अक्टूबर में भारत की इन हसीन जगहों पर आप भी घूमने का प्लान करें

अक्टूबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दक्षिण भारत या पूर्व भारत की इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।  

 

famous places to visit in october  in india

Best Places To Visit In October In Hindi: अक्टूबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब ईस्ट भारत से लेकर वेस्ट और नॉर्थ से लेकर साउथ तक मानसून खत्म होने को होता है और पहाड़ी इलाकों में हल्की-हल्की सदियां भी दस्तक देने लगती है।

अक्टूबर के महीने में मौसम न अधिक गर्म होता है और न अधिक ठंड होता है। इसलिए अक्टूबर का महीना घूमने के लिए एक बेस्ट समय माना जाता है। अक्टूबर के महीने में हर तरफ हरियाली ही हरियाली और खुशनुमा मौसम रहता है।

इस आर्टिकल में हम आपको भारत की कुछ ऐसी हसीन और अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

बीर बिलिंग (Bir Billing Famous For)

Bir Billing Famous For

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद बीर बिलिंग एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश में घूमे जाने वाली सबसे बेहतरीन जगह है।

बीर बिलिंग सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी काफी फेमस है। यह हिल स्टेशन पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती है। यह ट्रेकिंग के लिए बेहतरीन हिल स्टेशन है।

  • बीर बिलिंग में घूमने की जगह-शेरिंग मोनेस्ट्री, बीर टी फैक्ट्री, तिब्बती कॉलोनी और व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

चोपता (Top sights In Chopta)

Top sights In Chopta

उत्तराखंड में स्थित मसूरी, नैनीताल या ऋषिकेश जैसे चर्चित हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने आप कई बार गए होंगे, लेकिन अगर आप अक्टूबर के महीने में किसी हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको चोपता पहुंचना चाहिए।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद चोपता उन हिल स्टेशन्स में से एक है, जहां घूमने के बाद कश्मीर को भूल जाएंगे। बड़े-बड़े और हसीन पहाड़, देवदार के पेड़, झील और झरनों के अलावा घास के मैदान चोपता की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। यहां की हसीन वादियों में ट्रेकिंग के साथ बेहतरीन फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • चोपता में घूमने की जगहें-तुंगनाथ मंदिर, चन्द्रशिला ट्रेक, देवरिया झील और बिसुरीताल झील जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दीघा, पश्चिम बंगाल (Why Is Digha So famous)

Why Is Digha So famous

भारत के पूर्व में घूमने की बात होती है, तो कई लोग मेघालय, असम या मणिपुर में मौजूद कुछ जगहों की ही बात करते हैं, लेकिन अगर आप हरियाली के साथ-साथ समुद्र की लहरों को निहारना चाहते हैं, तो फिर आपको पश्चिम बंगाल के दीघा में पहुंच जाना चाहिए।

बंगाल की खाड़ी के तट पर दीघा एक लोप्रिया पर्यटन स्थल है जो अद्भुत और प्राकृतिक दृश्यों के लिए काफी फेमस है। इसलिए दीघा पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह मानी जाती है। यहां कई लोग परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

  • दीघा में घूमने की जगहें- तालसारी बीच, शंकरपुर बीच और चंदनेश्वर मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जैसलमेर (Jaisalmer Places To Visit)

Jaisalmer Places To Visit

भारत के नॉर्थ-वेस्ट में मौजूद राजस्थान का जैसलमेर शहर अपनी खूबसूरती और शाही मेहमान नवाजी के लिए दुनिया भर में फेमस है। इस शहर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे कई लोग गोल्डन सिटी या सुनहरा शहर के नाम से जाना जाता है।

अक्टूबर के महीने में जैसलमेर का मौसम एकदम सुहावना होता है, इसलिए इस महीने में भारी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ भी घूमने पहुंच सकते हैं।

  • जैसलमेर में घूमने की जगहें- जैसलमेर का किला, तनोट माता मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, अमर सागर झील और गडीसर झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कोडाइकनाल हिल स्टेशन (Kodaikanal Hills Station)

Kodaikanal Hills Station

अगर आप अक्टूबर के महीने में दक्षिण भारत की हसीन जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको कोडाइकनाल हिल स्टेशन पहुंच जाना चाहिए। कोडाइकनाल तमिलनाडु का एक बेहतरीन ही चर्चित हिल स्टेशन है। कोडाइकनाल की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इस शहर को कई लोग तमिलनाडु का कश्मीर मानते हैं।

  • कोडाइकनाल में घूमने की जगहें-कोडाइकनाल झील, सिल्वर कैसकेड फॉल्स और डॉलफिन नोज पॉइंट जैसी जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP