Family Vacation: जून में परिवार के साथ इन बेहतरीन और शानदार जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच जाएं

Best Places To Visit With Family: अगर आप भी जून की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो देश की इन शानदार और खूबसूरत जगहों पर मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं।
image

Best Places To Visit In June With Family: घूमने-फिरने का मन लगभग हर किसी को करता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपने परिवार के साथ पसंदीदा जगहों पर मौज-मस्ती करने निकल जाते हैं।

जून साल का वो महीना होता है, जब बच्चों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं। इसलिए कई लोग जून के महीने में अपने बच्चों और अन्य सदस्यों के साथ ठंडे प्रदेश में घूमने के निकल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड से लेकर हिमाचल और दक्षिण भारत से लेकर नॉर्थ ईस्ट इंडिया की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

रोहड़ू (Why Rohru Is So Famous)

Why Rohru Is So Famous

जून की छुट्टियों में परिवार के साथ हिमाचल में घूमने की बात होती है, तो कई लोग शिमला, मनाली, धर्मशाला या डलहौजी का ही नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप इन जगहों की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह परिवार के साथ मौज-मस्ती करना चाहते हैं, तो फिर आपको रोहड़ू पहुंच जाना चाहिए।

रोहड़ू हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है, जो शिमला से करीब 107 किमी दूर है। जून की गर्मी में यहां हर दिन लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। यहां चलने वाली ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच परिवार के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। रोहड़ू में आप सुनपुरी हिल्स, पब्बर घाटी और चाशंल रेंज जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:Delhi-NCR वाले के लिए जन्नत हैं आसपास में स्थित ये शानदार जगहें, बनाएं समर वेकेशन डेस्टिनेशन

चकराता (Chakrata Best Places)

Chakrata Best Places

समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित चकराता उत्तराखंड का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। चकराता, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 91 किमी दूर है। चकराता को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, घास के मैदान और झील-झरने चकराता की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं। इसलिए जून के महीने में यहां कई लोग परिवार के साथ मौज-मस्ती करने पहुंचते रहते हैं। चकराता में आप टाइगर फॉल, रामताल गार्डन और देव वन जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

कुमारकोम (Why Kumarakom Famous)

Why Kumarakom Famous

अगर आप जून की छुट्टियों में दक्षिण भारत में किसी शानदार और बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको कुमारकोम पहुंच जाना चाहिए। कुमारकोम दक्षिण भारतीय केरल राज्य का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां विदेशी पर्यटक भी घूमने पहुंचते हैं।

कुमारकोम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ सबसे अधिक बैकवाटर और मैंग्रोव जंगलों के लिए सबसे अधिक जाना जाता है। यहां परिवार के साथ यादगार बैकवाटर का लुत्फ उठा सकते हैं। कुमारकोम में परिवार के साथ वेम्बनाड झील, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य और पथिरमनल द्वीप जैसी चर्चित जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:नैनीताल घूमने जा रहे हैं, तो अल्मोड़ा के आसपास में स्थित इन खूबसूरत वॉटरफॉल में डुबकी लगा आएं

कलिम्पोंग (Kalimpong)

Kalimpong

नॉर्थ ईस्ट में गंगटोक, सिक्किम या दार्जिलिंग की भीड़-भाड़ से दूर किसी हसीन और शांत जगह परिवार के साथ छुट्टियां बिताने चाहते हैं, तो फिर आपको कलिम्पोंग पहुंच जाना चाहिए। कलिम्पोंग, पश्चिम बंगाल में स्थित एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है।

कलिम्पोंग अपनी प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक स्थलों और रोमांचक गतिविधियों के लिए पूरे नॉर्थ ईस्ट इंडिया में प्रसिद्ध माना जाता है। तपती गर्मी में भी कलिम्पोंग में एकदम सुहावना मौसम रहता है। यहां आप देओलो हिल और थोंगशा गुम्फा जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP