herzindagi
image

नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, वाराणसी के इस मंदिर में हो जाएंगे दर्शन

माता शैलपुत्री की पूजा नवरात्रि के पहले दिन इसलिए की जाती है क्योंकि यह दिन सकारात्मक ऊर्जा और शक्ति के नई शुरुआत का प्रतीक होता है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ के साथ-साथ एक ऐसा मंदिर भी है, जो मां शैलपुत्री के लिए विशेष महत्व रखता है।
Editorial
Updated:- 2024-09-25, 09:33 IST

नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा होती है। पर्वत की पुत्री का मतलब होता है कि ‘पर्वत की पुत्री’, माता को हिमालय की पुत्री के नाम से जाना जाता है। लोग उन्हें प्रकृति की देवी के नाम से भी पूजते हैं। माना जाता है कि माता के पहले रूप की पूजा करने से भक्तों में शांति, धैर्य और आत्मविश्वास बनता है।

अगर आप नवरात्रि के पहले दिन माता के पहले स्वरूप के दर्शन के लिए किसी मंदिर जाना चाहते हैं, तो वाराणसी जा सकते हैं। यहां माता का एक खास मंदिर है, जहां हर दिन भक्तों की भीड़ जमा होती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

मां शैलपुत्री मंदिर

shailputri durga temple in varanasi time location and all details

अलीईपुर में वरुणा नदी के नजदीक स्थित यह मंदिर भक्तों के बीच काफी फेमस है। मान जाता है कि इस मंदिर में माता स्वयं विराजमान हैं, यहां माता को किसी के द्वारा स्थापित नहीं किया गया है। धार्मिक मान्यता है कि नवरात्र के दौरान इस मंदिर में दर्शन और यज्ञ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

इसके अलावा यह भी माना जाता है कि जो भी महिला यहां मंदिर में अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं, मां शैलपुत्री का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होता है। यह माता को मंदिर में नारियल और लाल चुनरी चढ़ाई जाती है। यहां नवरात्रि के दौरान लंबी-लंबी लाइन लगती है, इसलिए अगर आप जा रहे हैं, तो समय का ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें- भारत में यहां स्थित है माता के फेमस मंदिर, दर्शन के लिए हर दिन लगती है श्रद्धालुओं की भीड़

मां शैलपुत्री मंदिर कैसे पहुंचे?

वाराणसी में दो प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं।

  • वाराणसी जंक्शन (कैंट रेलवे स्टेशन)- मंदिर की दूरी लगभग 10 से 15 मिनट
  • मंडुआडीह रेलवे स्टेशन- यहां से मंदिर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है।
  • स्टेशन से ऑटो, टैक्सी या स्थानीय बस के माध्यम से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है।
  • वाराणसी अच्छी तरह से सड़क मार्ग से भी जुड़ा हुआ है। आप कहीं से भी यहां पहुंच सकते हैं।
  • वाराणसी शहर में ऑटो-रिक्शा, साइकिल-रिक्शा और टैक्सियां आसानी से उपलब्ध हैं। आप कहीं से भी मंदिर दर्शन के लिए आसानी से पहुंच जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-फेमस है माता के ये मंदिर, परिवार के साथ जाएं दर्शन करने

मां शैलपुत्री मंदिर लोकेशन

shailputri durga temple in varanasi time location and all details1

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।