Valentines Day सेलिब्रेट करने उत्तराखंड की इन हसीन जगहों पर पहुंचें

अगर आप भी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए उत्तराखंड की कुछ हसीन और रोमांटिक जगहों की तलाश कर रहे हैं ये जगहें किसी जन्नत से कम नहीं है।

 

best places to visit on valentines day in uttarakhand

फ़रवरी का महीना यानी किसी भी कपल्स के लिए एक रोमांटिक महीना है। जी हां, फ़रवरी साल का एक ऐसा महीना होता जब वैलेंटाइन डे का आगमन होता है। वैलेंटाइन वीक में कपल्स एन्जॉय करने के लिए हसीन और रोमांटिक जगहों पर घूमने के लिए जाते रहते हैं।

वैलेंटाइन वीक में घूमने के लिए कपल्स फ़रवरी के शुरुआती दिनों में ही देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए प्लान बनाते रहते हैं, लेकिन कई बार रोमांटिक जगह की बारे में मालूम नहीं होने की वजह से किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पहुंच जाते हैं।

इस लेख में हम आपको उत्तराखंड की कुछ ऐसी हसीन और रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप पार्टनर के साथ सुकून से वैलेंटाइन डे माना सकते हैं और यादों को जीवन भर समेट सकते हैं। आइए जानते हैं।

घनसाली (Ghansali)

Ghansali

शायद आप भी इस जगह के बारे में पहली बार सुन या पढ़ रहे होंगे, लेकिन आपको बता कि उत्तराखंड की वादियों में मौजूद घनसाली एक हसीन जगह होने के साथ-साथ एक रोमांटिक जगह भी है।

फ़रवरी के महीने में अधिक ठंड नहीं पड़ने की वजह से यह का मौसम एकदम सुहावना और हसीन होता है। घनसाली एक बेहद ही शांत और प्राकृतिक खजाने के बीच में स्थित है। घनसाली में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के साथ-साथ गर्कोट गांव, भीलांगना नदी और ग्वील गांव जैसी अद्भुत जगहों पर घूमने के लिए भी जा सकते हैं। यह ऋषिकेश से लगभग 68 किमी की दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें:Valentines Day सेलिब्रेट करने हिमाचल की इन हसीन जगहों पर पहुंचें

चकराता (Chakarta)

Chakarta

उत्तराखंड का लगभग हर हिल स्टेशन ऐसे ही विश्व प्रसिद्ध नहीं है। जब भी उत्तराखंड की हसीन वादियों का जिक्र होता है तो चकराता हिल स्टेशन का नाम ज़रूर लिया जाता है।

हिमालय की चोटी पर मौजूद यह छोटा सा हिल स्टेशन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां की हसीन और रोमांटिक वादियों में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के बाद आप किसी और जगह भूल जाएंगे। चकराता में मौजूद टाइगर फॉल, मनमोहक जगह-देववन और चिरमिरी जैसी खूबसूरत जगह पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। यह देहरादून से लगभग 87 किमी की दूरी पर मौजूद है।(इन गार्डन में करें अपने लव्ड वन के साथ टाइम स्पेंड)

थालीसैन (Thalisain)

Thalisain

थालीसैन/थलीसैंण उत्तराखंड की एक ऐसी जगह है बहुत कम लोग ही घूमने के लिए जाते हैं, क्योंकि इस जगह के बारे में कई लोगों को मालूम भी नहीं है। जी हां, हिमालय की गोद में मौजूद यहां जगह हसीन और रोमांटिक दृश्यों के लिए बेहद ही खास माना जाता है।(फरवरी में पार्टनर संग घूमने की जगहें)

फ़रवरी के महीने में यहां का मौसम भी एकदम रोमांटिक होता है। इसके अलावा यह बेहद ही शांत जगह भी है। वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के साथ-साथ आप यहां स्थित रोमांटिक जगह जैसे-टिप इन टॉप पॉइंट, फॉरेस्ट रेंज और रौली जैसी जगहों पर जा सकते हैं। थालीसैन रानीखेत से लगभग 143 किमी दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें:वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने Delhi-NCR की इन हसीन जगहों पर पार्टनर संग पहुंचें


वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने उत्तराखंड की जगहों पर भी पहुंचें

best romantic place in uttarakhand

घनसाली, चकराता और थालीसैन के अलावा उत्तराखंड में ऐसी कई हसीन और रोमांटिक जगहें हैं जहां आप वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने जा सकते हैं। इन जगहों पर आपको बहुत कम भीड़ देखने को मिलेगी। जैसे- हरिद्वार से लगभग 66 किमी दूर मौजूद कोटद्वार, विकासनगर, नाहन और सतपुली जैसी रोमांटिक जगहों पर पार्टनर संग जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstocks,insta)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP