Top Places To Visit In August: अगस्त 2024 में कई फेस्टिवल हैं। इस महीने में नागपंचमी, स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षा बंधन और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्यौहार हैं।
अगस्त में इतना त्यौहार होने का मतलब है कि कई छुट्टियां भी मिलेंगी। ऐसे में कई लोग अभी से ही अगस्त की इन छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाना शुरू कर दिया होगा।
अगर आप भी अगस्त के महीने में देश की किसी शानदार और मनमोहक जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दिल खोलकर मौज-मस्ती कर सकते हैं।
महाराष्ट्र में घूमने की बात होती है, तो कई लोग लोनावला, खंडाला, लवासा या पंचगनी का ही नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप अगस्त के महीने में महाराष्ट्र की असल खूबसूरती निहारना चाहते हैं, तो फिर आपको मालशेज घाट पहुंच जाना चाहिए।
मालशेज घाट महाराष्ट्र का एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। मालशेज को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। अगस्त में यहां हर तरफ गुलाबी राजहंस को देखा जा सकता है। यहां आप मालशेज वॉटरफॉल, पिंपलगांव जोगा बांध और व्यू पॉइंट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: August Long Weekend: अगस्त में 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं
यह सच है कि राजस्थान की खूबसूरती बढ़ाने में जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर या जोधपुर करते हैं, लेकिन अगस्त में राजस्थान की असल खूबसूरती को करीब से देखना है, तो फिर आपको बांसवाडा पहुंच जाना चाहिए।
बांसवाडा बांसवाड़ा को '100 द्वीपों का शहर' के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा बांसवाड़ा को राजस्थान का 'चेरापूंजी' भी कहा जाता है, क्योंकि यहां सबसे अधिक बारिश होती है। अगस्त के महीने में यहां की हरियाली पर्यटकों को खूब मोहित करती है। यहां स्थित झरनों के किनारे हसीन पल बिता सकते हैं।
अगर आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ अगस्त की छुट्टियां उत्तराखंड की हसीन वादियों में बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको मसूरी पहुंच जाना चाहिए। यह उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन्स में से एक है।
मसूरी अपनी खूबसूरती के चलते पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। यहां विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, गन हिल्स, मसूरी क्राइस्ट चर्च और लेक मिस्ट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगस्त की छुट्टियों में अगर आप दक्षिण भारत में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको केरल के वायनाड में पहुंच जाना चाहिए। वायनाड पूरे दक्षिण भारत का बेस्ट हिल स्टेशन माना जाता है, इसलिए यहां हर महीने में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
वायनाड अपनी मनमोहनीय प्राकृतिक सुन्दरता, चाय के बागान, बैकवाटर्स और झील-झरने के लिए जाना जाता है। वायनाड में आप चेम्बरा पीक, ट्री हाउस, सूचिपारा फॉल्स, कुरुव द्वीप, पूकोट झील और कंथानपारा झरना जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Valley In Uttarakhand: मानसून में उत्तराखंड की इस वैली को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर आपका घूमना है बेकार
देश में अन्य ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप अगस्त के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- हिमाचल में-डलहौजी, धर्मशाला, मध्य प्रदेश में- पचमढ़ी, भोपाल, जम्मू कश्मीर में-पहलगाम, सोनमर्ग, नॉर्थ ईस्ट में- शिलांग और गंगटोक और दक्षिण भारत में कन्याकुमारी और कुमारकोम को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@insta,ntorq_rider56,wraveller_
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।