Family Vacation: जनवरी में फैमिली के संग भारत की हसीन और खूबसूरत जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें

अगर आप भी जनवरी में परिवार के संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान या दक्षिण भारत की इन शानदार जगहों को ट्रैवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

 

top places to visit in january  with family

Best places to visit in january with family in india: जनवरी साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में ठंड पड़ने लगती है। जनवरी में जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश की कई जगहों पर मनमोहक बर्फबारी होती है, इसलिए यहां कुछ अधिक संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं।

जनवरी में पड़ने वाली ठंड के चलते कई लोग गर्म स्थानों पर भी घूमने का प्लान बनाते हैं। इसलिए जनवरी के महीने में कई लोग ठंडी जगह तो कई लोग गर्म जगह परिवार के संग घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

अगर आप भी जनवरी के महीने में परिवार के संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत की इन ठंडी जगहों से लेकर गर्म जगहों को अपना ट्रैवल डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

औली (Why is Auli so famous,uttarakhand)

Why is Auli so famous, uttarakhand

जनवरी में परिवार संग उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नैनीताल या मसूरी की भीड़ से दूर औली की खूबसूरती निहारने पहुंचा सकते हैं। समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद औली एक अद्भुत खजाना है।

जनवरी के महीने में यहां सबसे अधिक पर्यटक घूमने पहुंचते हैं, क्योंकि यहां बर्फबारी होती रहती है। बर्फबारी में जब पहाड़, झील-झरने और देवदार के पेड़ ढक जाते हैं, तो नजारा और भी हसीन लगता है। औली में आप नंदा देवी पर्वत, गुरसों बुग्याल और व्यू पॉइंट जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Long Weekend In January: जनवरी में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं प्लान

नारकंडा (Narkanda tourism)

Narkanda tourism

हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला, डलहौजी या स्पीति-वैली जैसी चर्चित जगहों पर आप कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप जनवरी में परिवार संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नारकंडा एक बार जरूर पहुंचना चाहिए।

शिमला से करीब 65 किमी की दूरी पर मौजूद नारकंडा हिमाचल प्रदेश का एक हसीन खजाना है। जनवरी के महीने में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने और बर्फ से ढके मैदान इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। नारकंडा में आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

बीकानेर (Bikaner tourist spot)

Bikaner tourist spot

अगर आप जनवरी में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड से दूर किसी हसीन जगह परिवार के साथ छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको बीकानेर पहुंच जाना चाहिए। बीकानेर में जयपुर, जोधपुर या जैसलमेर जैसी भीड़ नहीं मिलेगी।

रेगिस्तान के बीच में मौजूद बीकानेर पाकिस्तान सीमा पर मौजूद है। यहां मौजूद ऐतिहासिक फोर्ट, महल और रेगिस्तान के बीच यादगार छुट्टियां बिता सकते हैं। बीकानेर में आप जूनागढ़ फोर्ट, करणी माता मंदिर और गजनेर पैलेस जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। बीकानेर में ऊंट की सवारी करना कतई न भूलें।

गोवा (Goa)

गोवा शहर भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में एक पॉपुलर डेस्टिनेशन के रूप में फेमस है। यह शहर परिवार संग मौज-मस्ती करने का भी बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। जनवरी के महीने में यहां न अधिक ठंड पड़ती है और न अधिक गर्म, इसलिए यहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।

गोवा में समुद्र तट के किनारे परिवार के संग यादगार पल बिता सकते हैं। गोवा में आप वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा उठा सकते हैं। यहां नाइट पार्टी भी एन्जॉय कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली वाले मात्र 5000 में घूम सकते हैं ये खास जगह, बस फॉलो करें ये टिप्स


वयनाड (What is Wayanad famous for)

What is Wayanad famous for

वायनाड केरल का खूबसूरत हिल स्टेशन है। वायनाड पूरे दक्षिण भारत की एक ऐसी जगह है जहां हर दिन हजारों पर्यटक परिवार, दोस्त या पार्टनर के संग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

अगर सागर के तट पर स्थित वायनाड एक साथ कई मनमोहक नजारा प्रस्तुत करता है। यहां आप परिवार के संग चेम्ब्रा चोटी, नीलिमला, मीनमुट्टी, चेतलयम झरने और पक्षीपातालम जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP