Delhi To Rajasthan Itinerary Trip: नए साल आने में बस 5 दिन बचे हुए हैं। नए साल के मौके पर घूमने का एक अलग ही क्रेज देखा जाता है। खासकर भारतीय लोग नए साल के मौके पर हिमाचल, उत्तराखंड या दक्षिण भारत घूमने या मौज-मस्ती करने पहुंचते रहते हैं।
नए साल पर हिमाचल और उत्तराखंड में अधिक ठंड पड़ने के कारण कई को इन राज्यों में घूमने के लिए नहीं जाते हैं। ऐसे में कई लोग राजस्थान जैसे गर्म राज्यों में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं।
अगर आप भी नए साल के मौके पर राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि कैसे दिल्ली से 3 दिन जोधपुर घूमने का बेहतरीन प्लान बना सकते हैं। जोधपुर में आप धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट भी कर सकते हैं।
दिल्ली से जोधपुर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप राजस्थान बस सर्विस या फिर प्राइवेट बस लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली में स्थित Isbt कश्मीरी गेट बस स्टैंड से नियमित समय पर जोधपुर के लिए बस चलती रहती है। कश्मीरी गेट बस स्टैंड में राजस्थान रोडवेज और प्राइवेट बस चलती रहती है। राजस्थान रोडवेज बस का किराया करीब 350-400 रुपये और प्राइवेट बस का किराया करीब 800 रुपये हो सकते हैं।
इसके अलावा नई दिल्ली, आनंद विहार या पुरानी दिल्ली से जोधपुर के लिए ट्रेने भी चलती रहती हैं। जैसे- गाड़ी संख्या-12463, 22995, 22482, 14646 वाली ट्रेन दिल्ली से जोधपुर के लिए जाती हैं। स्लीपर का किराया करीब 400-450 रुपये और 3rd ac का किराया करीब 1000-1400 रुपये हो सकते हैं। दिल्ली से फ्लाइट लेकर भी जोधपुर पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: New Year Celebration: मध्य प्रदेश की इन जगहों पर होती है न्यू ईयर की धमाकेदार पार्टी, जल्दी प्लान बनाएं
जोधपुर जैसे शहर में ऐसे कई होटल और रिसॉर्ट मिल जाएंगे, जहां आप आसानी से और बहुत खर्च में ठहर सकते हैं। हालांकि, जोधपुर मेन शहर में रूम बुक करने की गलती न करें, क्योंकि मेन शहर में रूम का किराया कुछ अधिक ही होता है। (इन फेमस फोर्ट और पैलेस में सेलिब्रेट करें न्यू ईयर पार्टी)
जोधपुर में ठहरने के लिए आप शहर से 4-5 किमी बाहर रूम बुक कर सकते हैं। व्यास हवेली, हिंदुजा हवेली, होटल शगुन पैलेस, अमरगढ़ रिसॉर्ट और ब्लुमून होटल में करीब 800-1500 रुपये के बीच में रूम बुक कर सकते हैं। कई होटल और रिसॉर्ट में रात भर न्यू ईयर की पार्टी होती रहती है।
जोधपुर शहर स्ट्रीट फूड्स के लिए बहुत मशहूर है। यह शहर अपने लिप स्मोकिंग स्ट्रीट और क्लासिक डाइनिंग रेस्टोरेंट के लिए जाना जाता है। यहां आप स्थानीय भोजन का बेहतरीन स्वाद चख सकते हैं।
जोधपुर पारंपरिक डिश जैसे-बेसन की चिक्की, मावे की कचौरी, मोतीचूर के लड्डू, दाल-बाटी चूरमा, आटे का हलवा, लप्सी, बादाम हलवा, बाजरे का सोगरा, चंदलिया सब्जी और घेवर का स्वाद चख सकते हैं।
दुनिया भर में ब्लू सिटी के नाम से फेमस जोधपुर में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। जोधपुर में मौजूद कुछ फेमस जगहों को एक्सप्लोर करने विदेशी पर्यटक भी पहुंचते रहते हैं। आइए कुछ फेमस जगहों के बारे में जानते हैं-
इसे भी पढ़ें: New Year Celebration: भीड़-भाड़ से दूर उत्तराखंड की इन मनमोहक जगहों पर सेलिब्रेट करें न्यू ईयर
जोधपुर में ऐसी अन्य कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-खेजड़ला फोर्ट, मंडोर गार्डन, मसुरिया हिल गार्डन, कायलाना झील और राय का बाग पैलेस को एक्सप्लोर कर सकते हैं। जोधपुर में आप ऊंट सफारी का भी बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta,shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।