Travel Tips: पहाड़ों पर होटल लेने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

पहाड़ों में घूमने का प्लान बनाने से पहले आपको कुछ बातों का दिमाग में रखना चाहिए। खासतौर पर होटल बुक करते वक्त आपको कुछ पहलुओं को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। 

 
hotel in mountains

Mountains Travel Tips: शोर से बचकर शांति के पल बिताने हो या ट्रैकिंग करनी हो, लोगों की पहली पसंद पहाड़ होते हैं। खासतौर पर भारत में पहाड़ों की कमी नहीं है। लोग साल में कम से कम एक बार पहाड़ों में घूमने का प्लान बनाते ही हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स, जो आपकी यात्रा को आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं पहाड़ों में होटल बुक करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

होटल की लोकेशन

how to choose hotel location in mountains

पहाड़ों में हर चीज आसानी से उपलब्ध नहीं होती है। मार्केट्स भी बहुत दूर होती हैं। ऐसे में आपको होटल बुक करने से पहले जगह को ध्यान में रखना है। कोशिश करें कि आप मार्केट से पास वाला होटल लें। इसके साथ-साथ होटल दूर लेने पर आपका समय डेस्टिनेशन पर पहुंचने में भी निकल जाता है।

होटल की फैसिलिटी

अगर आप पहाड़ों के किसी होटल में जाकर स्टेशन करना चाहते हैं, तो फैसिलिटी का ख्याल जरूर रखें। स्टेशन के लिए होटल बुक करने से पहले गेस्ट, रूम और खाने आदी से जुड़ी सारी जानकारी ले लें।

कम खर्च में कैसे बुक करें होटल

होटल द्वारा बताए गए पैकेज को आप कम करवा सकते हैं। इससे आपका बिल कम होगा। बहुत बार लोग समझते हैं कि यह एक फिक्सड पैकेज है, जिसे कम नहीं करवाया जा सकता है। ऐसा सोचना गलत है।

होटल का व्यू और सेफ्टी

Mountains Travel Tips

पहाड़ों में जानवरों का आना आम है। आपको किसी भी जगह के बुक करने से पहले सेफ्टी को ध्यान में रखना है। साथ ही होटल के व्यू को भी नजरअंदाज ना करें। वहीं, अगर आप बहुत ज्यादा देर के लिए होटल में नहीं रहने वाले हैं, तो भी ज्यादा खर्च करने से बचे। (ठंड में ट्रैवल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान)

इसे भी पढ़ेंःहोटल में चाहिए डिस्काउंट तो लें इन टिप्स की मदद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP