Best places to visit in december with family: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच जाते हैं।
घूमने-फिरने की बात होती है, तो मजा और भी अधिक तब बढ़ जाता है, जब साथ में परिवार हो। साथ में जब परिवार के पूरे सदस्य घूमने निकलते हैं, तो अपने साथ हजारों यादों को कैद करके पावस लौटते हैं।
अगर आप भी दिसंबर की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
कल्पा गांव (Kalpa Village)
हिमाचल में कुल्लू-मनाली, स्पीति वैली, शिमला या डलहौजी जैसी चर्चित जगहें अब आम हो चुकी हैं। दिसंबर में यहां अमूमन सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं। ऐसे में भीड़-भाड़ से दूर हिमालय की गोद में मौजूद कल्पा गांव पहुंच जाना चाहिए।
कल्पा गांव, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में स्थित जन्नत है। कल्पा गांव का शुद्ध और शांत वातावरण आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकता है। दिसंबर में यहां बर्फबारी भी होती है और बर्फबारी में यह गांव स्वर्ग का द्वार बन जाता है। यहां से हिमालय पर्वत की खूबसूरती को निहार सकते हैं। स्नो एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
पेओरा (Peora)
उत्तराखंड की हसीन वादियों में एक से एक खूबसूरत और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां हर दिन हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। जैसे- नैनीताल, मसूरी या ऋषिकेश में खूब पर्यटक पहुंचते हैं।
उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच में स्थित पेओरा भी एक ऐसी जगह है, जहां दिसंबर में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बड़े-बड़े पेड़, घास के मैदान और झील-झरने पेओरा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां आप परिवार के साथ ट्रेकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
जैसलमेर (Jaisalmer)
अगर आप हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड की सर्दी से दूर गर्म प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको राजस्थान के जैसलमेर में पहुंच जाना चाहिए। यहां दिसंबर में ही आप गर्म मौसम का एहसास उठा सकते हैं।
रेगिस्तान के बीच में जैसलमेर थार मरुस्थल में लिए जाना जाता है। जैसलमेर में आप डेजर्ट नेशनल पार्क, गदिसर लेक, सलीम सिंह की हवेली, पटवों की हवेली और तनोट माता मंदिर एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां परिवार के साथ ऊंट की सवारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ऊटी (Ooty)
दक्षिण भारत में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं, लेकिन अगर आप दिसंबर में जा रहे हैं, तो ऊटी पहुंच सकते हैं। यह तमिलनाडु के अलावा पूरे दक्षिण भारत के टॉप हिल स्टेशन में से एक है।
नीलगिरि पर्वतमाला में स्थित ऊटी किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यहां आप डोड्डाबेट्टा पीक, टी एस्टेट व्यूपॉइंट, बॉटनिकल गार्डन, चिड़ियाघर और ऊटी झील जैसी मनमोहक जगहों को परिवार वालों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऊटी में आप परिवार वालों के साथ टॉय ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं।
पेलिंग (Pelling)
अगर आप दिसंबर की सर्दी में नॉर्थ ईस्ट इंडिया घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस इस बार पेलिंग की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। सिक्किम में स्थित पेलिंग पूरे नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरती में चार चांद लगाता है।
पेलिंग में आप परिवार के साथ कंचनजंगा वॉटरफॉल, पेमा यांग्त्से मठ, सिंगशोर ब्रिज और कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@/i.ytimg.com,northindiacarrental
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों