Top Romantic Places To Visit In February 2025: अपने पार्टनर के साथ घूमने का सपना लगभग हर कपल्स के बीच होता है। इसलिए जब भी समय मिलता है, कई कपल्स खूबसूरत और हसीन जगहों पर घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
फरवरी साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में रात में सर्दी और दिन में हल्की-हल्की गर्मी पड़ने लगती है। इसलिए फरवरी में देश की कई जगहों का मौसम एकदम सुहावना और रोमांटिक हो जाता है।
फरवरी साल का एक ऐसा महीना भी होता है, जिसे रोमांटिक महीना माना जाता है, क्योंकि वैलेंटाइन वीक फरवरी में ही पड़ता है। इसलिए इस महीने में कपल्स रोमांटिक जगहों पर घूमने का खूब शौक रखते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ हसीन और टॉप क्लास रोमांटिक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के लिए पहुंच सकते हैं।
जैसलमेर (Jaisalmer)
देश के पश्चिमी भाग में स्थित राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जिसे हिन्दुस्तान के टॉप क्लास पर्यटन केंद्र में से एक माना जाता है। इस राज्य में स्थित जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने और घूमने के लिए पहुंचते हैं।
राजस्थान के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह जैसलमेर भी एक खूबसूरत और रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है। फरवरी में यहां का मौसम एकदम रोमांटिक हो जाता है, जिसके चलते देश के हर कोने से कपल्स यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए पहुंचते हैं। यहां रेगिस्तान के बीच में स्थित टेंट हाउस में यादगार शाम गुजार सकते हैं। पार्टनर के साथ ऊंट की सवारी से लेकर जीप सवारी का शानदार लुत्फ भी उठाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:Himachal Hidden Places: हिमाचल प्रदेश के इन अद्भुत गांव में घूम लिया, तो आपने जन्नत का दीदार कर लिया
साउथ गोवा (South Goa)
फरवरी में पार्टनर के साथ किसी शानदार और रोमांटिक जगह घूमने की बात हो और गोवा का नाम लिया जाए ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। गोवा एक विश्व प्रसिद्ध डेस्टिनेशन माना जाता है, जहां पार्टी करने के से लेकर मौज-मस्ती करने के लिए पर्यटक पहुंचते रहते हैं।
अगर आप पार्टनर के साथ फरवरी में गोवा घूमने जा रहे हैं, तो फिर आपको नॉर्थ नहीं बल्कि साउथ गोवा पहुंच जाना चाहिए। साउथ गोवा में आप पार्टनर के साथ समुद्र तट के किनारे हसीन और खूबसूरत पल बिता सकते हैं। यहां आप पालोलेम बीच या कोलवा बीच के किनारे क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। साउथ गोवा में स्थित रेसॉर्ट और विला बुक करके हसीन शाम बिता सकते हैं।
रोहडू (Rohru)
कपल्स फरवरी में घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश की शानदार और रोमांटिक जगहों की भी तलाश करते हैं। शिमला, कुल्लू मनाली, डलहौजी या धर्मशाला में हर दिन दर्जन से अधिक कपल्स मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अगर आप भीड़ से दूर कसी शांत जगह जाना चाहते हैं, तो रोहडू पहुंच सकते हैं।
समुद्र तल से करीब 5 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहडू किसी हसीन जगह से कम नहीं है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण आपके प्यार में चार चांद लगा सकते हैं। रोहडू में स्थित होटल और रिसॉर्ट में आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर भी जा सकते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
डीडीहाट (Didihat)
अगर आप फरवरी में उत्तराखंड की किसी हसीन और शानदार जगह पार्टनर के साथ घूमने से लेकर डेट पर जाना चाहते हैं, तो फिर आपको डीडीहाट पहुंच जाना चाहिए। पिथौरागढ़ जिले में स्थित डीडीहाट एक खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन माना जाता है।
बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरनों के बीच में पार्टनर के साथ यादगार पल बिता सकते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ हिमालय की अद्भुत खूबसूरती को कैद कर सकते हैं। डीडीहाट में ट्रैकिंग और हाईकिंग का लुत्फ उठाना भी न भूलें।
इसे भी पढ़ें:Tamil Nadu Travel: तमिलनाडु की इस शानदार जगह घूम लीजिए, राज्य का आधा दीदार एक ही जगह हो जाएगा
कुर्ग (Coorg)
दक्षिण भारत में ऐसी कई शानदार और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जहां पार्टनर के साथ घूमना किसी यादगार लम्हे से कम नहीं माना जाता है। कुर्ग भी एक ऐसी जगह है, जिसे दक्षिण भारत में टॉप क्लास रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है।
कुर्ग एक ऐसी जगह है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी कपल्स भी फरवरी में घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ चाय और कॉफी बागानों में यादगार पल बिता सकते हैं। यहां स्थित रिसॉर्ट और विला में रूम बुक करके यादगार और हसीन शाम बिता सकते हैं। कुर्ग में दक्षिण भारतीय स्थानीय भोजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इन जगहों पर भी पहुंचें
भारत में अन्य और भी कई शानदार और रोमांटिक जगहें मौजूद हैं, जहां आप पार्टनर के साथ फरवरी में घूमने और मौज-मस्ती के लिए जा सकते हैं। इसके लिए आप महाराष्ट्र में अलीबाग और लोनावाला, मध्य प्रदेश में शिवपुरी और भोपाल, जम्मू कश्मीर में सोनमर्ग और गुलमर्ग भी जा सकते हैं। इसके अलावा, नॉर्थ ईस्ट इंडिया में नॉर्थ सिक्किम, शिलांग और गंगटोक को भी डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,neha____jhala,mrs.kulyapina/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों