Best Places To Visit With Friends 2025: अच्छा.. ! अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि घूमने का मजा ऑफिस वालों के साथ आता है या फिर पुराने दोस्तों के साथ, तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद आपका जवाब होगा-पुराने दोस्तों के साथ।
जी हां, पुराने यार-दोस्तों के साथ घूमने में जो मजा है, वो मजा किसी और के साथ नहीं। इसलिए फ्रेंड्स ट्रिप सबसे शानदार और मजेदार ट्रिप माना जाता है। दोस्तों के साथ घूमने पर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं और लगभग हर कोई खुलकर एन्जॉय करता है।
अगर आप भी फरवरी के महीने में दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको देश की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दोस्तों के साथ पहुंच सकते हैं और मस्ती धमाल भी कर सकते हैं।
गोवा (Goa With Friends)
दोस्तों के साथ देश में किसी शानदार और टॉप क्लास जगह घूमने और मस्ती-धमाल करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले गोवा का ही नाम लेते हैं। गोवा में मौज-मस्ती करने सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। गोवा बैचलर पार्टी डेस्टिनेशन हब के रूप में भी जाना जाता है।
गोवा में स्थित बटरफ्लाई बीच, वेलसाओ बीच, कैंडोलिम बीच, काकोलेम बीच या बोगमालो बीच के किनारे घूमने और पार्टी करने का सपना लगभग हर दोस्तों का हो सकता है। गोवा की हसीन नाइटलाइफ के बीच आप दोस्तों के साथ यादगार पल बिता सकते हैं। यहां आप दोस्तों के साथ रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। फरवरी में गोवा का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।
मनाली (Manali Friends Trip)
हिमाचल प्रदेश में किसी शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन को दोस्तों के साथ एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो कई लोग मनाली का ही नाम लेते हैं, क्योंकि फरवरी में यहां बर्फबारी भी मिल जाती है। मनाली अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध माना जाता है।
बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, अल्पाइन के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने मनाली की खूबसूरती में चार चांद लगाने कम का करते हैं। मनाली के पहाड़ों में आप दोस्तों के साथ धमाकेदार अंदाज में पार्टी कर सकते हैं और आपको रोकने वाला कोई नहीं होगा। मनाली में आप दोस्तों के साथ स्नो एक्टिविटी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। दोस्तों के साथ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
जैसलमेर (Jaisalmer Tour And Best Places)
अगर आप दोस्तों के साथ शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाना चाहते हैं और मस्ती धमाल भी करना चाहते हैं, तो फिर आपको जैसलमेर पहुंच जाना चाहिए। जैसलमेर सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का एक खूबसूरत डेस्टिनेशन माना जाता है।
थार रेगिस्तान में स्थित जैसलमेर अपनी खूबसूरती के साथ ऐतिहासिक वजहों से खूब प्रसिद्ध है। जैसलमेर भारत-पाकिस्तान की सीमा को निर्धारित करता है। यहां आप दोस्तों के साथ डेजर्ट सफारी यानी ऊंट और जीप सवारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। यहां रेगिस्तान के बीच में टेंट बुक करके यादगार पार्टी एन्जॉय भी कर सकते हैं।
कोडाइकनाल (Kodaikanal Trip With Friends)
दक्षिण भारत में फ्रेंड्स ट्रिप पर जाने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मुन्नार या अल्लेप्पी का ही नाम लेते हैं, लेकिन आप इस बार इन जगहों पर नहीं, बल्कि कोडाइकनाल पहुंच जाए। कोडाइकनाल तमिलनाडु का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो पार्टी और हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है।
कोडाइकनाल को तमिलनाडु में हिल स्टेशनों का राजकुमार कहा जाता है। कोडाइकनाल एक ऐसी जगह है, जो शानदार हिल रिसॉर्ट के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां हर महीने दर्जन से अधिक लोग दोस्त, परिवार और पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। यहां दोस्तों के साथ शानदार और मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Family Destinations: फरवरी में परिवार के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं देश की ये शानदार और खूबसूरत जगहें
पुणे (Pune Trip)
महाराष्ट्र के मुंबई में तो हर कोई घूमने के लिए जाता है, लेकिन अगर आप फरवरी में दोस्तों के साथ महाराष्ट्र जा रहे हैं, तो फिर आपको पुणे पहुंच जाना चाहिए। समृद्ध इतिहास और आधुनिकता के मिश्रण से भरपूर पुणे आपकी ट्रिप में चार चांद लगा सकता है।
पुणे में शहर में ऐसे कई क्लब, पब और बार मौजूद हैं, जहां रात भर पार्टी होती है। यहां आप दोस्तों के साथ रात भर पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं। पुणे में पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ पार्वती हिल, राजगढ़ फोर्ट, सिंहगढ़ फोर्ट और पश्चिमी घाट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों