herzindagi
image

Vaishno Devi Yatra: नवरात्रि में वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो कटरा से 100 Kms के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

Places Near Katra: नवरात्रि के पावन दिनों में वैष्णो देवी यात्रा पर जा रहे हैं, तो कटरा से 100 किमी के आसपास में स्थित इन शानदार और खूबसूरत जगहों को आप भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-25, 12:36 IST

Best Places Around Katra Vaishno Devi Within 100 Kms: नवरात्रि का पावन त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जी हां, इस साल 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक नवरात्रि का पावन त्योहार मनाया जाएगा।

वैष्णो यात्रा तो मंगल कार्य माना ही जाता है, लेकिन नवरात्रि के पावन दिनों में वैष्णो देवी यात्रा का काफी महत्व होता है। नवरात्रि में हर दिन लाखों भक्त माता वैष्णो का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

वैष्णो यात्रा की शुरुआत करते हैं, तो पहला पड़ाव कटरा ही पड़ता है। कटरा से ही वैष्णो देवी मंदिर के लिए चढ़ाई शुरू होती है। इसके अलावा, जब मां का दर्शन करके भक्त लौटते हैं, तब भी कटरा ही पहुंचते हैं।

अगर आप भी वैष्णो देवी का दर्शन करने के बाद कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो कटरा से करीब 100 किमी के आसपास में स्थित इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

शिवखोड़ी (Shivkhori Near Katra Vaishno Devi)

Shivkhori Near Katra Vaishno Devi

कटरा या फिर वैष्णो देवी मंदिर के आसपास में स्थित किसी चर्चित और लोकप्रिय स्थल को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिवखोड़ी ही पहुंचते हैं। शिवखोड़ी एक हिन्दू धार्मिक महत्व वाली गुफा है, जो भगवान शिव को समर्पित है।

शिवखोड़ी गुफा में प्राकृतिक शिवलिंग स्थापित है, जो करोड़ों लोगों के लिए आस्था का केंद्र माना जाता है। कहा जाता है कि जो भक्त वैष्णो मां का दर्शन करने के बाद शिवखोड़ी का दर्शन करते हैं, उनकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। इस पवित्र गुफा में माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय, और गणपति भी विराजमान है। मान्यता है कि शिवखोड़ी गुफा की सीढ़ियां सीधे स्वर्ग को जाती हैं।

  • दूरी-कटरा से शिवखोड़ी की दूरी करीब 98 किमी है।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, वाराणसी के इस मंदिर में हो जाएंगे दर्शन

बाबा धनसर (Baba Dhansar)

Baba Dhansar

बाबा धनसर सिर्फ कटरा ही नहीं, बल्कि पूरे जम्मू का एक चर्चित, पवित्र और प्रकृति प्रेमी स्थल माना जाता है। जी हां, यहां एक तरफ पवित्र और प्रसिद्ध शिव मंदिर मौजूद है, तो दूसरी तरफ शानदार और मनमोहक वॉटरफॉल भी है, जो पहाड़ों के बीच में स्थित है।

बाबा धनसर के बारे में मान्यता है कि यहां जो भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं। आपको बता दें कि मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए पहाड़ों से करीब 200 मीटर नीचे जाना पड़ता है। मंदिर परिसर में स्थित करुआ झील काफी पवित्र झील मानी जाती है। मंदिर से कुछ कदम पर नदी बहती है, जहां कई लोग गर्मियों में नहाते हुए दिख जाएंगे।

  • दूरी-कटरा से बाबा धनसर की दूरी करीब 15 किमी है।

पटनीटॉप (Patnitop Places To Visit)

Patnitop Places To Visit

कटरा के आसपास में स्थित किसी शानदार और मनमोहक जगहों की बात होती है, तो पटनीटॉप का नाम सबसे पहले लिया जाता है। पटनीटॉप जम्मू का एक शानदार हिल स्टेशन है, जो घूमना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने इस हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। सर्दियों में यह हिल स्टेशन बर्फ से ढक जाता है। पटनीटॉप में आप नाथा टॉप, स्काई व्यू पॉइंट, स्नो व्यू पॉइंट, नाग मंदिर और कुद पार्क जैसी शानदार जगहों ओ एक्सप्लोर कर सकते हैं। पटनीटॉप में ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।

  • दूरी-कटरा से पटनीटॉप की दूरी करीब 89 किमी है।

नाथा टॉप (Natha Top In Jammu)

Natha Top In Jammu

नाथा टॉप जम्मू जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। खासकर, जो प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए नाथा टॉप जन्नत का काम करता है। स्थानीय लोग यहां हर वीकेंड में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं।

नाथा टॉप अपनी खूबसूरती के साथ-साथ लुभावने दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। नाथा टॉप की ऊंचाई से आसपास का अद्भुत नजारा देख सकते हैं। नाथा टॉप की ऊंचाई पर पहुंचने के लिए आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। ट्रैकिंग के दौरान आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। बर्फबारी में यह स्थान बर्फ से ढक जाता है।

  • दूरी-कटरा से पटनीटॉप की दूरी करीब 94 किमी है।

इसे भी पढ़ें: इंदौर में नवरात्रि के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जाते हैं लोग, आप भी परिवार के साथ जाएं

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

कटरा के आसपास में अन्य और ऐसी शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। करीब 11 किमी दूर स्थित हिमकोटी, 10 किमी दूर स्थित नौ देवी मंदिर और करीब 30 किमी की दूरी पर स्थित ज्योतिपुरम भी घूमने के लिए जा सकते हैं।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें।इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@personal/sahitya

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।