केरल को भारत में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह माना जाता है। आमतौर पर, लोग यहां पर एक अच्छा वक्त बिताने और प्रकृति की खूबसूरती को करीब से निहारने के लिए आते हैं। यूं तो केरल में घूमने के लिए कई जगहे हैं, लेकिन आपको चेंगन्नूर को बिल्कुल भी नहीं मिस करना चाहिए।
चेंगन्नूर केरल के अलाप्पुझा जिले में स्थित एक शहर है। हालांकि इसे केरल के पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट के रूप में नहीं जाना जाता है, लेकिन फिर भी यहां पर घूमने व देखने लायक कई बेहतरीन जगहें हैं। यह शहर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। यहां हरियाली और शांत बैकवाटर के बीच स्थित चेंगन्नूर आपको एक अलग ही अहसास करवाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको चेंगन्नूर में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार जरूर देखना चाहिए-
पांडवन पारा (Pandavan Para)
पांडवनपारा एक चेंगन्नूर में एक किसी छिपे हुए रत्न से कम नहीं है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, इसका संबंध महाभारत काल और पांडवों से है। हरे-भरे परिदृश्यों के बीच स्थित यह चट्टानी इलाका आपको एक अलग अहसास करवाता है। इसका अपना ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है। किंवदंती के अनुसार, भारतीय महाकाव्य महाभारत के पांडव अपने निर्वासन के दौरान यहां रुके थे। जब आप यहां पर आते हैं तो आपको ऊपर से बेहद ही मनोरम दृश्य देखने का अवसर मिलता है।
चेंगन्नूर महादेव मंदिर (Chengannur Mahadev Temple)
चेंगन्नूर महादेव मंदिर एक बेहद ही पवित्र स्थान है और इस मंदिर को लेकर भक्तों के असीम श्रद्धा है। इस मंदिर के आर्किटेक्टचर में जटिल पत्थर की नक्काशी की गई है, जो पारंपरिक केरल डिजाइन को प्रदर्शित करती है। यह स्थान हरे-भरे हरियाली से घिरा हुआ है। आपको यहां पर देवी देवताओं से जुड़ी कई कहानियों को जानने का अवसर मिलेगा। चेंगन्नूर महादेव मंदिर के पास ही एक बड़ा तालाब भी है। यह स्थान बेहद शांत है। इस तालाब में डुबकी लगाने का अपना एक अलग ही धार्मिक महत्व है।
इसे भी पढ़ें: Travel Tips: पहाड़ों पर होटल लेने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
अरनमुला पार्थसारथी मंदिर (Aranmula Parthasarathy Temple)
यह चेंगन्नूर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चेंगन्नूर आने वाला हर व्यक्ति एक बार इस मंदिर के दर्शन अवश्य करता है। यह मंदिर भगवान कृष्णको समर्पित है। वार्षिक अरनमुला बोट रेस, जो मंदिर के पास पम्पा नदी पर होती है, यहां पर बेहद ही फेमस है।
मन्नारशाला नागराज मंदिर (Mannarashala Nagaraja Temple)
यह मंदिर चेंगन्नूर से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित है। इस मंदिर को बेहद ही विशेष माना गया है। दरअसल यह मंदिर नाग देवता नागराज को समर्पित है। यहां पर बेहद ही अलग तरह के अनुष्ठान किए जाते हैं। इतना ही नहीं, जब आप यहां पर जाते हैं तो आपको मंदिर परिसर में असंख्य सांपों नजर आते हैं। कुछ लोग इन सांपों को देखकर घबरा भी जाते हैं। हालांकि, ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Surajkund Mela 2024: इस बार का 37वां अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला होगा सबसे अलग, जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ
सेंट जॉर्ज फोरेन चर्च (St. George Forane Church)
चेंगन्नूर से कुछ ही दूरी पर स्थित एडथुआ में सेंट जॉर्ज फोरेन चर्च स्थित है। यह चर्च सेंट जॉर्ज को समर्पित है। जब आप यहां पर आते हैं तो आपको बेहद ही शांति का अहसास होता है। इतना ही नहीं, इस चर्च का आर्किटेक्चर भी बेहद ही खूबसूरत है। इसलिए, आपको इसे अपनी ट्रेवल बकिट लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों