New Year Celebration: नैनीताल की भीड़-भाड़ से दूर इन खूबसूरत और शांत जगहों पर न्यू ईयर को करें सेलिब्रेट

अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने नैनीताल जा रहे हैं, तो नैनीताल की भीड़-भाड़ से दूर इन शांत और मनमोहक जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

 

top places to visit around nainital for new year

Best places to visit around nainital: उत्तराखंड देश का एक बेहद ही खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल वाला राज्य है। इस खूबसूरत राज्य में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

उत्तराखंड के मसूरी, अल्मोड़ा, धनौल्टी, ऋषिकेश, रानीखेत और नैनीताल में न्यू ईयर पर कुछ अधिक ही भीड़-भाड़ देखी जाती है। इन जगहों पर न्यू ईयर के दिन इस कदर भीड़ होती है कि कई बार पैदल चलने तक की जगह नहीं मिलती है।

अगर आप भी न्यू ईयर पर नैनीताल घूमने जा रहे हैं और भीड़-भाद से दूर रहना चाहते हैं, तो हम आपको नैनीताल के आसपास में स्थित कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको बिल्कुल भी भीड़ नहीं मिलेगी। इन जगहों पर आप धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं।

भीमताल (Why is Bhimtal famous)

Why is Bhimtal famous

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद भीमताल एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, घास के मैदान और झील-झरने भीमताल की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

नैनीताल की भीड़-भाड़ से दूर भीमताल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट स्थान है। यहां आप भीमताल झील के किनारे सस्ते में रूम बुक करके धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। भीमताल में ऐसे कई रिसॉर्ट और होटल मौजूद हैं, जहां रात भर पार्टी होती है। भीमताल में आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

  • दूरी-नैनीताल से भीमताल की दूरी करीब 24 किमी है।

शितलाखेत (Sitlakhet hill station)

Sitlakhet hill station

उत्तराखंड में मौजूद रानीखेत घूमने आप एक बार नहीं बल्कि कई बार गए होंगे। न्यू ईयर को लेकर रानीखेत में भी कुछ अधिक ही भीड़-भाड़ देखी जाती है। ऐसे में नैनीताल से कुछ ही दूरी पर मौजूद शितलाखेत को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

शितलाखेत एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन प्रकृति से घिरा हुआ है। यह बिल्कुल शांत स्थान भी है। अगर आप शांत प्रकृति और माहौल के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको शितलाखेत पहुंच जाना चाहिए।

  • दूरी- नैनीताल से शितलाखेत की दूरी करीब 57 किमी है।

बिनसर (Binsar tourism)

Binsar tourism

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद बिनसर उत्तराखंड का छिपा हुआ एक खजाना माना जाता है। बिनसर की हसीन वादियां आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकती है।

बिनसर एक शांतिप्रिय हिल स्टेशन भी है। यहां आप खुलकर न्यू ईयर की पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के साथ-साथ बिनसर वन्यजीव अभयारण्य, बिनेश्वर मंदिर, जीरो पॉइंट, खाली एस्टेट और जलना जैसी अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-नैनीताल से बिनसर की दूरी करीब 88 किमी है।

मुक्तेश्वर (Why is Mukteshwar famous)

Why is Mukteshwar famous

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मुक्तेश्वर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। फलों के बगीचे, देवदार के पेड़ और जंगलों से घिरा मुक्तेश्वर न्यू ईयर करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।

आपको बता दें कि करीब 1893 में अंग्रेजों ने अनुसंधान एवं शिक्षा संस्थान के रूप में मुक्तेश्वर को विकसित किया था। यहां का शांत वातावरण आपकी पार्टी में चार चांद लगा देना। मुक्तेश्वर में स्थित कई होटल और रेस्टोरेंट में न्यू ईयर की धमाकेदार पार्टी होती है। यहां आप ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-नैनीताल से मुक्तेश्वर की दूरी करीब 46 किमी है।

नैनीताल के आसपास मौजूद कुछ अन्य बेहतरीन जगहें

नैनीताल के आसपास अन्य कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जहां आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं। जैसे- 45 किमी की दूरी पर मौजूद सातताल, 138 किमी की दूरी पर मौजूद बागेश्वर, 26 किमी की दूरी पर मौजूद नौकुचियाताल, 20 किमी की दूरी पर मौजूद खुर्पाताल और करीब 20 किमी की दूरी पर मौजूद भवाली में भी न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करने पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP