New Year Celebration: गोवा की भीड़-भाड़ से दूर इन अनदेखी जगहों पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर

अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए गोवा का प्लान बना रहे हैं, तो इन अनदेखी और शानदार जगहों को अपना डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

 

unknown best places in goa to celebrate new year

Places in goa to celebrate new year: गोवा भारत के सबसे फेमस पर्यटन और दर्शनीय स्थलों में से एक है। यह एक ऐसा डेस्टिनेशन है, जहां देश के हर कोने से लेकर विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

गोवा भारत का एक ऐसा राज्य भी है, जिसे धमाकेदार पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है। यहां गर्ल फ्रेंड-बॉय फ्रेंड, दोस्त और परिवार के साथ हर दिन हजारों लोग पार्टी करने पहुंचते हैं।

गोवा न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन के रूप में भी फेमस है। न्यू ईयर के मौके पर यहां तीन-चार दिन पहले ही समुद्र किनारे पार्टी एन्जॉय करने पहुंच जाते हैं।

अगर आप गोवा की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और हसीन जगह न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पहुंच सकते हैं।

एल्डोना गांव (Aldona village)

Aldona village

गोवा की चर्चित जगहों पर आप एक बार नहीं, बल्कि कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन अगर आप गोवा की भीड़-भाड़ से दूर किसी हसीन जगह घूमना और न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको एल्डोना गांव पहुंचा जाना चाहिए। यह गांव हरियाली और शांतिपूर्ण परिवेश के लिए जाना जाता है।

एल्डोना गांव की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि भारत के साथ-साथ दुनिया के सबसे खूबसूरत गांवों में एक माना जाता है। उत्तरी गोवा में स्थित यह न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन के लिए भी बेस्ट है। एल्डोना गांव में ऐसे कई रिसॉर्ट मौजूद है जहां न्यू ईयर के मौके पर रात भर पार्टी होती है। इस खूबसूरत गांव में आप भी पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Year Beginner: अपनों के संग महाराष्ट्र की इन हसीन जगहों पर New Year Party करें सेलिब्रेट, रिश्तों में आएगी मिठास

अगोंडा बीच (Agonda Beach)

Agonda Beach goa

गोवा की राजधानी पणजी से करीब 70 किमी दूर अगोंडा बीच के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। यह बीच शांतिपूर्ण परिवेश के लिए जाना जाता है। यहां के नजारे आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकते हैं।

अगोंडा बीच समुद्र की हसीन लहरों के भी फेमस है। अगोंडा बीच पार्टी डेस्टिनेशन के लिए भी फेमस है। यहां न्यू ईयर के मौके पर कई लोग रात भर पार्टी करते हैं। कई लोग अपना म्यूजिक सिस्टम लगाकर गाने बभी सुनते हैं। यहां पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ सर्फिंग,कैंपिंग और स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते हैं।(गोवा में घूमने की बेस्ट जगहें)

दिवार द्वीप (Island of Divar)

Titos night club

गोवा में स्थित मांडोवी नदी के किनारे स्थित दिवार द्वीप एक छुपा हु खजाना माना जाता है। यहां आइलैंड देशी और विदेशी आगंतुकों को एक अनोखा और शांत अनुभव प्रदान करता है।

दिवार द्वीप के किनारे कई लोग पार्टी करने भी पहुंचते हैं। द्वीप से कुछ दूरी पर मौजूद होटल और रिसॉर्ट में रात भर न्यू ईयर पार्टी होती रहती है। यहां विदेशी पर्यटक भी पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप कुछ बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

टीटो नाइटक्लब (Titos night club)

Island of Divar

अगर आप गोवा शहर में न्यू ईयर के खास मौके पर रात भर नाचना चाहते हैं या पार्टी करना चाहते हैं, तो फिर आपको टीटो नाइट क्लब पहुंचा जाना चाहिए। इस नाइट क्लब के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, लेकिन पार्टी के मामले में किसी अन्य क्लब से कम नहीं है।

टीटो नाइट क्लब दो भाग में मौजूद है। पहले भाग में रात भर पार्टी या डांस एन्जॉय करने सकते हैं और दूसरे भाग में आराम से घंटों बैठकर क्लब का नजारा देख सकते हैं। यहां की म्यूजिक और चमकती लाइट्स आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगी।

  • पता-टिटोस एलएन, सौंटा वड्डो, कलंगुट, गोवा

गोवा की इन अनदेखी जगहों पा भी पहुंचें

गोवा में ऐसी अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां आप धमाकेदार पार्टी करने के लिए पहुंच सकते हैं। इन जगहों के बारे में भी बहुत कम लोगों को मालूम होगा। जैसे-बेतूल बीच, चोरला घाट, बैट आइलैंड, बटरफ्लाई बीच और गलगिबागा बीच के किनारे दोस्त, पार्टनर या परिवार के साथ न्यू ईयर पार्टी करने पहुंच सकते हैं।(नॉर्थ गोवा में घूमने की बेस्ट जगहें)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-freepik,wiki

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP