Best Places To See Snowfall In February: हिमालय की हसीन वादियों में जब बर्फबारी होती है, तो देश अन्य हिस्सों से लोग घूमने के लिए पहाड़ों में पहुंच जाते हैं। लाइव बर्फबारी देखना और एन्जॉय करना कई लोगों का सपना होता है।
बर्फबारी में घूमने की बात होती है, तो कई लोगों को लगता है कि पहाड़ी जगहों पर सिर्फ जनवरी में ही बर्फबारी होती है, लेकिन देश में कुछ ऐसी भी जगहें मौजूद हैं, जहां फरवरी के अंत तक भी बर्फबारी हो जाती है।
अगर आप भी किसी कारण के चलते जनवरी में बर्फबारी नहीं देख पाए हो, तो हम देश की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां फरवरी में भी हसीन बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। कुछ जगहों की खूबसूरती देखकर खुशी से झूम उठेंगे।
केलांग में बर्फबारी (Snowfall In Keylong)
हिमाचल प्रदेश में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां जनवरी से लेकर फरवरी के बीच में भारी बर्फबारी होती रहती है। जैसे- स्पीति वैली से लेकर नारकंडा और काजा में आपको बर्फबारी मिल जाएगी, लेकिन केलांग से खूबसूरत जगह आपको कोई और नहीं मिलेगी।
समुद्र तल से करीब 10 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद केलांग एक ऐसी जगह है, जहां फरवरी के अंत तक बर्फबारी मिल जाती है। यहां पहुंचना भी बहुत आसान है। केलांग में मनाली घूमते हुए सिस्सू और सिस्सू घूमते हुए केलांग पहुंच सकते हैं। मनाली से केलांग जाते समय आप अटल टनल भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। केलांग में आप स्नो एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
औली में बर्फबारी (Snowfall In Auli)
अगर आप हिमाचल से निकलकर उत्तराखंड की हसीन वादियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको औली पहुंच जाना चाहिए। औली उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां फरवरी के अंत तक बर्फबारी मिल जाती है।
बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने औली की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। औली को उत्तराखंड का मिनी स्विट्जरलैंड भी बोला जाता है। औली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक से बेहतरीन और शानदार स्नो एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है। यहां आप नंदा देवी पीक त्रिशूल चोटी और औली झील एक्सप्लोर करना न भूलें।
गुलमर्ग में बर्फबारी (Snowfall In Gulmarg)
देश में बर्फबारी का लुत्फ उठाने की बात हो और जम्मू जम्मू कश्मीर में स्थित किसी शानदार जगह घूमने की बात न हो ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। जम्मू-कश्मीर में स्थित गुलमर्ग एक ऐसी जगह है, जहां आप फरवरी में भी बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं।
समुद्र तल से करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग से जब बर्फबारी होती है, तो स्वर्ग की तरह दिखाई देता है। यहां पहाड़ से लेकर झील और नदियां बर्फ की सफेद चादर में ढक जाती है। गुलमर्ग अपनी खूबसूरती के साथ-साथ स्नो एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां अल्पथेर झील, खिलनमर्ग और बाबा रेशी की दरगाह को एक्सप्लोर करना न भूलें।
नॉर्थ सिक्किम में बर्फबारी (Snowfall In North Sikkim)
अगर आप यह सोच रहे हैं कि बर्फबारी में सिर्फ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या जम्मू कश्मीर में ही होती है, तो आप गलत हो सकते हैं। देश के नॉर्थ ईस्ट इंडिया में भी फरवरी के महीने में खूब बर्फबारी होती है।
अगर आप फरवरी में नॉर्थ ईस्ट इंडिया में बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको नॉर्थ सिक्किम पहुंच जाना चाहिए। यहां आपको भीड़-भाड़ भी नहीं मिलेगी और आप यादगार अंदाज में छुट्टियां बिता सकते हैं। नॉर्थ सिक्किम में आप स्नो एक्टिविटी का शानदार लुत्फ भी उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Chenab Rail Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज के बारे में आप भी नहीं जानते होंगे ये रोचक तथ्य
इन जगहों पर भी पहुंचें
देश में अन्य और भी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप फरवरी में बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए नॉर्थ ईस्ट में गंगटोक से लेकर नाथुला दर्रा और अरुणाचल प्रदेश में स्थित बोमडिला भी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, लेह-लद्दाख से लेकर रोहतांग दर्रा, दारचा और जन्स्कर वैली में बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। उत्तराखंड में आप मुनस्यारी और जोशीमठ पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],view_of_lahoul_spiti/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों