herzindagi
places to visit shangarh himachal pradesh

Himachal Pradesh: शांघड़ में मौजूद हैं खूबसूरत बरशानगढ़ झरने, इस अनोखी जगह को आप भी कर सकते हैं एक्सप्लोर

अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो इस मौसम में शांघड़ जाएं, क्योंकि यह जगह बहुत ही खूबसूरत है जिसे घूमने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं। आप भी यहां जाने का प्लान बना सकते हैं, बस आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-15, 19:19 IST

जब भी हिमाचल प्रदेश की बात की जाती है, तो हमारे जहन में मसूरी या देहरादून जाना ही पसंद करते हैं। मगर हम आपसे कहेंगे कि इस बार शांघड़ घूमने का प्लान बनाएं। यह जगह बहुत ही खूबसूरत है, जिसका दीदार करने के लिए बहुत कम लोग आते हैं।

मगर यकीन मानिए यह जगह बहुत खूबसूरत है, यहां के खूबसूरत मैदान, दिल को छूने वाले दृश्य और प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। भारत में कई बेहतरीन हिल स्टेशन हैं, जहां लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। वैसे तो सर्दियों में आपको ज्यादा मजा आएगा, लेकिन इस मौसम में भी आप जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां मौजूद नदी के किनारे स्थित लोग यहां के लजीजदार खाने के लिए भी जानते हैं।

हिमाचल प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य है, जहां हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस प्रान्त में स्थित शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी, धर्मशाला या स्पीति वैली जैसी खूबसूरत पर जगहों पर सबसे अधिक सैलानी घूमने और मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं। 

शांघड़ के बारे में जानें 

Is Shangarh worth visiting

शांघड़ के मैदान में आपको वो कुछ मिल जाएगा। यहां पर आप एक नहीं बल्कि कई तरह की चीजों को देखने का मौका मिलेगा। यहां के घास के मैदान सूर्यास्त के समय बेहद ही शानदार लगते हैं। यहां आप चारों ओर से अद्भुत चीड़ के पेड़ों और रंग-बिरंगे छोटे-छोटे घरों के बीच जाकर इस जगह को यादगार बना सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Miyar Valley: वो वैली जो हिमाचल और लद्दाख के हृदय तक लेकर जाती है, आप भी पहुंचें

खूबसूरत बरशांगढ़ झरने को करें एक्सप्लोर

अगर आप प्राकृतिक जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो यहां स्थित बरशांगढ़ झरने का दीदार करने के लिए जा सकते हैं। यहां आपको चारों ओर से अद्भुत पड़ों और रंग-बिरंगे छोटे-छोटे घरों के बीच जाकर रहने का मौका मिलेगा। यहां के घास के मैदान सूर्यास्त के समय बेहद ही शानदार लगते हैं। 

इस जगह के पाइन पेड़ों की खुशबू और हवा का झोंका दिमाग को फ्रेश कर देता है। झरने के आसपास पक्षियों का शोर आपको कुछ देर गुजारने के लिए मजबूर कर सकता है।

ऐतिहासिक मंदिरों को करें एक्सप्लोर 

Is Shangarh worth visiting in hindi

हरा-भरा शहर शांगड़ अपने मंदिरों के लिए जाना जाता है, जो एक समृद्ध इतिहास को समेटे हुए, जहां की वास्तुकला देखने लायक है। सबसे प्रतिष्ठित स्थानीय मंदिरों में से एक, शांगचुल महादेव मंदिर, शांगढ़ मीडोज में स्थित है। 

इसे जरूर पढ़ें- Himachal Travel: हिमाचल की इस जगह घूम लिया तो फिर आपको कही और घूमने की जरूरत नहीं

साथ ही यहां के रैला गांव में लकड़ी से बना एक टॉवर मंदिर भी है। सैंज घाटी के चारों ओर बिखरे हुए कुछ अन्य मंदिर हैं, जिनमें शंशर में मनु ऋषि मंदिर भी शामिल है, जहां आप मन की शांति के लिए दर्शन करने जा सकते हैं।

रेला के जुड़वां टावरों पर जाएं

Is Shangarh worth visiting ()

घाटी की कई बस्तियों का भव्य दृश्य प्रस्तुत करने के लिए खड़े रैला के जुड़वां टावरों को देखने का प्लान बना सकते हैं। हर मंजिल पर छोटे-छोटे कमरों के साथ, इन टावरों में किसी समय लोग रहा सकते थे। एक छोटी यात्रा के लिए नीचे ड्राइव करें और शांगड़ वापस जाने से पहले ट्विन टावर्स, रैला गांव, रैला मंदिर और छिपे हुए झरनों को एक्सप्लोर करें। 

यह जगह फैमिली पिकनिक और टहलने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। यहां पर बैठकर सूर्यास्त देखने का अपना एक अलग ही आनंद है। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।