New Year Celebration: न्यू ईयर पर 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं

अगर आप भी नए साल को धमाकेदार तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो सिर्फ 1 दिन छुट्टी लेकर पूरे 4 दिन परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ जश्न मना सकते हैं।

about new year long weekend  travel plan

New Year Long Weekend 2024: नया साल बहुत जल्द आगमन देना वाला है। ऐसे में नए साल को लगभग हर कोई धमाकेदार तरीके से सेलिब्रेट करने का प्लान बनाते रहते हैं।

नए साल के खास मौके पर कई लोग घर पर ही सेलिब्रेट करते हैं, तो कई घूमने के लिए निकल जाते हैं। पहाड़ों के बीच, समुद्र तट के किनारे या फिर रेगिस्तान के बीच नए साल को सेलिब्रेट करने का एक अलग ही मजा होता है।

अगर आप भी नए साल के मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आप ऑफिस से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिनों तक भारत की कई हसीन जगहों को परिवार, दोस्त या पार्टनर के संग एक्सप्लोर कर सकते हैं।

न्यू ईयर पर घूमने का प्लान कैसे बनाएं? (New Year Long Weekend 2024)

new year long weekend  travel

अगर आप न्यू ईयर के खास मौके पर 29 दिसंबर 2023 से लेकर 2 जनवरी 2024 तक घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आप दोस्तों के संग आसानी से ट्रिप्स प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिस से 29 दिसंबर या फिर 2 जनवरी में से किसी 1 दिन छुट्टी लेनी होगी। 1 दिन छुट्टी लेने के बाद आप पूरे 4 चार दिन धमाकेदार तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं।

न्यू ईयर के मौके पर लॉन्ग वीकेंड (New Year Long Weekend Date)

new year long weekend

  • 29 दिसंबर-(शुक्रवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
  • 30 दिसंबर-(शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)
  • 31 दिसंबर-(रविवार-वीकेंड की छुट्टी)
  • 1 जनवरी-(सोमवार- न्यू ईयर की छुट्टी)
  • 2 जनवरी-(मंगलवार-ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)

इस तरह आप 29 दिसंबर या 2 जनवरी में से किसी एक दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर आप पूरे 4 दिन घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। न्यू ईयर के खास मौके पर भारत की शानदार जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:New Year Celebration: देश के इन फेमस फोर्ट और पैलेस में शानदार तरीके से सेलिब्रेट की जाती है न्यू ईयर पार्टी, आप भी प्लान बनाएं

नए साल पर घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit On New Year 2024)

नए साल के मौके पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान या दक्षिण भारत की कई हसीन और शानदार जगहों को आप ट्रैवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

  • तीर्थन घाटी (What is Tirthan Valley known for)- न्यू ईयर के मौके पर शिमला, कूल्लू-मनाली या फिर धर्मशाला में काफी भीड़ देखी जाती है, लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शानदार जगह नए साल का स्वागत करना चाहते हैं, तो फिर आपको तीर्थन घाटी पहुंचना चाहिए। जनवरी में यहां बर्फबारी भी होती है।
What is Tirthan Valley known for
  • धनौल्टी (Why is Dhanaulti so famous) उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद धनौल्टी एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। अगर आप मसूरी की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको धनौल्टी पहुंच जाना चाहिए। यहां ट्रेकिंग और हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Family Vacation: जनवरी में फैमिली के संग भारत की हसीन और खूबसूरत जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें

  • जोधपुर (jodhpur tourist places)- अगर आप राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो ब्लू सिटी के नाम से फेमस जोधपुर में पहुंच जाना चाहिए। रेगिस्तान के बीच में आप हसीन पल बिता सकते हैं। रेगिस्तान के बीच में पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।
jodhpur tourist places
  • मुंबई (Why is Mumbai famous)- भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में माया नगरी के नाम से फेमस न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। न्यू ईयर के मौके पर यहां देश के हर कोने से लोग पहुंचते हैं। नए साल के मौके पर यहां रात भर पार्टी होती है।
Why is Mumbai famous
  • गोकर्ण (Places to visit in gokarna)- अगर आप दक्षिण भारत में किसी शानदार जगह नए साल को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको गोकर्ण पहुंच जाना चाहिए। कर्नाटक में स्थित गोकर्ण न्यू ईयर पर सबसे अधिक घूमे जाना वाला शहर माना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP