Top places to celebrate new year in madhya pradesh: नए साल आने में कुछ चंद दिन ही बचे हुए हैं। नए साल के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में धमाकेदार अंदाज में पार्टी होती है।
न्यू ईयर पार्टी के लिए के लिए कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के लिए निकलते रहते हैं। कई लोगों ने तो अभी से घूमने का प्लान बना लिया होगा। न्यू ईयर पार्टी के लिए कई लोग हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नॉर्थ ईस्ट इंडिया या दक्षिण भारत का ट्रिप्स बनाते हैं।
लेकिन अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और हसीन जगह न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको मध्य प्रदेश पहुंचा जाना चाहिए। हम आपको मध्य प्रदेश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यू ईयर पर कुछ अधिक ही भीड़-भाड़ देखी जाती है। ऐसे में राजधानी की भीड़-भाड़ से दूर किसी शानदार जगह न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करना चाहते हैं, तो फिर आपको इंदौर पहुंचा जाना चाहिए।
इंदौर मध्य प्रदेश और भारत का सबसे साफ-सुथरा शहर माना जाता है। यह एक ऐसा शहर है, जहां न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय करना का एक अलग ही मजा होता है। यहां मौजूद होटल या रिसॉर्ट में न्यू ईयर के मौके पर रात भर पार्टी होती रहती है। इंदौर में पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ पातालपानी, तिंछा फॉल, गुलावत और रालामंडल अभयारण्य जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Christmas Long Weekend Destinations: दिसंबर में 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं प्लान
अगर आप मध्य प्रदेश में हसीन वादियों के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको पचमढ़ी पहुंचा जाना चाहिए। यह मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है।
समुद्र तल से करीब एक हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित यहां धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर मना सकते हैं। यहां स्थित ऐतिहासिक स्मारक, झरने, प्राकृतिक क्षेत्र, गुफा और जंगल के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का एक अलग ही मजा होता है। यहां स्थित होटल और रिसॉर्ट में धमाकेदार अंदाज में पार्टी होती है।
मध्य प्रदेश के पश्चिम में मौजूद मांडू शहर एक ऐतिहासिक शहर है। इसे मध्य प्रदेश अक छिपा हुआ खजाना माना जाता है। यहां सिर्फ देशी है नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
मांडू शहर जिस तरह पानी खूबसूरती के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह पार्टी डेस्टिनेशन के लिए भी फेमस है। यहां स्थित ऐतिहासिक महल, इमारत और प्राकृतिक सुंदरता के बीच यादगार न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। मांडू कपल्स के बीच काफी फेमस है। यहां कई कपल्स घूमने और पार्टी एन्जॉय करने पहुंचते हैं।
मध्य प्रदेश की सबसे शांत जगह की बात होती है, तो शिवपुरी का नाम जरूर लिया जाता है। यह मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है। यहां कई लोग परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने और मौज-मस्ती करने पहुंचते हैं।
अगर आप प्रकृति के बीच में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको शिवपुरी पहुंच जाना चाहिए। यह आप दिल खोलकर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां स्थित होटल और रिसॉर्ट में न्यू ईयर पार्टी होती रहती है।
इसे भी पढ़ें: Honeymoon Destinations: विंटर में हनीमून के लिए बेस्ट है नॉर्थ ईस्ट इंडिया की ये बेहतरीन जगहें
मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर अपने आप एक इतिहास है। इस शहर की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। शहर की सुन्दरता, आकर्षित कर देने वाली स्मारकों, महलों और मंदिरों के बीच घूमना किसी जन्नत से कम नहीं।
ग्वालियर शहर जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह मौज-मस्ती के लिए फेमस शहर माना जाता है। ग्वालियर में आप धमाकेदार अंदाज में न्यू ईयर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां कई होटल और रिसॉर्ट में रात भर न्यू ईयर की पार्टी होती रहती है। यहां आप दोस्त, पार्टनर और परिवार के साथ धमाकेदार मौज-मस्ती कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta,shutterstocks
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।