August Long Weekend: अगस्त में 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं

August Long Weekend Getaways: अगर आप भी घूमने का शौक रखते हैं, तो अगस्त में आपको एक साथ 5 दिन छुट्टियां मिल सकती हैं, जिसमें घूम सकते हैं।

 

about august  long weekend travel plan

August Long Weekend Getaways: घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी को होता है, इसलिए जब भी किसी को थोड़ा बहुत समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।

खासकर, कामकाजी लोगों को जब भी ऑफिस से छुट्टी मिलती है, तो वो अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं। ऐसे में अगर आपसे यह बोला जाए कि अगस्त में घूमने का बेहतरीन मौका मिल सकता है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा?

जी हां, कामकाजी लोग अगस्त में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं। इन 5 दिनों की छुट्टियों में देश की कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप भी ऐसे प्लान बनाएं।

अगस्त में घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (August Long Weekend Plan)

August Long Weekend Plan

अगर आप 15 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक घूमने का शानदार लुत्फ उठाना चाहते हैं, फिर आप आसानी से प्लान बनाकर अपनों के साथ निकल सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेनी होगी और पूरे 5 दिनों तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं।

जी हां, अगर आप 16 अगस्त को ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं, तो आपको 5 दिन घूमने का मौका मिल जाएगा। आइए आपको तारीख द्वारा समझाने की कोशिश करते हैं-

अगस्त में लॉन्ग वीकेंड कब पड़ रहा है? (August Long Weekend Date And Day)

  • 15 अगस्त- गुरुवार (15 अगस्त की सरकारी छुट्टी)
  • 16 अगस्त- शुक्रवार (ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
  • 17 अगस्त- शनिवार (वीकेंड की छुट्टी)
  • 18 अगस्त-रविवार (वीकेंड की छुट्टी)
  • 19 अगस्त- सोमवार (रक्षा बंधन की छुट्टी)

इस तरह आप सिर्फ 16 अगस्त, शुक्रवार को ऑफिस से 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिनों तक घूमने का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Valley In Uttarakhand: मानसून में उत्तराखंड की इस वैली को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर आपका घूमना है बेकार

अगस्त में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In August)

देश में ऐसी कई शानदार, खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जहां आप अगस्त के महीने में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। 5 दिनों की छुट्टियों में देश की इन जगहों पर पहुंच सकते हैं-

जैसलमेर (Jaisalmer Tourist Places)

Jaisalmer Tourist Places

अगस्त की छुट्टियों में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भी आपको जैसलमेर पहुंच जाना चाहिए। यहां आप 15 अगस्त के दिन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर घूमने के लिए जा सकते हैं। बॉर्डर पर होने वाली परेड भी देख सकते हैं।

जैसलमेर में आप जैसलमेर फोर्ट, गदिसर लेक, पटवों की हवेली और डेजर्ट नेशनल पार्क जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां डेजर्ट सफारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

शिमला (Shimla Places To Visit)

अगर आप अगस्त की छुट्टियों में हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहुंच जाना चाहिए। 15 अगस्त के दिन शिमला में हर तरफ रौनक ही रौनक दिखाई देती है।

शिमला में आप द रिज, जाखू मंदिर, कुफरी, चाडविक फॉल्स, द शिमला स्टेट म्यूजियम और हिमालयन बर्ड पार्क जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। शिमला में आप ट्रेकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं।

मसूरी (Places To Visit In Mussoorie)

Places To Visit In Mussoorie

अगर आप अगस्त में उत्तराखंड की खूबसूरती के बीच में छुट्टियां मानना चाहते हैं, तो फिर आपको मसूरी पहुंच जाना चाहिए। पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध मसूरी में आप यादगार पल बीता सकते हैं।

अगस्त में जब मसूरी में बारिश होती है, तो मसूरी की खूबसूरती चरम पर होती है। मसूरी में आप केम्पटी फॉल्स, गन हिल, लेक मिस्ट लाल टिब्बा और मॉल रोड जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Road Trips near Delhi: दिल्ली-एनसीआर में मानसून का लुत्फ उठाना है, तो इन रोड ट्रिप्स पर एक बार जरूर जाएं


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

अगस्त की छुट्टियों में आप देश की अन्य कई शानदार जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इसके लिए आप मुन्नार, ऊटी, वायनाड, कूर्ग, उदयपुर, जयपुर, नैनीताल, अल्मोड़ा, डलहौजी और धर्मशाला जैसी जगहों पर पहुंच सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP