First Heritage Village Of India: हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला, डलहौजी जैसी चर्चित जगहों पर ही पहुंचते हैं।
यह सच है कि शिमला, कुल्लू मनाली जैसी चर्चित जगहों पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद प्रागपुर के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
हिमाचल की खूबसूरती के बीच में मौजूद प्रागपुर को भारत का पहला हेरिटेज विलेज माना जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको प्रागपुर की खासियत और यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
हिमाचल में प्रागपुर कहां है (Where Is Pragpur In Himachal Pradesh)
प्रागपुर की खासियत बताने से पहले आपको यह बता दें कि भारत पहला हेरिटेज विलेज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धौलाधर पर्वत श्रृंखला के बीच में मौजूद है। यह कांगड़ा, मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर मौजूद है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि भारत पहला हेरिटेज विलेज हिमाचल की राजधानी शिमला से 192 किमी, धर्मशाला से करीब 60 किमी और हमीरपुर से महज 49 किमी की दूरी पर है।
प्रागपुर गांव का इतिहास (Pragpur Village History)
प्रागपुर गांव को हिमाचल प्रदेश का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। धौलाधार पहाड़ों के बीच में स्थित प्रागपुर के पास में स्थित कर्ली गांव को भी साल 1997 को राज्य सरकार की अधिसूचना द्वारा 'विरासत गांव' के रूप में अधिसूचित किया गया है।
प्रागपुर के साथ कर्ली गांव के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण करीब 300 साल पहले किया गया था। कुछ लोगों का मानना है कि इन गांवों की स्थापना सूद समुदाय के लोगों ने 16वीं शताब्दी में की थी।
प्रागपुर गांव की खासियत (Why Pragpur Village is so Famous)
प्रागपुर गांव अपनी अद्भुत खूबसूरती के साथ-साथ यूरोपियन आर्किटेक्चर के लिए खूब जाना जाता है। कहा जाता है कि गांव में निर्मित घर, स्कूल, अस्पताल और बंगले आदि का निर्माण यूरोपीय आर्किटेक्चर को ध्यान में रखकर किया गया है।
प्रागपुर से लेकर कर्ली गांव मौजूद घरों को देखकर लगता है कि किसी यूरोपीय देश में घूमने के लिए पहुंच जाए होंगे। यहां स्थित घर, स्कूल आदि को देखकर लगता है कि अपने समय में इन गांवों का इतिहास गौरवशाली रहा होगा। यहां की वास्तुकला ही सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करती हैं।
प्रागपुर गांव में क्या देखें? (Things to see in Pragpur Village)
प्रागपुर गांव में ऐसी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- द शट्यू को एक्सप्लोर कर सकते हैं। द शट्यू एक हेरिटेज होटल है और इसकी वास्तुकला और मेहमान नवाजी आपको दीवाना बना सकती है। इसके अलावा इस गांव में स्थित नौरंग यात्री निवास और द जजेज हाउस को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Best Places Near Mussoorie: मसूरी के पास में स्थित इन खूबसूरत ऑफबीट जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
प्रागपुर गांव में क्या करें
प्रागपुर गांव की असल खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं, तो फिर आपको पैदल घूमने निकल जाना चाहिए। सड़क किनारे स्थित घर, बागवानी और कोठी को देखकर आप खुद को यूरोप में घूमने जैसा अनुभव करेंगे।
प्रागपुर गांव में आप हिमालय की खूबसूरती को भी निहार सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और फिर कैम्पिंग का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। सर्दी की इस गांव की खूबसूरती चरम पर होती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@holidayarchitects,chateaugarli.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों