फरवरी में पार्टनर संग भारत की इन हसीन जगहों को करें एक्सप्लोर

अगर आप भी पार्टनर संग फरवरी के महीने में भारत की हसीन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन रोमांटिक जगहों को आपको ज़रूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

 

best places to visit with partner in february

फरवरी का महीना साल का एक ऐसा महीना होता है जिसे कपल्स के लिए बेहद ही खास माना जाता है, क्योंकि फ़रवरी वैलेंटाइन वीक के लिए बेहद खास माना जाता है। इस हसीन महीने में कपल्स भारत की रोमांटिक जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

फ़रवरी सिर्फ वैलेंटाइन वीक ही नहीं बल्कि सुहावना मौसम के लिए भी जाना जाता है, क्योंकि राते सर्द और दिन थोड़े-थोड़े गर्म होते हैं। वैलेंटाइन वीक और मौसम सुहावना होने के चलते कपल्स भारत की रोमांटिक जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

इस लेख में हम आपको भारत की ऐसी हसीन और रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी अपने पार्टनर संग यादगार पल बिता सकते हैं और जीवन भर उन पलों को समेटकर रख सकते हैं। आइए जानते हैं।

धारचूला (Dharchula)

Dharchula

वैसे तो उत्तराखंड में पार्टनर के साथ घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और हसीन जगहें हैं, लेकिन अगर आप उत्तराखंड की किसी अनसुनी और अनोखी जगह जाना चाहते हैं तो फिर आपको धारचूला पहुंचना चाहिए।

खूबसूरत और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ो, देवदार के वृक्ष और घने जंगलों से घिरा धारचूला कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। फ़रवरी में यहां न ही अधिक ठंड पड़ती है और न ही अधिक गर्मी। यहां की हसीन वादियों में दिलरुबा के साथ सुकून भरा पल बिता सकते हैं।

धारचूला में आप पार्टनर संग ओम पर्वत, अस्कोट अभयारण्य जौलजीबी, काली नदी और चिरकिला बांध जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश की यह अद्भुत जगह सैलानियों की बन रही है पहली पसंद

नालागढ़ (Nalagarh)

Nalagarh

हिमाचल की हसीन वादियों में फ़रवरी के महीने में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और रोमांटिक जगहें हैं। कपल्स शिमला, कुल्लू-मनाली या डलहौजी आदि जगहों पर जाते रहते हैं, लेकिन अगर आप पार्टनर संग हिलाचल जा रहे हैं तो नालागढ़ जा सकते हैं।

दिल्ली से लगभग 296 किमी दूरी पर मौजूद यह हसीन जगह पार्टनर के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां मौजूद गोबिंद सागर झील, नालागढ़ फोर्ट ,मजाथल वन्यजीव अभयारण्य और यादविंद्र गार्डन जैसी रोमांटिक जगहों पर पार्टनर संग घूमने जा सकते हैं।(इंडिया की मोस्ट रोमांटिक जगहें)

द्वाराहाट (Dwarahat)

Dwarahat

अल्मोड़ा की हसीन वादियों में दिलरुबा के साथ घूमने एक से एक बेहतरीन और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, लेकिन जो मज़ा द्वाराहाट में है वो मज़ा आपको किसी अन्य जगह नहीं मिलेगी।

रानीखेत से लगभग 34 किमी की दूरी पर मौजूद यह शहर प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इस शहर किस सबसे खास बात यह है कि यहां बहुत कम भीड़ रहती है। इस शहर के बारे में कहा जाता है कि 7वीं और 10वीं शताब्दी में यहां कई मंदिर बनवाए गए थे।

इसे भी पढ़ें:गोवा घूमने वालों के लिए IRCTC के शानदार 3 टूर पैकेज, जानें पूरा डिटेल


हमीरपुर (Hamirpur)

Hamirpur

चंडीगढ़ से लगभग 178 किमी की दूरी पर मौजूद हमीरपुर एक छोटा पर बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। हमीरपुर ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के वृक्ष और घने जंगलों से घिरा हुआ एक खूबसूरत जगह है।

फ़रवरी में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना होता है। अगर आप पार्टनर के साथ सुकून भरा पल बिताना चाहते हैं तो फिर यहां आपको ज़रूर पहुंचना चाहिए। यहां आप सुजानपुर टीहरा, नदौन और कमलाह फोर्ट जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@twitter)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP